/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने निकाली तिरंगा यात्रा Gonda
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने निकाली तिरंगा यात्रा

मनकापुर (गोंडा)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा मंगलवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताबदी वर्ष 2024 एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ.एस.के.वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.आर.जी.शुक्ला प्रधानाचार्य गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा में कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर के डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डा. डी.के.श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन,डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डा. हनुमान प्रसाद पांडेय मृदा वैज्ञानिक, डा. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक तथा डॉ. दिनेश कुमार पांडेय, गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय की श्रीमती संगीता दुबे सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर से फिरोजपुर व महेवानानकार ग्राम होते हुए गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय में समापन किया गया।

तिरंगा यात्रा में प्रगतिशील कृषकों एवं गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय की आरती मिश्रा, साधना सिंह, सोनू सिंह, मुन्नू सिंह आदि स्टाफ एवं सुमन आदि छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गोण्डा पुलिस द्वारा "हर घर तिरंगा" अभियान का किया गया शुभारंभ

गोण्डा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वर्ष 2022 में "हर घर तिरंगा" अभियान की शुरूआत की गयी थी । इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत पुलिस लाइन में झण्डा फहराकर लाइन में स्थित आवासीय परिसर में झण्डा वितरण किया गया ।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने-अपने थानों/चौकियों में 13 से 15 अगस्त तक झण्डा फहराएंगे साथ ही तिरंगा लाइट लगायी जायेगी । पुलिस लाइन , थानों तथा कार्यालयों में झण्डा गीत, राष्ट्रगीत व देशभक्ति गीत बजाया जायेगा तथा आम जनमानस को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित करेंगे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिन-जिन स्थलों/मार्गो पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हो, ऐसे समस्त स्थलों/मार्गो को चिन्हित कर आयोजकों से समयान्तर्गत समन्वय स्थापित कर तद्नुसार सुरक्षा/यातायात एवं शान्ति/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असहज की स्थिति न उत्पन्न होने पाए ।

उनके द्वारा बताया गया कि "हर घर तिरंगा" 2024 अभियान एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य हर घर में राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने को प्रोत्साहित करके भारतीयों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना है। यह अभियान व्यापक आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में शुरू हुआ, जिसे भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। हर घर तिरंगा अभियान 2024 का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के साथ रिश्ते को औपचारिक से व्यक्तिगत बनाना है, जिससे नागरिक अपने राष्ट्र के प्रतीक से गहराई से जुड़ सकें । हर घर तिरंगा अभियान भारत की विविधता में एकता के प्रतिनिधित्व के रूप में तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालता है।

तिरंगा यात्रा पं दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया गया समापन

नवाबगंज (गोंडा) ।पूर्व मंत्री एवं वर्तमान मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री की अगुआई में तिरंगा यात्रा निकली, जो कि क्षेत्र के कटी तिराहे से कटराशिवदयालगंज तक पहुची। तिरंगा यात्रा पं दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया गया समापन ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कटी तिराहे से होकर कटराशिवदयालगंज तिराहे पर तिरंगा यात्रा निकली, जिसकी अगुआई पूर्व मंत्री व वर्तमान भाजपा विधायक रमापति शास्त्री ने किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए ।तिरंगा यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री ने पं दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को लोगों से साझा कर वीर शहीदों के त्याग और बलिदान पर लोगों को अपने जीवन मे उतारने को कहा इस मौके जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे पिंकू सिंह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित अखिलेश त्रिपाठी राजेश गुप्ता चंदन श्रीवास्तव रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय विनीत सिंह वीरेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

बाउंड्री वॉल टूटी होने के कारण रात में शराबी विद्यालय में जमाते हैं डेरा

मनकापुर( गोंडा)।कंपोजिट विद्यालय बंजरिया मनकापुर का बाउंड्री वॉल बहुत पुराना और नीचा है, पूर्व तरफ पूरा बाउंड्री वॉल बरसों पहले गिर चुका है, जो आज तक नहीं बन सका है, इस विद्यालय के पश्चिम दक्षिण एवं पूर्व की तरफ सड़क एवं खेत, झाड़, गड्ढे तथा उत्तर तरफ सड़क है। गांव एवं कस्बे से दूर यह विद्यालय बना है। बाउंड्री वॉल गिरने व नीचा होने के करण आवारा पशु विद्यालय में घुसकर अपने मलमूत्र से विद्यालय को गंदा करते रहते हैं, वहीं बरसात के दिनों में सांप, बिच्छू भी आसानी से बच्चों की कक्षाओं में पहुंच जाते हैं, बाउंड्री वॉल टूटी होने के कारण रात में शराबी भी अपना डेरा विद्यालय में जमाते हैं।

विगत दो दशक से भारत सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मनकापुर के विद्यालय परिसर में पश्चिम तरफ स्थित तालाब नुमा गड्ढे में बरसात के दिनों में पानी भर जाने पर गड्ढा तालाब का रूप धारण कर लेता है, जो इस विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए कभी भी जान का घातक हो सकता है। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि आजकल अक्सर इस गड्ढे से विषैले सर्प निकलकर क्लास रूम व छात्रावास में पहुंच जाते हैं, गनीमत यह है कि कोई बच्ची इन विषैले सांपों का शिकार नहीं हुई है।

इस विद्यालय में क्षेत्र की अति गरीब छात्राएं पढ़ाई करती हैं। विद्यालय के एक चौथाई भाग में गड्ढा होने के कारण बच्चियां ठीक से खेलकूद नहीं पाती हैं, विद्यालय से सटे पूर्व एवं दक्षिण दिशा में खेती उत्तर में झाड़, मंदिर, पोखरा आदि हैं. विद्यालय के चारों तरफ बने बाउंड्री वॉल में कहीं-कहीं दरारे हैं उससे भी होकर विषैले सर्प विद्यालय के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। विद्यालय की छात्राओं ने उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि विद्यालय के सुंदरीकरण के लिए विद्यालय के अंदर स्थित गड्ढे को समतल कराकर विद्यालय परिसर में कट स्टोन या खड़ंजा लगाया जाने की मांग छात्राओं ने किया है। जिससे निर्भय होकर पढ़ाई किया जा सके।

किसानों ने छ सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के किसानो की समस्याओं को लेकर अन्नदाता किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सत्यनरायन दुबे ने जिला पंचायत प्रांगण मे शासन को संबोधित संबोधित छ सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नगवा से होकर रेहली मीरपुर उमारिया गांव सहित अन्य गांव के किसानो की समस्याओं को लेकर अन्नदाता किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सत्यनरायन दुबे ने जिला पंचायत प्रांगण मे छ सूत्रीय ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा को सौपा ।।

जिलाध्यक्ष सत्यनरायन दुबे ने अपने दिये गये ज्ञापन मे बताया है कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग मे किसानो के पडने वाले जमीन का उचित मुआवजा नही दिया जा रहा है, इसलिये किसानो को न्याय के साथ उचित मुआवजा देने के लिए वह शासन के नाम संबोधित ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट को सौपा है। किसानो के हितो के लिए वह और उनका संगठन हमेशा तत्पर है, किसानो को मिलने वाला मुआवजा उचित नही है, विभिन्न गांवो मे विभिन्न प्रकार से मुआवजा है, जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है वही भू-माफियाओं पर लगाम लगाने तथा लोलपुर इस्माइलपुर गांव मे किसानो की धारा 80 की जमीनों दलित की जमीन को लेखपाल रजिस्ट्रार सहित राजस्व अधिकारियों द्वारा खरीदा बेचा जा रहा है और भू-माफियाओं द्वारा लगातार चोरासी कोसी परिक्रमा मार्ग की जमीन के साथ साथ अयोध्या से सटी जमीनों का गुमराह कर किसानो से लिया जा रहा है।

इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है, वही चोरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर तमाम किसानो की सभी जमीन सडक मे जा रही है वह किसान भूमिहीन भी हो रहे है ।इस मौके पर सैकड़ों किसानों के साथ वह जिला पंचायत प्रांगण मे मौजूद रहे । इस मौके पर अधिवक्ता गौरव सिंह, रामकुमार, भदयी, अरविंद रामचंद्र, गीता, नगेसर दयाराम शिवराम, रामसरन, रामसवारे सूर्यलाल, बेकारु, अयोध्या, पवन सिंह, नन्हे सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

पूर्व विधायक के नेतृत्व में सपाइयों ने नेता विपक्ष का किया स्वागत


गोण्डा। समाजवादी पार्टी से कटरा क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को नेता विपक्ष का भव्य स्वागत किया। बेलसर के पूर्व जिला  माता प्रसाद पांडेय का पंचायत सदस्य व तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मनोज चौबे ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ नेता विपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का शाल ओढ़ा कर स्वागत किया।


पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने अपने आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में श्री पाण्डेय का स्वागत करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय नेता विपक्ष के नेतृत्व में सदन में जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी। मनोज चौबे ने कहा कि सपा कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व से प्रेरणा लेकर जनता की समस्याओं पर  संघर्ष करने से कभी पीछे नही हटेंगे। स्वागत कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ता
रामकुमार शुक्ला, राघवराम पाण्डेय, त्रिजुगी नरायन दुबे, राजेंद्र दुबे, अरविन्द शुक्ला, प्रागदत्त मिश्रा, परमात्मादीन साहू, नंदकुमार प्रजापति, विश्वनाथ सिंह, वकार खां आदि उपस्थित रहे l
तालाब में उतराता मिली महिला की क्षत विक्षत लाश

नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के रामापुर गांव के तालाब में एक महिला का शव उतराता मिला है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है और शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
     
क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत रामापुर गांव के भैंसा मजरे के तालाब के पास पशुओं को लेकर गये चरवाहों ने रविवार की दोपहर में लगभग 01 बजे करीब 42 वर्षीय अज्ञात महिला का शव उतराता हुआ देखा। जिसकी सूचना चरवाहों ने गांव के लोगों को दी। गांव के चौकीदार आशाराम की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया।

शव में सड़न शुरू होने से दुर्गंध आने लगी थी और स्थानीय लोगों से शिनाख्त के लिए कहा लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
अपराध निरीक्षक राधेश्याम यादव ने बताया कि शव करीब 05 दिन पुराना है। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आजादी की लड़ाई में गुरुप्रसाद ने सर्वस्व किया बलिदान, आजादी के 77 वर्ष बाद भी स्थापित नही हुई सेनानी की प्रतिमा

गोण्डा। प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में राजपाट सब छिनने के बाद भी  आजीवन अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने वाले गोण्डा - नरेश महाराजा देबी  बक्श सिंह की परम्परा एवं अवध की  उर्वर शौर्य - भूमि  में जन्में गुरु प्रसाद गुप्ता जैसे अनेक सेनानियों ने महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस के आह्वान पर अपना धन सम्पत्ति एवं   वैभव सहित सर्वस्व त्याग कर ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ संघर्ष करते हुए भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया। स्वतन्त्रता सेनानियों  की कड़ी में गुरु प्रसाद गुप्ता एक  ऐसे ही प्रमुख सेनानी हुए जिन्होंने परिवार की करोड़ों की सम्पत्ति से बेदखल होने के बावजूद स्वतन्त्रता आन्दोलन से मुंह नहीं मोड़ा।
  
सेनानी गुरुप्रसाद गुप्ता का जन्म 19 अगस्त सन् 1919 को कृष्ण जन्माष्टमी   के पावन दिवस में नगर के मुहल्ला गोलागंज में एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार में हुआ। पिता रामेश्वर प्रसाद लोहिया धर्मशाला के संस्थापक व नगरसेठ के नाम से विख्यात थे। वैभवशाली परिवार में जन्में गुरु प्रसाद बचपन से ही शिक्षा के साथ देश प्रेम व राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कविता की रचना करने लगे। गांधी और सुभाष से प्रभावित होकर उन्होंने नगर के अग्रणी कांग्रेस नेता बाबू ईश्वर शरण, बाबू लाल विहारी टण्डन, खजुरी के बाबू द्वारिका सिंह, मसकनवा को केन्द्र बनाकर कांग्रेस आन्दोलन चला रहे नेपाल राष्ट्र के पहाड़ी बाबा, बभनान स्थित सिसई रानीपुर के मिश्र परिवार में रह कर  गोण्डा व अयोध्या में आन्दोलन को धार देने वाले सन्याशी व्रह्मचारी बाबा के नेतृत्व में चलने वाले  कांग्रेस के प्रदर्शनों व आन्दोलनों में किशोरावस्था से सक्रिय रूप से भाग लेना शुरू कर दिया।

ब्रिटिश हुकूमत के रिकार्ड में दर्ज खतरनाक नेता के अभियोग में उन्हें 11 दिसम्बर 1940 को गिरफ्तार किया गया। अदालत से उन्हें नौ मास और पचास रुपये की सजा हुई। जुर्माना न देने पर उन्हें चार मास अतिरिक्त कारावास झेलना पड़। कारावास के दौरान ही ब्रिटिश सत्ता के कोप से बचने के लिए पिता ने उन्हें अपनी चल अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया।  अंग्रेजों की सरपरस्ती में व्यापार कर रहे सम्बन्धियों ने भी उनसे नाते-रिश्ते तोड़ लिए।

  जेल से छूटने के बाद उन्हें सक्रिय राजनीतिक जीवन एवं पारिवारिक जीवन के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिए लिए घोर संघर्ष करना पड़ा। सत्ता के दुश्मन और परिजनों से उपेक्षित युवक गुरुप्रसाद को जीविका के लिए घर से पलायन कर वाराणसी में पत्रकारिता के साथ अखबार बेंचना पड़ा। कुछ वर्षों तक उन्होेंने साइकिल की घंटी बनाने वाली एक फैक्ट्री में नौकरी भी किया। आजादी की रजत जयंती पर 1972 में स्वतन्त्रता सेनानियों के लिए प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने पेन्शन देने की घोषणा की लेकिन घोर आर्थिक संकट और विपन्नावस्था में जीने के  बावजूद उन्होंने पेन्शन फार्म भरने से मना कर दिया। पत्रकारिता में सक्रिय अपने पुत्र अजय गुप्ता के अनुरोध पर पेन्शन फार्म को यह कहकर फाड़ दिया  कि  आजादी के आन्दोलन में हमने इस भाव से  संघर्ष नहीं किया था कि देश आजाद होने पर उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा।

2 जुलाई 1982 को अंग्रेजों से आजीवन लोहा लेने वाले इस महान योद्धा का निधन हो गया। आजादी के आन्दोलन में पैतृक धन सम्पत्ति से लेकर सुख चैन वाले सेनानी गुरुप्रसाद के तीन पुत्रों में किसी  के पास अपना मकान तक नहीं है। दो बेटे वाराणसी एवं एक बेटा गोण्डा में किराये के मकान में रहते हैं। ऐसे समर्पित सेनानी की याद में नगर के किसी चौराहे पर प्रतिमा स्थापित करने की मांग वर्षों से लाल फीताशाही के कारण साकार नही हो सकी ।
*मोबाइल छीनने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

गोंडा- थाना क्षेत्र के दो लोगों को मोबाइल से बात करते समय झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस अपराध निरीक्षक राधेश्याम यादव ने दी जानकारी ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उमारिया रीवां गांव निवासी अमरजीत ने बताया कि वह शुक्रवार की रात्रि में नारायनपुर गांव में मस्जिद के पास खड़ा होकर मोबाइल से बात कर रहा था कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भाग गए। पीड़ित अमरजीत ने बताया कि मोबाइल छीनने वाला एक युवक कोल्हमपुर इमाम गांव निवासी सुरेश यादव तथा दूसरा चकशिवरहा गांव के गड़रियन पुरवा निवासी अजय गुप्ता को वह पहचान लिया था।

इस घटना के बाबत प्रभारी अपराध निरीक्षक राधेश्याम यादव ने बताया कि मोबाइल छीनने के मामले में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

*पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई, जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश*

गोण्डा- थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना धानेपुर में जनसुनवाई की गई। उन्होंने जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना धानेपुर में सुनवाई के दौरान 04 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें से 01 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारित किया गया, शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण के लिए मौके पर भेजा गया।

इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।