दुमका : हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद वृंदा करात ने भी मामले की जेपीसी से जाँच की मांग की
बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को बताया दुखद
दुमका : हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर मचे बवाल के बीच सीपीएम की पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद वृंदा करात ने पूरे मामले की जेपीसी से जाँच की मांग की है। वृंदा करात ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने जिन तथ्यों को सामने रखा है, ये एक बहुत ही जबरदस्त घोटाला है और उसका पर्दापाश हुआ है।
कहा कि जांच के घेरे में सभी चेयरपर्सन का नाम जब आ गया है और सभी संदेह के घेरे में है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सभी चेयरपर्सन से तुरंत इस्तीफा लिया जाए।
अगर वे स्वयं इस्तीफा नही देते तो सरकार की जिम्मेदारी है इस्तीफा दिलवाने की लेकिन सरकार तो उनलोगों को बचाने में जुटी हुई है क्योंकि इसमें सरकार का पूरा हाथ है। दुमका परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसलिए हम सभी विपक्षी दलों ने तुरंत जेपीसी का गठन कर पूरे मामले कि निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कहा कि अब जो नये तथ्य आये है उसपर सुप्रीमो कोर्ट कोई टिप्पणी करता है या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है।
वही कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में वृंदा करात ने कहा कि यह बर्बर घटना है जिसकी कल्पना नही की जा सकती है।
यह घटना पूरे बंगाल की जनता और वहाँ की महिलाओं और छात्रों के लिए बड़ा मुद्दा है। अभी तक वहाँ तमाम ऐसी जो घटनाए घटी है, उसपर मेरा साफ कहना है कि बहुत सारी घटनाओं में टीएमसी के लोग शामिल रहे है और जहाँ शामिल है वहाँ के टीएमसी के नेता उनके बचाव के लिए शामिल होते है। कहा कि अब बंगाल की सीएम न्याय दिलाने की बात करती है लेकिन वहाँ की सीएम पर विश्वास करना मुश्किल है क्योंकि वहाँ की महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में न्याय दिलाने के विषय पर सीएम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।
कहा कि वहाँ जो आंदोलनकारी मांग कर रहे है वही सही है और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
















Aug 12 2024, 22:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k