आजमगढ़ : नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे आरोपी को महिलाओं ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की महिला ने कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया है। आरोपी को महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पीड़िता की माँ ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है ।
![]()
पीड़िता की मां ने फूलपुर कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया है। प्रार्थपत्र में लिखा गया है कि वह अनुसूचित जाति की अत्यंत गरीब है। मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। मेरी बेटी सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे दाता की कुटिया के पास लकड़ी बीनने गयी थी। वहीं पर प्रदीप नाम का युवक घात लगाकर बैठा था। मेरी बेटी जैसे ही वहां पर पहुँची थी। वह उस पर टूट पड़ा।
जमीन पर गिराकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। शोर सुनकर गांव की महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। अंबारी पुलिस चौकी की पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया। पीड़ित विधवा महिला ने प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
![]()

















सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । करबला में शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत के सम्मान में रविवार को माहुल कस्बा में अन्जुमन सज्जदिया के तत्वाधान में जुलूसे हरम निकाला गया। इसमे तीन अमारिया, जुल्जेना, आबिदे बीमार का ताबूत उठाया गया। इस दौरान अजादारों ने खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन रौजा पर देर शाम को किया गया ।
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा बृद्धा आश्रम पर प्रबंधक श्याम पांडेय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।कार्यक्रम में सभी वृद्ध जन अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति के गीत गाते हुए भारत माता कि जय के नारों के साथ बृद्धा आश्रम से निकल कर फरिहा निजामाबाद रोड पर चल रहे थे ।




Aug 12 2024, 20:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k