/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बंग्लादेश की घटना के विरोध में 11 अगस्त को निकलेगा जनाक्रोश मार्च Bhadohi
बंग्लादेश की घटना के विरोध में 11 अगस्त को निकलेगा जनाक्रोश मार्च

सम्भल। आज सनातन सेवक संघ के तत्वाधान में घंटा घर स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में बांग्लादेश में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार व महिलाओं के साथ दुराचार के विरोध में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

 उक्त बैठक की अध्यक्षता संदीप अक्षत ने की व संचालन करते हुए हिंदू नेता कौशल किशोर वन्देमातरम ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हृदयविदरक, अमानवीय घटनाओं की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है और उसमें भी भारत के स्वघोषित बुद्धिवर्ग के मुंह से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अभी तक एक शब्द नहीं निकला है । राजकुमार ठाकरे ने कहा कि जिस पर हिंदुओं के घर, प्रतिष्ठान और मंदिरों पर आगजनी की जा रही फिर भी वैश्विक मंच एक आवाज भी नहीं उठी और साथ ही हम सभी केंद्र सरकार से मांग करते है वहां पीड़ित हिंदुओं को भारत लाकर बसाने का उचित प्रबंध किया जाए ।

बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गय कि इस जघन्य अपराध के विरोध स्वरूप आगामी 11 अगस्त दिन रविवार को प्रात: 10:30 बजे गांधी पार्क में एकत्रित होकर जन आक्रोश मार्च नगर निकलने का निर्णय लिया गया ।

*भदोही में नाग पंचमी पर शिवालयों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, किया दर्शन पूजन चढ़ाया दूध व लावा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है। शुक्रवार को नागपंचमी है। नागपंचमी शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू होकर शनिवार सुबह छह बजे तक रहेगी। विशेष पूजा के लिए दोपहर में 47 मिनट का मुहूर्त शुभ है।बताया जाता कि भविष्य पुराण के ब्रह्मा पर्व में नाग पंचमी की कथा वर्णित है। इसके अनुसार सुमंतु मुनि ने राजा शतानीक को नागपंचमी की कथा के बारे में बताया था। श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को जो व्यक्ति सर्पों को गाय के दूध से स्नान कराता है, उसके कुल को सभी नाग अभयदान देते हैं। उसके परिवारजनों को सर्प का भय नहीं रहता है।स्कंद पुराण में भी नाग पंचमी के व्रत की कथा वर्णित है।

इसमें ब्रह्मा ने बताया कि चतुर्थी तिथि को एक बार भोजन करें और पंचमी को नक्त भोजन करें। स्वर्ण, चांदी, काष्ठ अथवा मिट्टी का पांच फनों वाला सुंदर नाग बनाकर पंचमी के दिन उस नाग की भक्तिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। सनातन धर्म में नाग पंचमी के जरिये नागों के रक्षण का व्रत लिया जाता है। इससे पर्यावरण संतुलित रहता है।सावन मास में जहां शिवालयों में प्रतिदिन भगवान शंकर की पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं । आज नाग पंचमी पर्व होने के कारण सुबह से लोग शिवालयों में पहुंचकर भगवान शंकर का दर्शन पूजन किया और दूध लावा चढ़ाकर मन्नतें मांगी इस दौरान शिवालय में सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस जवान तैनात रहे।

बता दें की भगवान शंकर के लिए सावन मास अपने आप में प्रिय है। श्रद्धालु श्रावण मास में प्रतिदिन शिवालयों पर जाकर दर्शन पूजन करते हैं । सोमवार को शिवालयों पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ बढ़ जाती है। आज नाग पंचमी पर्व होने के कारण भोर में ही लोग स्नान ध्यान करके शिवालयों की ओर कुच कर दिए । मंदिर पहुंचकर भगवान शंकर का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं में दूध लावा चढ़ाकर मन्नते मांगी । जिले के सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ, तिलेश्वर नाथ, बड़े शिव, बाबा पांडवानाथ एवं सेमराधनाथ धाम में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। भीड़ को देखते हुए मंदिर व्यवस्थापक एक-एक कर दर्शन पूजन कराया। सुरक्षा व्यवस्था में थाना पुलिस तैनात रही।

भदोही में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत जिला अस्पताल में संपन्न हुआ रक्तदान शिविर

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ अपर जिला अधिकारी वीरेंद्र मौर्य ने किया । इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में तैयारी शुरू में हो गई है। ऐसे में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार मौर्य ने किया। रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं ने पहुंच कर रक्तदान किया । 

शिविर में मौजूद एडीएम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शहीदों के याद में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक महादान के रूप में माना जाता है। ऐसे में युवाओं ने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में शामिल हो रहे हैं ।

 इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद, एडिशनल सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक मौजूद रहे।

भदोही में तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा एवं संगठन प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त से तिरंगा यात्रा से कार्यक्रम शुरू होगा। जो 15 अगस्त तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएगी ।

जिसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ता व पदाधिकारी को दी गई है।भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने आज भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक भाजपा युवा मोर्चा द्वारा तीनों विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 व 14 अगस्त को जिले के शहीद स्मारक पर भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई करेंगे। 13 व 14 अगस्त को जिले के महापुरुषों एवं शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा।

13 अगस्त से 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक दुकानों व्यावसायिक केंद्र कार्यालय पर जाकर घर-घर तिरंगा लगने का काम करेंगे और लोगों को घर-घर तिरंगा लगने के लिए प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभिसिका दिवस का भी आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही मौन जुलूस प्रदर्शनी गोस्टी का भी आयोजन कर देश के शहीदों के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश के शहीदों को हमेशा प्रथम स्थान दिया है।

उसी क्रम में 15 अगस्त को भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता व पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

नौ को सिद्धयोग में मनेगी नांग पंचमी ,शिवालयों में होगी भीड़, नाग देवता की भी होगी पूजा

नितेश श्रीवास्तव, भदोही। शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सावन मास का विशेष पर्व नागपंचमी नौ अगस्त को सिद्धयोग में मनाई जाएगी। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालय पहुंचकर दुग्धाभिषेक करेंगे। इसके अलावा मां पार्वती- शिवजी के साथ नाग देवता की पूजा करते हैं। आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि इस साल नाग पंचमी का पर्व शुक्रवार यानी 9 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि बृहस्पतिवार आठ अगस्त को अर्धरात्रि 12.37 बजे पर लगेगी, जो शुक्रवार को अर्धरात्रि के पश्चात 3.15 बजे तक रहेगी।

हस्त नक्षत्र बृहस्पतिवार को 8 अगस्त की अर्धरात्रि 11.34 बजे से शुक्रवार 9 अगस्त को अर्धरात्रि के पश्चात 2.45 मिनट तक रहेगा। सिद्ध योग 8 अगस्त को दिन में 12.39 बजे से शुक्रवार 9 अगस्त को दिन में 1.45 बजे तक रहेगा। इस योग में नाग देवता की पूजा अर्चना की जाएगी, जो विशेष फलदाई मानी जाती है। बताया कि नाग पंचमी पर नाग चित्रों को घर के दरवाजे पर चस्पा करके नाग देवता को दूध,लावा पान अर्पित कर पूजा अर्चना करने की परंपरा चली जा रही है। नाग चित्रों की बिक्री भी शुरू हो गई है। धार्मिक परंपरा है घर के मुख्य द्वार पर लाल चंदन काले रंग अथवा गोबर के नाग देवता बनाकर विधान पूर्वक दूध का आचमन करके धूप दीप से पूजन अर्चन करते हैं।

संविधान मान स्तंभ स्थापना समारोह में पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा नौजवानों के लिए अभिशाप बन भाजपा की सरकार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित चित्रांगना लान में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मान स्तंभ समारोह आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इसके पूर्व सपा विधायक जाहिद बेग, पूर्व सांसद रमेश बिंद समेत अन्य नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित संविधान मान स्तंभ स्थापना समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि वर्तमान भाजपा के सरकार में प्रदेश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि नौजवान दिन पर दिन बेरोजगार होते जा रहे हैं।

भाजपा सरकार नौजवानों के लिए अभिशाप बन चुकी है। पाल ने कहा कि 10 वर्ष के भाजपा सरकार में जो भी नियुक्ति निकाला पूरा नहीं हुआ हर परीक्षा में पेपर लीक हुआ। जिससे नौजवानों का भविष्य पूरी तरह खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी खजाने को उद्योगपतियों के हाथों में बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दलित पिछड़ा वर्ग के साथ भी संविधान में छेड़छाड़ कर उन्हें समाप्त करने की प्रयास में जुटी है , जिसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी होने नहीं देंगे । इस अवसर पर पूर्व विधायक मधुबाला पासी, प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, अंजनी सरोज सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

भदोही के 123 विद्यालयों को मिलेगा डेस्क-बेंच:कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने की पहल

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को डेस्क बेंच मुहैया करा रही है। जिसके क्रम में जिले के 123 जूनियर हाई स्कूलों में 6 हजार डेस्क बेंच लगाए जाएंगे। जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है।

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में काफी खुशी है कि अब वह भी कान्वेंट स्कूल की तरह डेस्क बेंच पर पढ़ाई करेंगे।उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बेसिक शिक्षा विभाग को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। जिसके तहत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर डेस्क बेंच लगाया जा रहा है ।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 6 कंपनियों द्वारा यह टेंडर लिया गया है और उनके द्वारा जो डेस्क बेंच तैयार किया गया है उसकी क्वालिटी काफी अच्छा है। जिसका निरीक्षण उद्यान विभाग के अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा डायट प्राचार्य द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि जिले के 123 विद्यालयों में 6000 डेस्क बेंच लगाया जा रहा है । जूनियर हाई स्कूल में इस डेक्स बेंच के लगने के बाद बच्चों में काफी खुशी होगी और पठन-पाठन का माहौल भी बनेगा।

उन्होंने कहा कि कान्वेंट स्कूल की तरह बेसिक शिक्षा विभाग को बनाया जा रहा है । जिससे भविष्य में परिषदीय विद्यालय के बच्चे कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को कड़ी टक्कर देंगे और यही बच्चे देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

सावन के तीसरे मंगलवार पर चकवा महावीर पर श्रद्धालुओं ने की दर्शन पूजन

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के ज्ञानपुर चकवा गांव स्थित प्राचीन काल ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर आज काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन की। सावन का तीसरा मंगलवार होने के कारण श्रद्धालु सुबह से मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किया।

वहीं शाम को भी श्रद्धालुओं ने संकट मोचन का दर्शन पूजन किया। सावन के अंतिम मंगलवार को विशाल मेला का आयोजन किया जाएगा । यह परंपरा प्राचीन काल से चला आ रहा है।

बता दें की ज्ञानपुर नगर क्षेत्र के चकवा गांव स्थित चकवा महावीर मंदिर अपने आप में ऐतिहासिक है। यहां हर मंगलवार को जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते है।

श्रवण मास चकवा महावीर मंदिर में विराजमान संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन करने लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। सावन माह के अंतिम मंगलवार को विशाल मेला का आयोजन किया जाता है । जिसमें जनपद सहित अगल-बगल के जनपद के लोग शामिल होते हैं । आज सावन का तीसरा मंगलवार होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक दर्शन पूजन करने में लगे रहे। भीड़ को देखते हुए मंदिर व्यवस्थापक द्वारा एक-एक कर दर्शन करने में सुबह से शाम तक लग रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थाना पुलिस भी लगी रही।

गंभीर मरीज होंगे रेफर,अब जिला अस्पताल में बनेगा आईसीसू वार्ड

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला अस्पताल में जल्द ही मरीजों की आईसीयू की सुविधा भी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू वार्ड में तैनाती के लिए शासन से दो बेहोशी के चिकित्सकों की डिमांड की है। इमरजेंसी कक्ष के ऊपर संचालन को प्रभावित पांच बेड का आईसीयू वार्ड चलाने की तैयारी है।

जिले के 20 लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने वाले महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में धीरे-धीरे स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ की जा है। अस्पताल में ब्लड कंपार्टमेंट यूनिट के संचालन की तैयारी लगभग पूरी हो अब यहां एलाइजा टेस्ट भी हो सकेगा। इससे डेंगू मरीजों की पहचान हो सकेगी। यहां हर दिन करीब 800 से 900 मरीजों की ओपीडी हो रही है। जिलेभर से गंभीर जिला अस्पताल में रेफर किए जाते हैं। क‌ई बार पर्याप्त सुविधाएं न होने और मरीज की अति स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया जाता है। करीब पांच महीने यहां तैनात बेहोशी के चिकित्सक डॉ बीडी वर्मा सेवानिवृत्त होने के बाद जिला अस्पताल में फिलहाल एक भी बेहोश के चिकित्सक नहीं है।

ऐसे में किसी प्रसून के आपरेशन की नौबत आती है तो निजी अस्पताल में बेहोशी के चिकित्सक को बुलाकर आपरेशन किया जाता है। अस्पताल प्रशासन उन्हें भुगतान भी करता है। दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल में पांच बेड के आईसीयू वार्ड के संचालन की तैयारी है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल ने दो बेहोश के चिकित्सकों की डिमांड की है। जिससे एक चिकित्सक प्रसूताओं को देख सके तो वहीं दूसरे की तैनाती आईसीयू वार्ड में की जा सके

पांच बेड का आईसीयू वार्ड शुरू करवाने के लिए शासन से दो बेहोशी के डाॅक्टरों की मांग की गई है। इमरजेंसी भवन के तल मंजिला पर वार्ड शुरू करने तैयारी चल रही है।

डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय

निरीक्षण करने CMO ऑफिस पहुंचे डीएम,अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश, CMO को डांटा

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। डीएम ने सुबह मुख्यालय पहुंचकर निरीक्षक किया। जहां क‌ई अधिकारियों और कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

इस पर नाराज डीएम ने तुरंत अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिए। निरीक्षक के दौरान, जिलाधिकारी ने कार्यालय में लापरवाही बरतने पर सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक को फटकार लगाई भविष्य में कार्यशैली सुधारने के आदेश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शासन के निर्देशों का पालन सख्ती से होना चाहिए।

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने चेतावनी दी लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षक के बाद, डीएम ने कार्यालय में मौजूद फरियादियों से भी बातचीत की। उनकी समस्याओं को सुना।