/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ Gonda
जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

गोण्डा । कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जनपद के कृषकों का आह्वान किया कि वे कृषि रसायनों के स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों को देखते हुए रसायन मुक्त जैविक खेती की तरफ अग्रसर हों।

उन्होंने श्री अन्न फसलों के पोषण संबंधी महत्व एवं प्रसंस्करण में उनके स्कोप की तरफ कृषकों का ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें श्री अन्न की फसलों की खेती की तरफ उन्मुख होने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री अन्न के उत्पाद पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं इसलिए सप्ताह में कम से कम एक दिन इससे बने हुए व्यंजनों को अपने आहार में अवश्य सम्मिलित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कृषकों का आह्वान किया कि वे कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ उठाएं। उप कृषि निदेशक श्री प्रेम कुमार ठाकुर ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए खाद एवं बीज की उपलब्धता के विषय में विभागीय रणनीति तथा खरीफ फसलों के आच्छादन के संबंध में हुई प्रगति के विषय में अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष खरीफ सीजन में फसल बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त 2024 कर दी गई है अतः किसान भाई इसका लाभ उठाते हुए फसल बीमा अवश्यक कराएं।

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वैज्ञानिक डॉ. राम लखन सिंह ने किसानों को खरीफ फसलों के उत्पादन की तकनीक एवं मक्का फसल के उत्पादन से जुड़ी हुई विभिन्न पहलुओं के विषय में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के वैज्ञानिक डॉ. आशीष पांडे ने कृषकों को मधुमक्खी पालन तथा मशरूम उत्पादन तकनीक के विषय में विस्तार से अवगत कराया।

जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने गन्ना विभाग द्वारा संचालित कृषकों के लिए उपयोगी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी।

उप अग्रणी जिला प्रबंधक श्री वंशराज सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को बैंकिंग सेक्टर द्वारा प्रदान की जाने वाली शाख सुविधाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। इफको के एरिया मैनेजर डॉ. डी.के. सिंह ने किसानों को नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के अनुप्रयोग के विषय में जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड श्री शोएब अहमद ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड तथा नाबार्ड द्वारा कृषकों को प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

अंत में जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपीएन सिंह के द्वारा किया गया। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों एवं प्रतिष्ठानों के द्वारा अपने स्टाल लगाए गए जहां पहुंचकर किसानों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी.जे. पांडे, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चलाया गया साइबर जागरुकता अभियान

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद गोण्डा के समस्त थाना क्षेत्रों में साइबर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र/छात्राओं व आमजन को साइबर क्राइम से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए ओ.टी.पी. किसी व्यक्ति को साझा न करने, अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करने, लॉटरी/ईनाम के कॉल, मैसेज के फ्राड होने की सम्भावना होने, अनजान व्यक्ति को यूपीआई पिन न बताने, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग एप (जैसे एनी डेस्क, क्वीक सपोर्ट, टीमव्यूवर, स्क्रीन मिरर आदि) अपने फोन में कभी भी इंस्टाल न करें, सोशल नेटवर्किग साइट पर होने वाले फ्राड की जानकारी दी तथा साइबर अपराध से तत्काल सुरक्षा व शिकायत दर्ज के लिए साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी ।

साथ ही साइबर फ्रॉड होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी वेवसाइट www.cybercrime.gov.in की भी जानकारी दी गयी। साइबर क्राइम से बचाव हेतु मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायें गये दिशा निर्देशों के अनुसार भी जागरुकता को प्रचारित-प्रसारित किया गया। थाने पर आये जनसामान्य को तत्काल शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया एवं जनपदीय साइबर सेल व थाना स्तर पर बनी साइबर हेल्प डेस्क पर तुरन्त सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गयी।

लोगों को समस्त प्रकार के साइबर अपराध व उनसे बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को सुरक्षित व सावधानी पूर्वक उपयोग करें। किसी के बहकावें में न आकर अपनी फोटो व गोपनीय जानकारी कभी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। किसी भी तरीके के साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाने के साइबर हेल्प डेस्क/महिला हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करायें ।

सभी धर्मों के प्रति सम्मान की शिक्षा देता है संविधान : रामभजन चौबे

गोण्डा। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व स्पा प्रत्याशी राम भजन चौबे के संयोजन में बुधवार को पूर्वाह्न कस्बा रगडगंज स्थित जनसम्पर्क कार्यालय में राजनीतिक नेताओं समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे विशाल और सर्वाधिक मतदाताओं का लोकतांत्रिक देश है। यहां का संसदीय लोकतंत्र व्यवस्था धर्मनिरपेक्ष आदर्शों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को कट्टरता और भेदभाव को भूलकर परस्पर भाईचारा और सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए।

समारोह में कई अन्य नेताओं व बुद्धजीवियों ने अपने विचारों में निष्कर्ष व्यक्त किया कि विश्व के अनेक देशों विशेषकर पडोसी राष्ट्रों में जहां सत्ता परिवर्तन के लिए खून खराबा होता है वहीं विश्व के विशाल लोकतान्त्रिक देश भारत में नागरिक मतदान के बल पर सत्ता परिवर्तन करने में सक्षम हैं। इस मौके पर कई बुद्धिजीवियों ने संविधान

सभा के प्रमुख डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।

समारोह में तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे, ओमप्रकाश पाण्डेय, अशोक शुक्ला, रामजी चौबे, राकेश सिंह, अंकित पाण्डेय, पिंटू सिंह, बबलू चौबे, रमेश, हरिशंकर, दिलीप पाण्डेय, आदि संभ्रांत समाजसेवी शामिल रहे।

आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त जनशिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लगातार गोण्डा पुलिस ने प्रदेश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने पर मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी रैंकिंग में जनपद “गोण्डा पुलिस को लगातार उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान” प्राप्त हुआ है । जिसमें जनपद गोण्डा के कुल 18 थानों में से 16 थानों को संयुक्त रूप से शत् प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद गोण्डा को प्रथम स्थान दिलाया गया ।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा वर्चुअल मीटिंग कर जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के कार्यों की सराहना की गई तथा इसी प्रकार आगे भी जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

बताया गया कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा प्रतिमाह शासन द्वारा की जाती है। समीक्षा/फीडबैक के आधार पर ही शासन द्वारा सभी जिलों की रैकिंग जारी की जाती है। शासन द्वारा आम लोगों की शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई थी । सभी प्रकार के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की एक समय सीमा निर्धारित होती है । समय सीमा के बाद भी अगर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होता है तो वह डिफाल्टर की श्रेणी में हो जाता है। शिकायतों के त्वरित और बेहतर निस्तारण पर जनपदों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है ।

उनके द्वारा आईजीआरएस सेल प्रभारी निरीक्षक राजेश चौधरी व उनकी टीम को भविष्य में इसी प्रकार मेहनत और लगन से कार्य कर जनशिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।

अवैध मिट्टी खनन रात के अंधेरे मे लगातार बिना परमिशन के जारी

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के दर्जनों गांवो मे अवैध मिट्टी खनन रात के अंधेरे मे लगातार बिना परमिशन के लगातार किया जा रहा है वही जब स्थानीय राजस्व टीम और पुलिस को सूचना दी जाती है तब दोनो विभागों के जिम्मेदार आनाकानी करते नजर आ रहे है वही खनन माफियाओं द्वारा शिकायत करने वालो पर दबाव बनाकर धमकाने का काम किया जाता है ।

अवैध मिट्टी खनन के बाबत जब उच्चधिकारियों के संज्ञान और आदेश के बाद भी खनन माफियाओं द्वारा लगातार मिट्टी खनन किया जाता है अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा चौगुनी रफ्तार से फैल रहा है। स्थिति बदतर हो रही है और इस स्थिति के लिए कहीं ना कहीं स्थानीय राजस्व कर्मी और पुलिस भी जिम्मेदार है खनन के मामले में राजस्व कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है। अवैध मिट्टी खनन दुर्जनपुर देवीनगर अकबरपुर सरायखत्री लिदेहना परसापुर हरिहरपुर हरिवंशपुर साकीपुर तुलसीपुर माझा रेहली दुल्लापुर सहित विभिन्न गांवो के विभिन्न मजरे मे मिट्टी खनन माफियाओं की टीम सक्रिय हैं ।

अभी कुछ दीन पहले महंगूपुर गांव मे मिट्टी खनन माफिया को पुलिस ने पकडा पर राजस्व टीम और पुलिस को चकमा देकर मिट्टी खनन माफिया अपने ट्रैक्टर ट्राली और लोडर मशीन लेकर फरार हो गया है खनन माफिया अपने क्षेत्र मे लगातार सैकड़ों ट्राली मिट्टी बेची डाली है । इस मामले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खनन विभाग को जांच और कारवाई के निर्देश दिए लेकिन स्थानीय लेखपाल का कहना है कि खनन वाली भूमि के खातेदार ने फावडे से मिट्टी निकाल कर अपने दरवाजे पर पटाई की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरी रात रैपर मशीन से मिट्टी निकाल कर बेची गई।वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले खनन माफिया ने स्थानीय लेखपाल को भी चकमा देने मै पीछे नही रहते है खनन माफिया द्वारा रात मे खनन बाद सुबह ही खेतों को जोतकर बराबर कर दिया जाता है ।लेकिन शिकायतकर्ता ने इस मामले में खनन वाले दिन की लोकेशन सहित फोटो और वीडियो मौजूद है जिसमें मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है ।

काजीपुर गांव में निरिया स्कूल के पास लगातार 02 दिन से बेधड़क मिट्टी खनन किया जा रहा है। रविवार को नरायन पुर गांव के बरई पुरवा स्कूल के पास भी बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन होता रहा।

उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार जहां खनन के मामलों में कड़ी कार्रवाई की बात करते हैं और अधीनस्थों को निर्देशित भी करते हैं वहीं उपजिलाधिकारी के आदेश पर पंहुचने वाले अधिकतर लेखपाल उपजिलाधिकारी के आदेश को अवसर बनाने में लगे हुए हैं और संरक्षण पाकर खनन माफिया बेधड़क खनन की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल अवैध मिट्टी खनन का काम धड़ल्ले से किया जाना जारी है पुलिस और राजस्व टीमें कुछ नही कर पा रही है ।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पंचायत उपचुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पंचायत उपचुनाव को सकुशल/शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के संवदेनशील मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल की सतर्कता को परखा गया। उनके द्वारा ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को अपने दायित्वों का निर्वाहन कर चुनाव में अनुशासित रहकर निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद में एक जिलापंचायत संदस्य( परसपुर चतुर्थ-24), 11 ग्राम प्रधान( पिपरा चौबे, कुरसहा, सिरबनकट, पिपरा बाराखां, मोहनपुर, साहिबापुर, सरावा, खानपुर, सिसवा, जलालपुर व बल्लीपुर ), 03 क्षेत्रपंचायत (दत्तनगर विशेन, लक्ष्मनपुर लाल नगर व धनेसरपुर) व 18 ग्राम सदस्य का उपचुनाव होना है। पंचायत उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 19 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है तथा जनपदीय पुलिस बल के 52 उ0नि0, 97 हे0का0, 165 काॅस्टेबल व 105 महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जनपद में कुल 05 जोनल पुलिस अधिकारी व 46 स्ट्रैटिक पुलिस अधि0 पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था बनाये रखेगे व मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करायेंगे।

प्रधान पद के लिए वोट डालने के लिए लगी लाइन

नवाबगंज (गोंडा) । नवाबगंज विकासखंड के जलालपुर व वजीरगंज के बल्लीपुर मोहनपुर साहिबापुर गांव मे प्रधान पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए जहा प्रत्याशियों मे यही रात अंतिम यही रात भारी की स्थिति बन रही है, वही जनता जनार्दन अपने मतो के प्रयोग के लिए बूथों पर जाकर मतदान के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं।

मतदान के लिए नवाबगंज विकासखंड के जलालपुर गांव मे सुबह से ही जनत बूथों पर पहुच कर वोट डालने मे जुटी दिखी इस गांव मे पूर्व मंत्री स्व विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की भाभी चुनाव मैदान मे किस्मत अजमा रही है वही बल्लीपुर गांव में वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान की पत्नी चुनाव मैदान मे है वही मोहनपुर गांव मे सपा के पूर्व एम एलसी रणविजय सिंह की अनुज वधू चर्चित उम्मीदवार है इन सभी गांवो मे वीआईपी लोगों के द्वारा चुनाव मैदान मे हाथ आजमाया जा रहा है इनसभी केन्द्र पर जनता के साथ साथ आसपास के गांवो के प्रधान व जनप्रतिनिधियों का जमावाडा भी लगा हुआ है फिलहाल इन सभी केन्द्रों पर पुलिस की मुस्तैदी मे चुनाव हो रहा है ।

मुख्यमंत्री ने गोंडा पहुंचकर मंडलीय विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा की

गोण्डा । अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए राजस्व वादो का कराया जाये समयबद्ध निस्तारण, अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालयों में किया जाए नामांकन, जिले में खनन माफिया को बिल्कुल भी पनपने न दें अधिकारी, जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने हेतु खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराकर पूर्व की तरह बनाया जाय। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को दिया जाए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, बाढ़ राहत सामग्री वितरण में बिल्कुल लापरवाही ना हो, डीएम सीडीओ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर विकास कार्यों की नियमित रूप से करें समीक्षा, सभी अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई कर जनता की शिकायतों का करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण। मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश आज जनपद गोण्डा में मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में जनपद गोण्डा के अलावा, मण्डल के अन्य जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और जनपद में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने डीएम एसपी व अन्य संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए की मंडल के तीन जनपद बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती आकांक्षात्मक जनपद हैं तथा इसमें संचालित होने वाली सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जाए जिससे कि यह जनपद हर पायदान पर उच्चतम रैंकिंग पर हो।

इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जिसमें उन्होंने सभी एसपी को निर्देश दिए की जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए जनपद में अपराध पर पूर्ण लगाम लगाई जाए। ऐसे अराजक तत्व जिनके द्वारा समाज में भय उत्पन्न करने की संभावना हो उनको चिन्हित कर जेल भेजा जाए। साथ ही में यह भी कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी जिनकी छवि पूर्व में खराब रही हो उन्हें थानों में कोई भी महत्वपूर्ण पद न दिया जाए। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के संबंध में निर्देश दिए कि बॉर्डर पर लगे सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी नियमित रूप से चेंज की जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने मण्डल में कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की जिसमें उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से बैन लगाया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगने से ही कूड़े की समस्या पर लगाम लगेगी। उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिए कि वह नगर विकास विभाग के साथ रणनीति बनाकर सॉलिड वेस्ट का समुचित निस्तारण करायें व शहर को स्वच्छ रखें। सभी जनपदों के डीएम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। बिजली आपूर्ति को लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में रोस्टर के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जाए साथ ही खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदला जाए। बिजली विभाग के अधिकारी फीडर वाइज नियमित रूप से समीक्षा भी करें।

उद्यमियों को लेकर मुख्यमंत्री जी ने सभी डीएम व एसपी का निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से उद्यमियों व बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें एवं संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा करें। जल जीवन मिशन के संबंध में उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों के तहत सड़कों को खोद दिया जाता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत सड़कों को खोदने के बाद काम पूरा होने पर सड़क की मरम्मत कराकर उन्हें पूर्व की तरह ही बनाया जाए। डीएम जल जीवन मिशन के सभी कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें। कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरतने पर संस्था के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी डीएम, सीडीओ व एसपी को निर्देश दिए कि वह सभी जनप्रतिनिधियों के साथ माह या दो माह में बैठक करें एवं उसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठायी गयी समस्याओं को चिन्हित कर लें। उसके बाद जिले के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्रभावी निस्तारण करायें। इससे जनपद की समस्याओं में कमी आएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के नामांकन को बढ़ायें। 6 वर्ष से छोटे बच्चों का प्रवेश आंगनवाड़ी केन्द्रों में कराना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के मुख्यमंत्री ने मंडल में राजस्व से संबंधित मामलों के लम्बित होने पर नाराजगी जताई एवं अधिकारियों का निर्देश दिए की राजस्व से संबंधित वादों का अभियान चलाकर निस्तारण कराया जाए। लम्बित राजस्व वादों के संबंध लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम आदि की जिम्मेदारी तय करते हुए मिशन मोड पर राजस्व वादो का निस्तारण कराया जाए। किसी भी दशा में राजस्व वादों को निर्धारित समय सीमा के बाद लंबित न रखा जाए।

बाढ़ के संबंध में समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए कि सितंबर माह तक बाढ़ की संभावना रहेगी इसलिए किसी भी जनपद में बाढ़ को लेकर तैयारी कमजोर ना हो। सभी विभाग अलर्ट मोड में रहे, बाढ़ आने पर कोई भी जन हानि नहीं होनी चाहिए। बाढ़ की सम्भावना होने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर राहत शिविरों में रखने के साथ ही उनके भोजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण में लापरवाही कदापि न बरती जाए। बाढ़ पीड़ितो को पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। बाढ़ से खराब हुई फसलों के संबंध में सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए।

इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री जी ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावित ढंग से चलाने, कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों से काम न लेने, खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा खराब सड़क मार्गों की सूची बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा पहुंचकर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के संचालन से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए बेहतर तरीके से कालेज का संचालन सुनिश्चित किया जाए।

इसके पहले मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे पर मण्डल मुख्यालय गोण्डा पहुंचने पर जनप्रतिनिधि गण, देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा,पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं अन्य अधिकारी तथा पार्टी पदाधिकारियो ने अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार पधारकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय विकास कार्यो एवं क़ानून व्यवस्था की समीक्षा की और तदोपरान्त राजकीय मेडिकल कॉलेज गोण्डा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उप्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनमानस त्रस्त

गोंडा/ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोंडा/बलरामपुर की जिला कमेटी बैठक जिला मुख्यालय स्थिति एक गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड अमित शुक्ला ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य केंद्र से आए पर्यवेक्षक कामरेड बाबूराम यादव ने कहा कि केंद्र व उप्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनमानस त्रस्त है। सरकार पूंजीपतियों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए किसान, मजदूर सहित आम आदमी के हितों की अनदेखी कर रही है।

जिला सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की 9 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सरकार की कॉर्पोरेटप्रस्त नीतियों के खिलाफ कॉर्पोरेट भारत छोड़ो एवं निजीकरण वाली आर्थिक नीतियों तथा अघोषित बिजली कटौती, आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन व बायोमेट्रिक में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा राशन कार्ड धारकों के केवाईसी में हो रही परेशानियों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जिला कमेटी की बैठक में सितंबर माह के अंत तक ब्रांचों का सम्मेलन तथा 3 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कामरेड रामकृपाल ,मोहर्रम अली, अमित शुक्ला, ए के सिंह , केपी प्रसाद आदि उपस्थिति रहे।

ऑनलाइन हाजिरी से मुक्ति के लिए सौंपा ज्ञापन

नवाबगंज (गोंडा)। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी से मुक्ति के लिए रविवार को सांसद कैसरगंज के पैतृक आवास पर सफाईकर्मचारी संघ के कर्मचारियों के सदस्य जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एकत्रित सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सांसद कैसरगंज करनभूषण सिंह को अवगत कराया की ग्रामीण सफाई कर्मचारी फील्ड का कर्मचारी है।

जिससे उसकी ड्यूटी अपनी नियुक्ति ग्राम पंचायत के साथ-साथ अन्य स्थानों पर समय-समय पर लगाई जाती है ऐसे में उनकी उपस्थिति कैसे प्रमाणित हो सकती है साथ पंचायत भवन खोलने का समय लगभग 10:00 बजे है।

कर्मचारियों की ड्यूटी का समय ग्रीष्म काल में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा शीतकाल में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक है जबकि पंचायत सहायक के ना आने अथवा अवकाश पर रहने के दौरान सफाई कर्मचारी की उपस्थिति नहीं दर्ज हो सकती ग्राम पंचायत में मजरे कई होने तथा मजरों से पंचायत भवन की अत्याधिक दूरी होने पर उनकी उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा तथा सफाई कार्य प्रभावित होगा ।

वर्तमान समय में जैसे जनगणना निर्वाचन कार्य अन्य सर्वे कार्य सांड पकड़ना गौशाला में ड्यूटी लगा बी बी आईपी मोमेंट में अन्य जगहों पर ड्यूटी करना संचारी रोग में अन्यत्र ड्यूटी ड्राइवर रसोईया अर्दली चपरासी मलिक कंप्यूटर आदि कार्य लिए जाते हैं ऐसी स्थिति में सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त करने के लिए सांसद कैसरगंज ने सफाईकर्मचारियो को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मुलाकात कर निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जिला संप्रेक्षक अमीर अहमद संगठन के जिला मंत्री संतोष यादव पूर्व महामंत्री मनोज मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष करनैलगंज रवि गोस्वामी दिनेश मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष पडरी कृपाल श्री प्रकाश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर अतुल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज राम सजीवन तिवारी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव दर्शनलाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष इटियाथोक लोकनाथ शुक्ला ब्लॉक महामंत्री विजय सोनकर ब्लॉक अध्यक्ष छपिया प्रदीप वर्मा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छपिया अरविंद मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज सनी राम विक्रमजीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बभनजोत धर्मेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बेलसर रघुनाथ मौर्य ब्लॉक महामंत्री सुधीर सिंह ब्लॉक कोषाध्याय संतोष वर्मा रामचंद्र दुबे दिनेश कनौजिया शिवनंदन मौर्य रामचंद्र मौर्या संतकुमार यादव रामकुमार दीपराज गौतम सहित दर्जनों सदस्य व संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।