एक सत्यनिष्ठ एवं न्यायप्रिय व्यक्ति को कोई धन-दौलत से खरीद नहीं सकता: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।एक सत्यनिष्ठ एवं न्यायप्रिय व्यक्ति को कोई धन-दौलत से खरीद नही सकता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार इशरार अहमद से हण्डिया के मानस हाल के सम्मुख बने बजरंग बली के मन्दिर परिसर में कही।स्पष्ट कराते चले कि चले जिला मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार इशरार अहमद के बीच बहुत ही मधुर घरेलू सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री वरिष्ठ पत्रकार इशरार भाई से मिलने मेजा से चलकर आए थे।
सर्वप्रथम सभी सम्भ्रान्त जनों ने प्रभू बजरंग बली के दर्शनोंपरान्त एक-दूसरे से कुशल-क्षेम जाना और आपस में काफी साहित्यिक एवं कलात्मक विषयों पर परिचर्चा की।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सत्यनिष्ठ एवं न्यायप्रिय व्यक्ति को कोई धन-दौलत से खरीद नही सकता क्योंकि मनुष्य को सत्य एवं न्याय से पूर्णत: प्रेम तभी होता है जब ईश्वर की साक्षात कृपा उस व्यक्ति पर होती है।इस संसार में जब कोई व्यक्ति ईश्वर की कृपा में अभिलक्षित रहता है तब वह सदैव एवं न्याय के पथ पर ही अग्रसरित रहता है क्योंकि इस स्थिति में उस व्यक्ति को पृथ्वी पर सभी उत्पन्न भौतिक वस्तुएं केवल और केवल मिट्टी ही प्रतीत होती हैं।
जिला मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार इशरार भाई के सम्बन्ध में बतलाया कि इशरार भाई बहुत ही ईमानदार एवं न्यायप्रिय व्यक्ति हैं और उनके पत्रकारिता की कलम सच्चाई की लेखनी लिखते समय डगमगाती नही और अपनी लेखनी में उच्चकोटि के शब्दों को पिरोकर खबर में एक अद्भुत एवं परिकल्पनात्मक खबर बना देते है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जब इशरार भाई किसी का इन्टरव्यू लेते हैं तो इतने सहजता एवं मूल्यात्मक शब्दों का प्रयोग कर उस इन्टरव्यू को पाठकों एवं दर्शकों के सम्मुख ऐसे रखते हैं जिसे पढ़कर एवं सुनकर वे उमंगित भावनाओं अचम्भित रह जाते हैं और यही एक अच्छे जर्नलिस्ट की पहचान है।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि जिला मंत्री ने मनुष्य को सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु प्रेरित करते रहते हैं क्योंकि वे इस मार्ग पर चलकर ईश्वर के अधीन हो परमानन्द में विलीन हैं और वास्तव में सत्य एवं न्याय पथ पर गमन करने वाला ही मनुष्य असिला मानव कहलाने योग्य है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री हमारे मेजा की आन-बान और शान है जो स्वयं सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर सभी मानव जाति को इसी मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते रहते हैं।इस साहित्यिक एवं कलात्मक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Aug 06 2024, 13:55