सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने वाले व्यक्ति का स्वाभिमान सदैव चमकता रहता है : जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने वाले व्यक्ति का स्वाभिमान सदैव चमकता रहता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी भूषण मिश्रा (रंजय मिश्रा) से उनके निज आॅफिस एन०टी०पी०सी० रेलवे लाईन के निकट कोहड़ार-लालतारा मार्ग से सटे स्थल में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठ एवं घरेलू रिश्ते हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी राकेश मिश्रा के साथ लिवा ले जाने पर जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के निज कार्यालय पर पहुँचे थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संसार में यदि आप आत्मसंतुष्टि एवं वास्तविक सुख की अनुभूति करना चाहते हैं तो केवल और केवल सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहे।इस संसार में कोई ना ही अपना है और ना ही कोई पराया।स्वार्थ तो हर व्यक्ति से जुड़ा है पर स्वार्थ केवल इतना ही जिससे हमें लाभ भी हो और किसी अन्य को कोई तकलीफ ना हो।प्रभू भोलेनाथ ने माँ पार्वती से भी कह रखा है-उमा कहउ मैं जग की रीती।स्वारथ लागि करहीं सब प्रीती।
जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का जन्म केवल सत्य एवं न्याय को ग्रहण करने हेतु हुआ है बाकी इस धरती पर केवल और केवल मिट्टी है और कुछ नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी राकेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मित्र से बढ़कर इस संसार में कोई पवित्र रिश्ता नही।यदि कोई मित्र अपने मित्र के साथ गद्दारी करता है तो इस संसार में उस व्यक्ति से बढ़कर कोई अन्य पापी नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य का दिन रहा कि पहड़ी महादेव के दर्शन भी हुए और सभी साथी गण एक स्थान पर इक्कठे मिले जिससे सभी ने एक-दूसरे से अपने सुख-दु:ख को साझा किया।जिला मंत्री ने पुन: अपने स्वरोंद्बोधन में कहा कि यह मित्रता ही है जो हम छोटे-बड़े भाईयों को आज आपस में मिलवाया इसीलिए मित्रता से बढ़कर इस संसार में कोई अन्य पवित्र रिश्ता नही।इस मैत्रिक साहित्यिक भरी भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संवाददाता एवं हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Aug 05 2024, 19:47