आजमगढ़:- दस दिनों से जला पड़ा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के खानजहापुर चौक पर लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दस दिन से जला पड़ा। शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
विद्युत आपूर्ति के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खानजहापुर चौक पर लगा हुआ है। 10 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके चलते इस भीषण लोग परेशान हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौन है। कब लगेगा ट्रांसफार्मर अभी तक कोई पता नहीं। अवर अभियंता द्वारा आश्ववासन ही मिल रहा है। विद्युत आपूर्ति बरईपुर पावर सबस्टेशन से की जाती है। रविवार को व्यापारियों ने ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। रबि प्रकाश सिंह ,अनिल, अतुल ,नविद ,प्रदीप चौरसिया ,अंकित मौर्य ,जीया बरनवाल, सोमारु चौरसिया आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग किया है ।
जेई ओमप्रकाश गौतम का कहना है कि एक हफ्ते पहले कागज बनाकर वर्कशॉप को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भेज दिया गया है । वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर मिलते ही तुरंत बदल दिया जाएगा ।


















के एम उपाध्याय, निजामाबाद ( आजमगढ़)। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, अण्डर ट्रेनिंग सीओ नितीश गर्ग व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें।
Aug 04 2024, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k