ग्राम चौपालों में ग्रामीणों के शिकायतों का किया गया समाधान
गोण्डा । जनपद मुख्यालय के दूर दराज गांवों में रहने वाली जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिये गोण्डा की एडीएम आलोक कुमार द्वारा निरन्तर चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उन्होंने तरबगंज ब्लाक की छ: ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।
एडीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एडीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया तथा समस्या का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।
एडीएम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पथार, करनीपुर, सेझिया, सिंगहाचन्दा, बौरिहा तथा काशीपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभी चौपालों में ग्राम वासियों द्वारा राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, पेंशन, विद्युत, राजस्व मामले आदि से संबंधित समस्या को रखा गया।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार राम प्रताप पाण्डेय, नायब तहसीलदार रंजन कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, खंडविकास अधिकारी तरबगंज, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Aug 03 2024, 18:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k