पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती पर हुआ आयोजन
अयोध्या।भारत रत्न प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हिंदी भाषा के प्राण राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की जयंती के शुभ अवसर पर खत्री सभा अयोध्या ने शहर के धारा रोड स्थित बाल साक्षरता केंद्र पर कई कार्यक्रम आयोजित करके धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा कपूर समाजसेविका ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पांच वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण करके किया इस अवसर पर जीजीआईसी इंटर कॉलेज इंटर की छात्रा मीनाक्षी मालवीय तथा के टीपब्लिक स्कूल इंटर के छात्र सुमन कुमार पात्रा 94% अंक पाने वाले दोनों छात्राओं को पटका पहन कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा बाल साक्षरता केंद्र स्कूल में गरीब परिवार के बच्चों द्वारा जो शिक्षा प्राप्त की जा रही है ।।
उन 100 बच्चों को शिक्षा सामग्री में 15 बच्चों को कुर्सी मेज उपलब्ध कराकर तथा अंग्रेजी हिंदी की कॉपी पेंसिल रबर पटरी कटर टिफिन बॉक्स बिस्कुट नमकीन आदि सामग्री राकेश चंद्र कपूर सेवा संस्था के सचिव सुप्रीत कपूर की तरफ से वितरण किया गया
इस अवसर पर खत्री सभा अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने अपने संबोधन में कहां की राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन राष्ट्र के कर्मठ सेवी हिंदी के प्राण त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थे राजर्षि ने हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाने के लिए अंतिम दौर तक संघर्ष किया वह भारत के महान सपूत के साथ एक उच्च आदर्शवादी वी देशभक्त थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही कुशाग्र बुद्धि के साहित्य प्रेमी होने के साथ अनुपम त्याग समय उदारता सादगी से परिपूर्ण जीवन में भारतीय ऋषियों जैसी सुरजता थी*उनके द्वारा किए गए कार्यों को भूल पाना बहुत मुश्किल है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभा के संरक्षण सुधीर मेहरोत्रा संरक्षक हर्ष मनोचा उपाध्यक्ष अरविंद अरोरा उपाध्यक्ष आलोक मनोचा महामंत्री कविंद्र साहनी विनोद खन्ना संजय टंडन सचिव सचिन सरीन निखिल टंडन रोहन मेहरोत्रा आशीष महिंद्रा राणा सिंबल महिला खत्री सभा की श्रीमती दीपा मनचंदा महामंत्री सुचिता भल्ला श्रीमती रितु साहनी श्रीमती कंचन सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला व पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अजय रानी शर्मा ने किया।
Aug 01 2024, 19:41