अयोध्या से जल भरकर मनकापुर के ऐतिहासिक करोहनाथ मंदिर पर जल चढाने के लिए निकले श्रद्धालु
![]()
नवाबगंज (गोंडा) ।श्रावण मास में अयोध्या से जल भरकर मनकापुर के ऐतिहासिक करोहनाथ मंदिर पर जल चढाने के लिए निकले श्रद्धालुओं को लोग जगह जगह करा रहे जलपान व भोजन पिट्ठू बम लिये श्रद्धालुओं द्वारा नाचते गाते बाबा भोले का लगया जा रहा जयकारा ।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के टिकरी गांव के बाजार मे प्रधान बहादुरा प्रतिनिधि अजय सिंह ने श्रावण मास में बाबा करोहनाथ मंदिर पर जल चढाने के लिए जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए स्टाल लगाकर भोजन प्रसाद जलपान और आराम करने की व्यवस्था सुबह से ही करा रखा है ।
वही कोल्हमपुर गांव के सामने गांव के पूर्व प्रधान टिंकू सिंह अमेरिका यादव अंशुमान सिंह ने स्टाल लगार भोले बाबा के भक्तों को भोजन कराया जा रहा है वही अकबरपुर गांव मे रमेश चंद्र प्रेमनाथ तिवारी मंगरु प्रसाद रामबाबू दुबे विजय पांडेय सहित गांव के तमाम लोग बाबा के भक्तों के लिए स्टाल लगाकर पूडी सब्जी का प्रसाद वितरण कर रहै है बाबा के भक्तो की सेवा मे कटरा से लेकर टिकरी बाजार तक जगह जगह दर्जनों पंडाल सजे हुए हैं और वही बाबा के भक्त भकक्तीमयी गीतो पर नाचते थिरकते बाबा करोहानाथ मंदिर जल चढाने के लिए जा रहे हैं ।










Aug 01 2024, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k