दिग्गज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन,PM मोदी ने भी जताया दुख
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वो 71 साल के थे. अंशुमान गायकवाड़ पिछले काफी वक्त से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और लंदन में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन एक वक्त में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाला ये दिग्गज बल्लेबाज जिंदगी की जंग में हार गया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अंंशुमान गायकवाड़ के निधन पर दुख जताते हुए इसे भारतीय क्रिकेट के लिए सदमा बताया.
1970-80 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे अंशुमान गायकवाड़ का लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था. इस इलाज में उनकी आर्थिक मदद के लिए पूर्व कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल जैसे उनके साथियों ने बीसीसीआई से अपील की थी. इसके बाद बीसीसीआई ने 14 जुलाई को गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ का ऐलान किया था.
मोदी-शाह ने जताया दुख
लंदन में इलाज के बाद पिछले महीने ही गायकवाड़ देश वापस लौटे थे और मुंबई के अपने घर में रह रहे थे. यहीं बुधवार 31 जुलाई को इस बीमारी से 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. गायकवाड़ के निधन की खबर आते ही भारतीय क्रिकेट में मातम पसर गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर उनके निधन पर शोक जाहिर किया. शाह ने गायकवाड़ के निधन को पूरे क्रिकेट के लिए दुखद बताते हुए उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अंशुमान गायकवाड़ की कोचिंग में खेल चुके सौरव गांगुली भी इस खबर से टूट गए. उन्होंने अपने ‘अंशु भाई’ के निधन की खबर को बेहद दुखद बताते हुए आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी
अंशुमान गायकवाड़ के निधन से बेहद दुखी हो गए. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए अंशुमान गायकवाड़ को एक ‘गिफ्टेड प्लेयर’ और शानदार कोच बताया और कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
कैसा रहा गायकवाड़ का करियर?
23 सितंबर 1952 को मुंबई में जन्मे अंशुमान गायकवाड़ ने 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 1985 तक उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले. गायकवाड़ ने इस 40 टेस्ट मैचों में 30 की औसत से 1985 रन बनाए, जिसमें 201 रन के हाई स्कोर के साथ 2 शतक और 10 अर्धशतक थे. पाकिस्तान के खिलाफ जालंधर टेस्ट में उन्होंने 201 रन की पारी खेली थी. वहीं 15 वनडे मैचों में उन्होंने 269 रन बनाए थे. अंशुमान घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते थे. कुल मिलाकर उन्होंने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41 की औसत से 12136 रन बनाए.
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी भी उठाई. वो 1998 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे और 2000 तक इस पद पर बने रहे थे. उनके कार्यकाल में ही अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे. वहीं शारजाह में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए भारत को कोका-कोला कप जिताया था. साथ ही 2000 की नॉक आउट ट्रॉफी में टीम इंडिया रनर-अप रही थी.
Aug 01 2024, 10:56