पुण्यतिथि पर "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" कार्यक्रम में बिखरी 'रफी' के गानों की छटा
![]()
विभु मिश्रा,गाजियाबाद। लीजेंड प्ले बैक सिंगर स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये आयोजन प्रताप विहार स्थित सेवाराम बग्गा अकादमी के म्यूजिक एंड आर्ट रिकॉर्ड्स अकैडमी के बैनर तले किया गया। जिसमें एनसीआर समेत कई राज्यों से चुने हुए कलाकारों ने भाग लेते हुए स्वर्गीय मोहम्मद रफी के यादगार गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीतकार कुलदीप संधू, डॉक्टर महेश व्हाइट, सतीश कुमार सोनू मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।जिसके बाद एक-एक करके सभी कलाकारों ने रफी के एक से बढ़कर एक नगमे प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आमंत्रित कलाकारों में राजीव चौधरी, पीयूष शर्मा, डीजे संधू, डॉ महेश व्हाइट, अनुज प्रजापति के साथ-साथ देवानंद, अजय कुमार, कुलदीप, विनोद कुमार, आनंद, दुर्गा गुप्ता, श्रीमती प्रिया झा, रवि राज, अनुराग सिंह, जाकिर अब्बासी, उमेश कुमार आदि कलाकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष, गायक एवं संगीतकार संजय बग्गा ने की। समर्पण बग्गा, पुलकित पाराशर, जयभारत, ईशा भारती, आयशा अहमद, राजेंद्र ठाकुर, समीर सैफी, नीलम चौधरी आदि भी शामिल रहे। अंत में सभी कलाकारों का आयोजकों ने आभार व्यक्त किया तथा आमंत्रित कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।




विभु मिश्रा,गाज़ियाबाद। महाकवि डॉ कुँअर बेचैन फाउंडेशन की तरफ से नेहरू नगर मे कवितायन काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर मंगल नसीम ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि जय सिंह आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रसिद्ध कवि देवेन्द्र मिर्ज़ापुरी उपस्थिति थे। प्रख्यात कवयित्री व संगीत की ज्ञाता डॉ तारा गुप्ता, प्रसिद्ध हास्य कवि डॉ प्रवीण शुक्ल और महाकवि डॉ कुँअर बेचैन फाउंडेशन संस्था के संरक्षक शरद रायज़ादा के सान्निध्य मे कवितायन काव्य गोष्ठी 5 घँटे चली।



विभू मिश्रा,गाजियाबाद । जनपद के मुरादनगर कस्बे की आदर्श कॉलोनी स्थित सुनहरी मस्जिद में एक धमकी भरा पत्र फेंके जाने से हड़कंप मच गया। नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे लोगों ने यह पत्र देखा तो उनमें रोष फैल गया। कुछ ही देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समझदारी से काम लेते हुए माहौल को बिगड़ने से बचा लिया। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने लोगों को जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया और तुंरत जांच में जुट गए।




गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के सहानी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक विकास और नवीन दोनों रिश्ते में साढ़ू हैं। दोनों की हत्या उनके ही साढू अनुज ने अपने साथी कुलदीप के साथ मिलकर की। पुलिस का कहना है कि मामला संपति विवाद का है। पुलिस ने दोनों आरोपित अनुज और कुलदीप को पकड़ लिया है।
Jul 31 2024, 15:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k