/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz गोरखपुर में आज से एक सप्ताह तक बारिश: वज्रपात की चेतावनी जारी, 27°C रहेगा न्यूनतम तापमान, उमस से मिलेगी निजात Gorakhpur
गोरखपुर में आज से एक सप्ताह तक बारिश: वज्रपात की चेतावनी जारी, 27°C रहेगा न्यूनतम तापमान, उमस से मिलेगी निजात
गोरखपुर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


इसके अलावा, 58 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी उमस के साथ गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। दिन के समय तापमान 37-38°C के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 27°C के आसपास रहने की संभावना है। मौसम के इस परिवर्तन के साथ ही शाम तक हल्की बारिश होगी, और हवा की रफ्तार 20-30 kmph के बीच रहने की उम्मीद है।
हाजियों का सम्मान, अनुभवों को किया साझा
गोरखपुर। इस साल हज यात्रा से लौटे हाजियों के सम्मान में दावते इस्लामी इंडिया की ओर से मंगलवार को आइडियल मैरेज हाउस उंचवा गाजी रौजा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

हाजियों का सम्मान गुलपोशी से हुआ। सम्मानित होते ही हाजियों की आंखें खुशी से छलक गईं। हाजियों ने मक्का व मदीना के सफ़र के अनुभवों को साझा किया।

मुख्य वक्ता हाजी मो. आज़म अत्तारी ने कहा कि हज पर जाना एक आम मुसलमान के लिए मानो दुनिया में सब कुछ पा लेने जैसा है। हज कर लिया मतलब ज़िंदगी मुकम्मल हो गई। हज इंसान को सब्र और शुक्र की सीख देता है। अल्लाह की राह में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने का नाम हज है।

हाजियों को चाहिए कि बाकी जिंदगी अल्लाह और रसूल की रज़ा में गुज़ारें।  गुनाहों से बचें। नेकी की दावत आम करें। जिस तरह से हज करने से पहले हज के मसाइल सीखें हैं उसी तरह पाबंदी के साथ नमाज़ अदा करते हुए नमाज़ के अहम मसाइल जरूर सीखें। दावते इस्लामी इंडिया हाजियों के लिए तीन दिन का स्पेशल फैजाने नमाज़ कोर्स शुरू करने जा रही है। उसमें सभी हाजी हिस्सा लें और नमाज़ के अहम और बुनियादी मसाइल को सीख कर अपनी नमाज़ दुरुस्त करें। जिस तरह उन पर हज फ़र्ज़ था उसी तरह हर मुसलमान पर प्रतिदिन पांच वक्तों की नमाज़ भी फ़र्ज़ है।

उन्होंने कहा कि हज के बाद, हाजी शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की गहन भावना के साथ अपने घरों को लौटते हैं। हज के दायित्व को पूरा करने के बाद हाजी अपने विश्वास की गहरी समझ और धार्मिक और पवित्र जीवन जीने की प्रतिबद्धता अपने साथ वापस लाते हैं। यह अनुभव व्यक्तिगत परिवर्तन का कारण बन सकता है, जो हाजियों को अल्लाह के करीब लाता है

क़ुरआन -ए-पाक की तिलावत हाफिज आरिफ रज़ा ज्याइ ने की। नात-ए-पाक आदिल अत्तारी ने पेश की। अंत में मुल्क में अमनो सलामती, खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। सम्मान समारोह में फरहान अत्तारी, वसीउल्लाह अत्तारी, इब्राहीम अत्तारी, शहजाद अत्तारी, रमज़ान अत्तारी, सलमान निजामी, अहमद अत्तारी, शहाबुद्दीन अत्तारी, अफसर अत्तारी, शम्स अत्तारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लापरवाही बरतने पर दो लेखपालो को एसडीएम ने किया निलंबित

गोरखपुर। बांसगांवझ्र मंगलवार को उपजिलाधिकारी बांसगांव केशरी नन्दन तिवारी ने तहसील सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र तथा खतौनी में अंश निर्धारण व किसान सम्मान निधि की समीक्षा किया तथा किसान सम्मान निधि एवं अंश निर्धारण के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश लेखपाल एवं कानूनगो को दिया।

तहसीलदार नरेंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खखरी बलिया के लेखपाल रिशु कुमार एवं ग्राम सिसवा उर्फ सिउवा के लेखपाल रत्नेश कुमार द्वारा तहसील से जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,अधिवास प्रमाण पत्रों को निर्धारित 7 कार्यावधि या 20 दिन के अंदर न जारी किए जाने तथा आवेदन डिफॉल्ट होने एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरते जाने के कारण उपजिलाधिकारी केशरीनन्दन तिवारी ने दोनों लेखपालों को निलंबित करते हुए इन्हें रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।

धड़ल्ले से हुई जेसीबी से पोखरे की खुदाई, रोजगार सेवक ने मौके पर कराया काम

खजनी गोरखपुर। इलाके के बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र के कटघरा ग्रामसभा के बनकट गांव में सोमवार 29 जुलाई 2024 को सरेआम पोखरे की खुदाई जेसीबी मशीन लगा कर कराई गई। गांव के लोग ने इसका वीडियो फोटो भी बना लिया है। जिसमें ग्राम रोजगार सेवक अरविंद कुमार मिश्रा के द्वारा खुद मौके पर मौजूद रह कर धड़ल्ले से जेसीबी मशीन से पोखरे की खुदाई कराई जा रही है। गांव की लगभग 60 डिसमिल की सरकारी पोखरी आराजी संख्या 253 की खुदाई जेसीबी मशीन से कराए जाने पर इस संदर्भ में ग्रामप्रधान हनुमान तिवारी से वार्ता का प्रयास किया गया किन्तु बात नहीं हो सकी।

बता दें कि शासन के द्वारा गांवों में मिट्टी के सभी काम मनरेगा मजदूरों से कराने का स्पष्ट आदेश है। जिसमें तालाब,पोखरों की खुदाई हो या संपर्क मार्गों के किनारे मिट्टी डालने का काम मनरेगा मजदूरों से कराया जाता है। किंतु 237? दिहाड़ी मजदूरी की दर पर काम करने के लिए मनरेगा मजदूर नहीं मिलते उन्हें बाहर काम करने पर आसानी से 500? रोज की दर से मजदूरी मिल जाती है।

वहीं बीडीओ बेलघाट सतीश सिंह ने कहा कि मनरेगा से पोखरी की खुदाई जेसीबी मशीन से नहीं कराई जा सकती है लेकिन राज्य वित्त से हो सकता है। मस्टरोल तो नहीं भरा गया है, इसकी जांच की जाएगी।

फूड विभाग की टीम ने मेडिकल कॉलेज रोड बशारतपुर में की छापेमारी की कार्रवाई

गोरखपुर । शासन के निर्देश पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभिहित अधिकारी के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने जनपद के मेडिकल कॉलेज बशारतपुर में राहुल ट्रेडर्स के वहां छापेमारी की कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में एक्सपायरी डेट की टॉफी, बिस्किट और आटा मिला। टीम ने सभी सामानों को कब्जे में लेकर नष्ट की कार्रवाई की गई ।

मुख्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र मोहन त्रिपाठी में बताया कि निरीक्षण के क्रम में राहुल ट्रेडर्स मेडिकल कॉलेज रोड के पास जांच किया गया तो यहां पर एक्सपायरी डेट के आटा पाया गया जो खाने योग्य नहीं था जिसे नष्ट कराया गया और संडे के आधार पर रेड बुल एनर्जी ड्रिंक और कन्फेक्शनरी के दो सैंपल लेकर नमूने के लिए भेजा गया है मौके से लगभग एक कुंटल ट्रॉफी बिस्कुट और 10 कुंतल आटा 5 ह्यॅ व 10 ह्यॅ के बरामद किया गया है जो एक्सपायरी डेट की हो चुके थे उसे नष्ट की कार्रवाई की गई है। जिसकी कीमत बाजार भाव 60 हजार के आसपास होगी। प्रतिष्ठान संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है।

कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह कमल नारायण आभा प्रतिमा उपाध्याय नागेंद्र शैलेंद्र श्रीवास्तव विजयनंद विनय शाही समेत अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सार्थक सेमिनार : लल्लन तिवारी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता एवं प्रचार प्रसार योजनान्तर्गत एक दिवसीय मंडल स्तरीय माटी कला सेमिनार एवं टूल किट्स प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कंबल कारखाना खजनी गोरखपुर में मंगलवार को किया गया।

सेमिनार के तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए तकनीकी सत्र विशेषज्ञ मनोज कुमार ने कहा कि आधुनिक युग में कार्य को सुलभ बनाने हेतु बहुत सी मशीन आ गई है जिनके प्रयोग से अपने प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी के साथ कम से कम समय में अधिक से अधिक उत्पाद में तैयार किया जा सकती है। श्री मनोज कुमार ने कहा कि माटी कला के कारीगरों के लिए जो भट्टी प्रयोग की जाती है वह वस्तुत: दो प्रकार की होती है। जिन्हे अप ड्राफ्ट और डाउन ड्राफ्ट भट्टी के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि कारीगरों के लिए उत्तम भट्टी वही होती है जो स्थानीय रूप से सर्वसुलभ हो। जिससे सस्ती ईंधन आसानी से प्राप्त हो जाए।उन्होंने कहा कि छोटे स्तर पर कार्य करने पारंपरिक भट्टी का ही इसेमाल करना चाहिए।

सेमिनार के शिल्पकारी सत्र में विशेषज्ञ देवानंद गुप्त ने शिल्पकारों को नए नए गुण समझाए। उन्होंने अपने कहा कि मृद् भांड नव पाषाण काल से चला आ रहा है किंतु आज वर्तमान समय में पूजा पाठ की सामग्री तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि कुछ शिल्पकार हैं जो दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली वस्तुओं का निर्माण कर रहे हैं। इन्हीं वस्तुओं का अधिक से अधिक उत्पादन करके अपने व्यवसाय में वृद्धि किया जा सकता है। उन्होंने मृद् भांड सामग्री, गृह निर्माण सामग्री, सजावटी सामग्री एवं मूर्ति खिलौना के निर्माण तथा इनमें आनी समस्याओं के निदान पर प्रकाश डाला।

सेमिनार में व्यावसायिक सत्र को संबोधित करते हुए सत्र विशेषज्ञ अजय कुमार ने उत्पादों के बाजार में उतारने से लेकर व्यवसाय की सफलता तक के हर पहलू की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे शिल्पकार समृद्ध हो। उन्होंने कहा की माटी कला के व्यावसायिक अवसरों की पहचान उत्पादों की बाजार में मांग उत्पादों की कीमत निर्धारण मार्केटिंग और ब्रांडिंग गुणवत्ता नियंत्रण पैकेजिंग और परिवहन बिक्री और वितरण प्रदर्शनियां और नवाचार पर सरकार जोर दे रही है जिससे शिल्पकारों के व्यवसाय में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए और व्यवसाय सुचारू रूप से चले।

इससे पूर्व सेमिनार का उद्घाटन तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी एवं पूर्व विधायक पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लल्लन तिवारी परिषेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ए के पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि तकनीकी शिल्पकारी तथा व्यावसायिक सत्र में हिस्सा लेने वाले शिल्पकारों के विकास में यह सेमिनार मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सेमिनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।श्री त्रिपाठी ने सेमिनार के उपादेयता पर प्रकाश डाला और सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों को दी। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक एवं पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लल्लन तिवारी ने सेमिनार की सफलता के लिए आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शिल्पियों में उत्साह एवं ऊर्जा भरते है।

उन्होंने कहा कि आज का यह सेमिनार हुनरमंद हाथों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। अतिथियों का स्वागत करते हुए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ए के पाल ने कहा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की योजनाओं से शिल्पकारों को अवगत कराया। शिल्पकारों को टूल किट्स एवं प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में आर के यादव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, राम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रबंधक ग्रामोद्योग देवरिया, ध्यानचंद आचार्य मंडल यह प्रशिक्षण केंद्र खजनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में के एम पांडेय, विजय गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, मुहम्मद आरिफ, शिवेंद्र सिंह, अरुणेश पांडेय सहित सैकड़ों शिल्पकार मौजूद रहे।

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन







गोरखपुर। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 110 लोग को कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने उनकी बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी और कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई। 







कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अस्पताल में आए सभी लोगों को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें बताया गया कि वैसे तो कैंसर की बीमारी की कोई उम्र नहीं है लेकिन अगर मेडिकल साइंस की माने तो स्तन कैंसर 62 वर्ष की उम्र में, कोलोरेक्टल कैंसर 67 वर्ष की उम्र में, फेफड़े के कैंसर 71 वर्ष की उम्र में, प्रोस्टेट कैंसर 66 वर्ष की उम्र, गर्भाशय का कैंसर 50 वर्ष की उम्र में और अंडाशय कैंसर के 63 वर्ष की उम्र में होने की संभावना होती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, कैंसर के अंतिम चरण में पहुंचने के आठ लक्षण हैं।




गैर-प्रतिक्रियाशील आंख की पुतली, मौखिक संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया की कमी, दृश्य संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया में कमी, पलकें बंद करने में असमर्थता, चेहरे के आकार में बदलाव, गर्दन के आकार में बदलाव, गले से हल्की गुर्राहट जैसी ध्वनि और ऊपरी जठरांत्र। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है। वर्ना यह लाइलाज हो जाता है।







खाने में ब्रोकली के अलावा लहसुन, प्याज, अदरक, हल्दी, पपीता, कीनू, संतरे, गाजर, आम, कद्दू, अंगूर, टमाटर, तरबूज, फलियां और दाल के सेवन से भी कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।







शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, नारद मुनि, सुनील मिश्र, अंकित पाण्डेय, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत ही उल्लेखनीय रहा।

हाबर्ट बंधे के चौड़ीकरण का स्थानीय जनता ने किया विरोध सौपा ज्ञापन

गोरखपुर।पीडब्ल्यूडी द्वारा हाबर्ट बंधे का 15 मीटर चौड़ीकरण किए जाने के विरोध में सैकड़ों स्थानीय जनता के साथ जिलाधिकारी महोदय के अनुपस्थिति में सुशील कुमार गौड़ (सी.आर.ओ) के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया और यह मांग किया गया की 15–15 मीटर के स्थान पर पूरी सड़क की चौड़ीकरण सड़क के मध्य से 9–9 मीटर के अंदर किया जाए। जिसपर सी.आर.ओ द्वारा हाबर्ट बंधे के निवासीगणों के साथ न्याय होगा यह आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व पार्षद विजेन्द्र कुमार अग्रहरी (मंगल) ने किया उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया जब 19/11/2023 को समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुआ की हाबर्ट बंधे का चौड़ीकरण मध्य से दोनो तरफ 9–9 मीटर होगा जिस पर वहां के निवासीगण सहमत थे। लेकिन फिर 29/12/2023 को समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला की अब 9–9 मीटर के स्थान पर मध्य से 12–12 मीटर चौड़ीकरण होगा जिससे हाबर्ट के निवासीगण बहुत ही दुःखी वा चिंतित थे उसके बावजूद स्थानीय हाबर्ट बांध की जनता शासन के नीतियों की समर्थक थी लेकिन पुनः 28/07/2024 को जब पीडब्ल्यूडी ने बिना सूचना दिए सड़क के मध्य से 15–15 मीटर पर लाल चिन्ह लगाना शुरु किया तो स्थानीय लोग अक्रोशित हो गए और विभाग के मनमानेपन का कड़ा विरोध किया।

उन्होंने बताया की इस 15- 15 मीटर की चौड़ीकरण से सैकड़ों परिवार बिखर जायेंगे। इस दर्द को सरकार में बैठे जिम्मेदारों को समझना होगा। की हाबर्ट बंधे (अमरूद मंडी से डोमिनगढ़) पर बड़ी घनी आबादी छोटे–छोटे मकानों में बसती है और वो भी 9–9 मीटर पर सहमत थे लेकिन वो सभी लोग इस 15-15 मीटर चौड़ीकरण का खुला विरोध करते है। उन्होंने कहा की ऐसे विकाश का क्या फायदा जहां वर्षों से बसे बासिंदो को उखाड़ कर फेंक दिया जाए अगर हाबर्ट बंधे के निवासियों के साथ अन्याय हुआ तो स्थानीय जनता चरणबद्ध आन्दोलन की तैयारी करेगी।

ज्ञापन कार्यक्रम में - बृजेश मौर्या, राजू राही, जय हिंद, राधेश्याम निषाद, प्रेमशीला देवी, जसवंती देवी, सुभाषिनी निषाद, नीलम, दीपक सोनकर, राजन वर्मा आदि सैकड़ों हाबर्ट बांधे के निवासीगण मौजूद रहें।

आप के नेतृत्व में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर. विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेताओं और मुख्यमंत्रीयों को मोदी सरकार द्वारा फर्जी तरीके से गिरफ्तार करने नीचा दिखाने और जनता द्वारा विपक्ष की चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने, बजट में विपक्ष के राज्य सरकारों की अनदेखी करने व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी और मोदी सरकार द्वारा जेल में उनके स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना देते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
खजनी गोरखपुर।सावन महीने के दूसरे सोमवार को इलाके के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सबेरे से ही शिवालयों में जलाभिषेक और रूद्राभिषेक के लिए पहुंचे भक्तों की लंबी कतारें लगीं रहीं। पौराणिक महत्व वाले  लोगों की आस्था का केंद्र भरोहियां गांव के जएश्वरनाथ शिव मंदिर तथा पुरातात्विक महत्व वाले सरयां तिवारी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर नगर पंचायत उनवल के टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर में सबेरे से ही जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही साथ ही बडी संख्या में लोगों ने रूद्राभीषेक भी किया|

भरोहियां गांव के मंदिर के पुजारी शिवनाथ दास ने बताया कि जयश्वरनाथ मंदिर का शिवलिंग भूमि से स्वत: प्रस्फुटित हुआ है।सैकडों वर्ष पुराने इस मंदिर का मूल इतिहास बताने वाला कोई नहीं है।पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरबहादुर सिंह की इस मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा थी। उन्होंने इस मंदिर का जिर्णोद्धार और नवनिर्माण भी कराया था। सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को तथा महाशिवरात्रि पर्व पर यहां मेला लगता है। बाबा जयश्वरनाथ नीलकंठ मंदिर और झारखंडेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों की ऐसी प्रबल आस्था है कि यहां पहुंच कर की गई पूजा अर्चना जलाभिषेक के बाद शिव जी भक्तों की सभी मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। लोगों की मुरादें पूरी होने की किंवदंतियों और कथाओं का लंबा इतिहास है।

सरयां तिवारी गांव के नीलकंठ मंदिर के पुजारी इंद्रदेव ने बताया कि यह शिवलिंग भूमि की खुदाई के दौरान प्राप्त हुआ था। शिवलिंग पर कुरान की आयत खुदी हुई है, और बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम लिखा हुआ है।क्षजिसका अर्थ  अर्थात शुभारंभ करना बताया जाता है। सावन महीने के दूसरे सोमवार को उनवल के नीलकंठ मंदिर,रूद्रपुर के कोटही माता मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर, समाधिनाथ बाबा मंदिर, डोंड़ो, चरनाद, सतुआभार, गड़ैना, भैंसा बाजार,खजुरी,सिसवां,छताईं सहित सभी गांवों के शिव मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने जलाभिषेक रूद्राभिषेक कर श्रद्धा पूर्वक भोलेनाथ की पूजा उपासना की। साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र से कांवड़िए जलाभिषेक के लिए रवाना हुए।