औरंगाबाद: भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महात्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम सामर्थ (Samarth) का शुभारम्भ किया गया
औरंगाबाद: आज दिनांक- 27 जुलाई 2024 को औरंगाबाद जिला में स्थित एनoएच0डीoपी0 के अंतर्गत कार्यरत दो (02) हैण्डलूम कलस्टर नवीनगर एवं कुटुम्बा के बुनकरों के लिए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महात्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम सामर्थ (Samarth) का शुभारम्भ किया गया।
सामर्थ (Samarth) प्रशिक्षण कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम है। जिसका कियान्वयन एन०एच०डीoपी0 के द्वारा किया जाता है। इस प्रशिक्षण का उदेश्य प्रशिक्षुओं को बुनाई के कला में निपुनता प्रदान करनी है।
सामर्थ(Samarth) प्रशिक्षण में भारत सरकार के वस्त्र राज्य मंत्री माननीय श्री पबित्र मार्घेरिटा द्वारा विडियो कॉनफेसिंग के माध्यम से सभी प्रशिक्षु बुनकरों से संवाद स्थापित किया गया एवं माननीय मंत्री भारत सरकार द्वारा बुनकरों एवं वस्त्र निर्माण में कार्यरत कर्मियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया और बताया गया कि इस क्षेत्र में प्रगति का असिम संभावाना है।
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखण्ड में स्थित तिलहारा में निरंजनपुर, डुमरा,जगदीशपुर प्राथमिक कम्बल बुनकर -सह- समिति लिमिटेड में सामर्थ (Samarth) प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत बुनकर सेवा केन्द्र, भागलपुर के सहायेग से किया गया।
महाप्रबंधक द्वारा बतायागया कि इस योजना का उदेश्य बुनकरों को फेमलूम प्रशिक्षण देकर उसके कौशल को बढ़ाना है। ताकि वो कम समय में अधिक उत्पादन कर अपने को आय बढ़ा सके।
विदित हो कि इस प्रशिक्षण कार्यकरम में कुल 45 दिनों की प्रशिक्षण दी जाएगी।इसमें सभी बुनकरों को प्रत्येक दिन 300 / रूपये की दर से परिश्रमिक की भुगतान की जाएगी।
महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि सभी लोग पूरे मेहनत एवं लगन से इस प्रशिक्षण में भाग लें एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं।
तकनीकी पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण हेतु बुनकर सेवा केन्द्र भागलपुर से एक (01) मास्टर ट्रेनर, दो (02) सहायक ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यकम समाप्ति तक उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम बैच में कुल 29 महिला बुनकर को प्रशिक्षण दी जाएगी। सभी बुनकर इस कार्यक्रम के आयोजन से काफी उत्साहित दिखे एवं सभी ने प्रण लिया कि इस प्रशिक्षण कार्यकरम का लाभ लेकर बुनाई के क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मो० अफ्फान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र औरंगाबाद, भारत भू षणशर्मा परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र औरंगाबाद, प्रभात कुमार तकनीकी पर्यवेक्षक बुनकर सेवा केन्द्र भागलपुर, परशून पराग टेक्सटाईल डिजाईनर, संस्था के संस्थापक रामदयाल पाल तथा भारी संख्या में महिला बुनकर उपस्थिति थे।







Jul 29 2024, 17:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.8k