/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़-नियमों को ताक पर रखकर भाजपा नेता एवं प्रधानपुत्र करा रहा नाली का निर्माणा Azamgarh
आजमगढ़-नियमों को ताक पर रखकर भाजपा नेता एवं प्रधानपुत्र करा रहा नाली का निर्माणा

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर ब्लाक के मुण्डवर गांव के हेमाईपुर में प्रधानपुत्र एवं भाजपा नेता द्वारा नियमों को ताक पर रखकर नाली के निर्माण में खुदाई का कार्य जेसीवी मशीन से कराया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध पर एसडीएम ने इस कार्य के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी उपब्ध करा दी। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा नेता होने के कारण प्रधानपुत्र द्वारा अनर्गल किया जा रहा है।

भाजपा नेता एवं प्रधानपुत्र बलवंत भारती द्वारा उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थनापत्र दिया गया। जिसमें कहा गया है कि हेमाईपुर में नाली निर्माण का कार्य जेसीवी मशीन से कराया जा रहा है। जिसे गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। एसएचओ फूलपुर द्वारा कहा जा रहा है कि उपजिलाधिकारी से आदेश कराएं कि हल्का लेखपाल के साथ पुलिस बल की व्यवस्था दी जाए। प्रधानपुत्र के प्रार्थनापत्र पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने एसएचओ फूलपुर और राजस्व निरीक्षक को आदेश दिया कि सरकारी कार्य मे बांधा न हो।

शान्ति व्यवस्था कायम रहे। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने कहा नाली निर्माण का कार्य जेसीबी ने नहीं कराया जाना है। यह कार्य मनरेगा मजदूरों से होना है। अगर प्रधान द्वारा जेसीबी से कराया जा रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी गुलाब चंद शर्मा मुण्डवर ने बताया कि अभी नाली का प्रस्ताव हुआ है। इसकी स्वीकृति नहीं हुई है। यदि प्रधान द्वारा जेसीबी से नाली का निर्माण कराया जाएगा तो उसका भुगतान नहीं किया जाएगा।पूर्व में भी ग्राम प्रधान शिव कुमारी के पुत्र बलवन्त द्वारा ग्राम पंचायत मुण्डवर के पूरानूरम वैसा में इरफान के घर से सईद के घर तक बिना प्रस्ताव के जेसीवी मशीन से नाली निर्माण के लिए खुदाई कराई गई थी । बाद में प्रस्ताव बनाकर स्वीकृत कराकर भुगतान करा लिया गया था ।

आजमगढ़:-बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गददौपुर विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। बिजली कटौती ने नाराज ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र गददौपुर का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । सूचना मिलने दीदारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुँच गए और बवाल काट रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी ढंग समाप्त कराया ।

गददौपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से मलगाँव ,गददौपुर ,तिघरा , चरौवा , बिहटा ,पल्थी ,हड़वा ,भेड़िया,चकिया ,खदरा ,बूढ़ापुर आदि दर्जनों को इसी गांव से विद्युत आपूर्ति की जाती है । बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गयी है। एक महीने से बिजली सप्लाई फीडर के सही ढंग से न हो पाने से किसानों के धान की रोपाई बाधित हो गयी है। गांवो में बिजली आपूर्ति सही ढंग से न होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया । गर्मी से बिलबिलाए आक्रोशित किसानों और ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत उप केंद्र का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।

हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुँच गए । हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर समाप्त कराया । इस मौके पर राणासिंह उर्फ पिन्टू ,शुभम सिंह ,राजेश यादव ,सन्तोष बरनवाल ,मनीष यादव आदि का कहना है कि बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गयी हैं ऊपर से बिजली सप्लाई के लिए रोना पड़ रहा । अगर बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नही की जाती है तो चक्का जाम ही एक रास्ता होगा। वहीं अवर अभियंता ओमप्रकाश गौतम का कहना है कि ऊपर से जो भी बिजली मिलती है ,उसकी सप्लाई किया जाता है । बिजली का डिमांड बढ़ाने के लिए भेजा गया है ।

*आजमगढ़: बीजेपी जिला कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने केन्द्रीय बजट पर की चर्चा*

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने केंद्रीय बजट पर अपना विचार रखते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के बजट में, वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेत ₹2.44 लाख करो़ड का आवटन किया है।इम बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी।

उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2,000 नई सड़कों का निर्माण होगा। बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रूपये दिए गए हैं झांसी से दतिया तक 23 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे। पूर्वाचल के औड़िहार से सादात तक 19.2 किमी लाइन का दोहरीकरण किया जाएंगा। 22 किमी रुदौली से सुहावल तक की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा। केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है। इसका सबसे बड़ा लाभ उतर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है।

यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है। पीएम सूर्य योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी प्रथधानमत्री आवास और 25 लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे। मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मिलता रहेगा।नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा।

यूपी को केंद्र सरकार से चालू वित्त वर्ष में 2.44 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि केद्रीय करों में राज्यांश और ब्याज मुक्त लोन के तहत मिलेगी। केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7,000 करोड़ रुपये के बजाय 11500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90,000 करोड़ रुपये के बजाय 96000करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला है।लेकिन बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए ₹2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार से सहायता प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगी एवं प्रदेश 3 ट्रिल्यन ईकानमी के संकल्प को हासिल करेगा। यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के तुलना मं 18 गुना अधिक है। बेरोजगारी के मुदे पर लोगों में भ्रम फैला रही विपक्षी पार्टियों के लिए यह बजट उन्हे मुद्दाविहीन बनाने का काम करेगा। बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है। इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश की एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल घनश्याम पटेल , जयनाथ सिंह, सतेन्द्र राय, वन्दना सिंह, राम दर्शन, सचिदानंद सिंह,यादव, ब्रजेश यादव, नागेन्द्र पटेल , पवन सिंह मुन्ना, नन्हकूराम सरोज, महेंद्र मौर्य, हरिवंश मिश्रा, विनय प्रकाश ,विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, हर्ष श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, धर्मवीर श्रीवास्तव, बबिता जसरासरिया, सौदागर भारती, इन्द्रेश चौहान, स्माइल फारूकी अरविंद कुमार मौजूद थे।

*विशाल भारत संस्थान के जनपदीय सेवा कार्यालय का उद्घाटन, भूख पीड़ित परिवारों के लिए अनाज बैंक का विस्तार पटल शुरू* *एस के यादव*

आजमगढ- विशाल भारत संस्थान के आजमगढ़ जनपदीय सेवा कार्यालय का उद्घाटन मार्टीनगंज के नंदाव बाजार में विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजीव श्रीगुरुजी ने नारियल फोड़कर एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। विशाल भारत संस्थान देश भर के गांवों से युवाओं को देश सेवा के लिए तैयार कर रहा है। जनपदीय सेवा कार्यालय में अनाज बैंक का विस्तार पटल स्थापित किया गया। अनाज बैंक के माध्यम से भूख पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर प्रति माह अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। 108 महिलाओं को अनाज देकर मुख्य अतिथि डा राजीव श्रीगुरुजी ने अनाज बैंक के विस्तार पटल की शुरुवात की।

इस अवसर पर आयोजित "साझी संस्कृति, सांझी विरासत" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि डा, राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि हम पूर्वजों और परम्पराओं से एक हैं। हिन्दू और मुसलमान धर्म से अलग हो सकते हैं, लेकिन पूर्वजों की संस्कृति और विरासत एक होने की वजह से रिश्ते में आते हैं। जब रिश्ते में आते हैं तो भेद कैसा। भारत भूमि में रहने वालों की संस्कृति एक ही है। विशाल भारत संस्थान ने लोगों को जोड़ने का कार्य किया है।

विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डा० अर्चना भारतवंशी ने कहा कि देश सेवा के लिए युवाओं को नेताजी सुभाष के रास्ते पर चलकर त्याग करना होगा।

अनाज बैंक के डिप्टी चेयरमैन ज्ञान प्रकाश ने कहा कि भूख पीड़ितों की मदद हमारी प्राथमिकता है। निराश्रित और सुविधाविहीन, तलाकशुदा, विधवा लोगों को प्राथमिकता के आधार पर अनाज दिया जाएगा।

संचालन विवेकानंद सिंह ने किया एवं धन्यवाद जिला चेयरमैन हिसामुद्दीन ने दिया। इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा, मृदुला जायसवाल, आभा भारतवंशी, नौशाद अहमद इरशाद अहमद दिनेश सरोज, मो० लईक,आलम रामाश्रय, आकाश यादव, सिराज अहमद, डा धनंजय यादव, आरिफ, कुतुबुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़ के राजेश कुमार सिंह बने हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थानान्तर्गत खरसहन कला गांव निवासी राजेश कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार को मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। अभी हाल ही में इनके भाई कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

आर के सिंह के मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार उत्तराखंड बनाए जाने पर उनके परिवार, गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौङ पड़ी उनके शुभचिंतकों तथा इष्ट मित्रों ने उन्हें फोन द्वारा बधाईयां दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

*आजमगढ़: मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन, 16 मामलों में 5 मामलों का निस्तारण*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जिले के फूलपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान थाना दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी बिनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कुल 16 मामले आए। इसमें 14 मामले राजस्व विभाग के थे। सिर्फ दो मामला पुलिस से संबंधित था। 5 मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें 11 मामले का निस्तारण नहीं हो सका। जिसे निस्तारण के लिखा गया।

मुख्य राजस्व अधिकारी बिनय कुमार गुप्ता ने शेष 11 मामलों को टीम गठित कर समयावधि के अंदर शीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया। इस अवसर पर कोतवाल शशि चंद चौधरी, नायाब तहसीलदार अनुराग सिंह, अरविंद यादव, जय प्रकाश पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, गंगा प्रसाद, वासुदेव यादव, आदि लोग थे।

*आजमगढ़: गोरखपुर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से घरेलू एलपीजी गैस की सुरक्षा को लेकर बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान शुरू*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: लालगंज तहसील के अंतर्गत गोरखपुर इंडियन ऑल कॉरपोरेशन द्वारा घरेलू एलपीजी गैस की सुरक्षा को देखते हुए संपूर्ण भारत में बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत इंडियन गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर एलपीजी गैस कनेक्शन के नि:शुल्क संपूर्ण जांच करके जिसमें डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर सिलेंडर चूल्हा कनेक्शन ,गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच करके यदि गैस कनेक्शन पाइप 5 वर्ष पूर्ण हो गया हो या कोई असुरक्षित पाइप रबड़ लगा हो तो उसे डिलीवरी मैन द्वारा बदलवाना होगा। ताकि किसी अप्रिय होने वाली घटना को टाला जा सके।

एलपीजी गैस लीकेज की संभावना में आप लोग तत्काल 1906 मोबाइल नंबर पर फोन करें।कंपनी के कार्य करने वालों के द्वारा तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। तथा किसी अन्य प्रकार की शिकायत को आप ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। उक्त बातों को इंडियन आयल कॉरपोरेशन के फील्ड अफिसर प्रिन्स प्रभात द्वारा दी गई साथ में पूजा इण्डेन सर्विस के प्रोपराइटर व कर्मचारियों द्वारा फुलेसरा, राजकुमार, रंजू के घर जाकर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी ।

आजमगढ़ : में मनबढ़ों ने रास्ते पर ढलवाया मकान का छत और पीलर, वृद्ध महिला ने दीदारगंज थानाध्यक्ष से रास्ता के लिए लगायी गुहार

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र की खरसहन खुर्द गांव निवासिनी एक वृद्ध महिला ने दीदारगंज थाना में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही कुछ मनबढ लोगों द्वारा समझौता के बावजूद भी रास्ता की जमीन में रात में पीलर व मकान की छत ढालने का आरोप लगाया है। महिला ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष दीदारगंज को प्रार्थना पत्र देकर रास्ता छोड़वाने की गुहार लगायी है ।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासिनी कमला देवी पत्नी बाबूराम ने प्रार्थना पत्र में बताया कि रास्ते के विवाद में गांव के ही दुलारी, बहादुर, जियालाल और झिनकू से 6 हाथ रास्ता छोड़कर मकान बनाने का समझौता हुआ था, किंतु बीते 23 जुलाई मंगलवार की रात में समझौते के बावजूद भी उपर्युक्त लोगों ने बिना 6 हाथ रास्ता छोड़ें ही मकान की छत एवं पिलर ढलवा दिए। पीड़ित वृद्ध महिला थाने के चक्कर लगा रही है किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई, वृद्ध महिला कमला देवी का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से ही समझौते के रास्ते पर मनबढो ने मकान और पीलर बनाया गया है ।

इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष दीदारगंज को प्रार्थना पत्र देकर रास्ता छोड़वाने की गुहार लगाई है ।

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण, परेड की ली सलामी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आज़मगढ़)। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया।

परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरनपाल सिंह, अण्डर ट्रेनिंग सीओ व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी अन्य शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।

यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आजमगढ़: रेलवे ट्रक पर मिला अधेड़ महिला का शव ,हत्या व आत्महत्या में उलझी पुलिस

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )।थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैंक पर आज सुबह एक महिला का शव मिला आरपीएफ के लोगों ने शव मिलने की सूचना फरिहा पुलिस चौकी को दी फरिहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने में जुट गयी।

घटना स्थल पर घर के लोगों ने पहुंचकर महिला का शिनाख्त पांचों देवी पत्नी स्वर्गीय केदार उम्र 62 साल ग्राम चक बका फरजंद अली थाना निजामाबाद के रूप में की गई परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे से गायब थी। आज सुबह जब शव होने की सूचना मिली है तो मौके पर पहुंच कर शिनाख्त पांचों देवी के रूप में की गई । मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़कियां । पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जबकी फरिहा पुलिस चौकी के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर कोई शव मिलता है तो पुलिस आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा दफा कर देती है। पुलिस यह जाननें की कोशिश नहीं करती थी कि आत्महत्या की गई है या फिर हत्या।यदि आत्महत्या तो किस कारण से की गई है यह सब मामला बिना जांच पड़ताल किये ही मामला को आत्महत्या का रूप देखकर निपटा दिया जाता हैं।इसी तरह से यह घटना है रात करीब 11 बजें की घटना है ।

आज तक फरिहा रेलवे ट्रंक पर जितनी भी शव मिला सबको आत्महत्या का रूप देकर फाइलों में सिमटा दिया गया।

हत्या आत्महत्या के संबंध में सीओ सदर शुभम अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा ।