/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *फिल्मों में नारी को सशक्त रूप को दिखाया जायेः कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल Ayodhya
Ayodhya

Jul 27 2024, 19:53

*फिल्मों में नारी को सशक्त रूप को दिखाया जायेः कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व बचपन एक्सप्रेस, लखनऊ तथा ख्वाजा मोइद्दीन चिस्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ और बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ओ0टी0टी0 के दौर का सिनेमा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवध विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि सिनेमा समाज को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। दर्शकों को कंटेंट परोसते समय फिल्मकारों को इसका ध्यान देना चाहिए क्योंकि सिनेमा का समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।

कुलपति ने कहा कि समाज को ऐसी फिल्में दे जिसमें नारी के सशक्त रूप को दिखाया जाये। उन्होंने कहा कि आज ओटीटी से सिनेमा घरों तक पहुंच गया है। सिनेमा ऐसा हो जो महिलाओं के उत्तम चरित्र को दर्शाये। समाज से जुड़ी वास्तविकता को दिखाये। निर्माता को ऐसी फिल्मे निर्मित करनी चाहिए जो समाज को नयी दिशा दें। उन्होंने कहा कि ओटीटी मनोरंजन उद्योग ने महिलाओं को केवल सहारे के रूप में इस्तेमाल नही किया है बल्कि उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का अवसर भी प्रदान किया है।

वेबिनार के मुख्य वक्ता पूर्व प्रोफेसर डॉ संजीव भनावत, पत्रकारिता विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, राजस्थान ने कहा कि सिनेमा जनसंवाद का सशक्त माध्यम है। साहित्य सिनेमा का गहरा रिश्ता रहा है। फिल्मकारों को आसपास के यथार्थ को कलाकारों के चरित्र के माध्यम से समाज को दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओटीटी से फिल्मों के कंटेंट पर भी काफी असर पड़ा है। जहां पहले तीन घंटे की फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करती थी, अब कई घंटों की वेब सीरीज लोगों का मन जीत रही है।वेबिनार के विशिष्ट अतिथि कला समीक्षक व पत्रकार आलोक पराड़कर ने कहा कि स्त्री विमर्श के रूप में फिल्मों को दिखाना चाहिए। क्योकि हिंदी सिनेमा का भारतीय समाज पर गहरा प्रभाव डालता है। सिनेमा को कला की भांति होना चाहिए। थियेटर के जो लोग रंगमंच से आये इन्होने अपनी अलग छाप छोड़ी। कला के बल पर ही सिनेमा नहीं चल सकता। इसलिए व्यवसायिकता आगे आयी। बहुत सी फिल्मो में स्त्रियों के अच्छे चरित्र को भी दिखाया गया है। सिनेमा को रियल होना चाहिए।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ के पूर्व निदेशक अरूण त्रिवेदी ने कहा कि सिनेमा जगत में पहले के समय और आज में समय में महिलाओं की भूमिका में बहुत फरक देखने को मिला है। 70 के दशक में कलाकारों की गरिमा होती थी। आज उसमे गिरावट आयी है। संवादों में भी गिरावट आयी है। पाकीजा और मुगले आजम जैसी फिल्मो को परिवार के साथ भी देखना पसंद किया जाता है। गरिमामयी स्त्री की गरिमा को बना के प्रस्तुत किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को डॉ कौशल त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।वेबिनार में आयोजक प्रबंध निदेशक बचपन एक्सप्रेस की मीना पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के संयोजक फिल्म समीक्षक एवं विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग के प्रो0 गोविन्द जी पाण्डेय द्वारा वेबिनार की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक व अवध विवि के पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वेबिनार के सह संयोजक डॉ रूचिता चैधरी, डॉ मनीष जैसल, डॉ योगेन्द्र पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 27 2024, 19:51

*अवध विवि की प्रवेश काउंसिलिंग में एलएलएम की 60 सीटें फुल*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश काउंसिलिंग में एलएलएम पाठ्यक्रम की 60 सीटे फुल हो गई। शनिवार को विवेकानंद सभागार में एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग हुई जिनमें 60 सीटों के सापेक्ष एक रैंक से 134 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के उपरांत प्रवेश दिया गया।

प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में प्रो0 अशोक राय, डॉ अनिल कुमार, डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ अजय शुक्ला, डॉ अंकुर श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, अजय कुमार राधव कुमार, देवीदीन का सहयोग रहा।

Ayodhya

Jul 27 2024, 19:51

*एलएलबी परीक्षा में 5 धरे गए*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा में सचलदल की तलाशी में साँई लॉ कालेज बाराबंकी में द्वितीय पाली में एलएलबी के 5 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी की द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल ने 5 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढग से सम्पन्न हुई।

Ayodhya

Jul 27 2024, 19:40

*सात अगस्त को अयोध्या आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मणि पर्वत मेले में हो सकते हैं शामिल*

अयोध्या- राम नगरी में सावन मेले का शुभारंभ सात अगस्त को मणि पर्वत मेले के साथ होगा। उसमें शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या आ सकते हैं। इसी दिन परमहंस रामचंद्र की पुण्यतिथि भी मनाई जाएगी।दिगंबर अखाड़ा में हर साल मणि पर्वत मेले के दिन यानि सावन शुक्ल तृतीया को रामचंद्र दास परमहंस की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस वर्ष भी यह आयोजन होगा इसको लेकर दिगंबर अखाड़ा में तैयारी भी शुरू हो गई है।

सीएम योगी का दिगंबर अखाड़ा से गहरा लगाव है। दिगंबर अखाड़ा उनका गुरु घराना माना जाता है। गोरख पीठ की तीन पीढ़ियां दिगंबर अखाड़े से जुड़ी हुई है। इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ परमहंस रामचंद्र दास के पुण्यतिथि समारोह में आते रहते हैं।पिछले कई महीनों से सीएम योगी का अयोध्या दौरा नहीं हुआ है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी सात अगस्त को अयोध्या के दौरे पर आ सकते हैं। वे ना सिर्फ रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे बल्कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की बैठक भी इसी दिन संभावित है। बैठक में 110 करोड़ की विकास योजनाओं पर सीएम योगी की मुहर लग सकती है। इन विकास योजनाओं में उस मणि पर्वत का सुंदरीकरण भी शामिल है। अयोध्या के दर्जनों मंदिरों से भगवान के विग्रह को रथ पर सवार कर मणि पर्वत लाया जाता है। यहां विग्रह को झूला झुलाया जाता है।

इसी के साथ रामनगरी के हजारों मंदिरों में एक पखवाड़े तक चलने वाले झूलन उत्सव का भी शुभारंभ हो जाता है। दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास का कहना है कि परमहंस की पुण्यतिथि समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में संत धर्माचार्य को आमंत्रित किया गया है।

Ayodhya

Jul 27 2024, 19:39

*थाना समाधान दिवस का आई जी प्रवीण कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या- आईजी प्रवीण कुमार ने थाना समाधान दिवस का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कुमारगंज में कई फरियादियों की समस्या सुनी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

थाना समाधान दिवस में दर्ज पूर्व शिकायतों को शिकायतकर्ताओं से फोन पर जानी निस्तारण की स्थिति, कुमारगंज थाना प्रभारी को जमीन विवाद निस्तारण को लेकर बारीकियां बताई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह भी मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 27 2024, 19:37

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से 28 जुलाई को होगा पूर्वांचल पत्रकर सम्मेलन का आयोजन*

अयोध्या- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र.जनपद अयोध्या द्वारा आयोजित पूर्वांचल पत्रकर सम्मेलन 28 जुलाई 2024 रविवार को 10:30 बजे से आचार्य नरेंद्र देव सभागार फैज़ाबाद, बार एसोसिएशन अयोध्या में होगा। सम्मेलन मे मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, एल. वेंकटेश्वर लू व न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह, पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय लखनऊ होगे।

सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार करेंगे, सम्मेलन में प्रवीण कुमार, आई.जी.परिक्षेत्र अयोध्या, जिला अधिकारी अयोध्या व अन्य अधिकारी भी आमंत्रित हैं। इस अवसर पर संगठन द्वारा संकट स्मारिका ग्राम में गौरव का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा होगा इस पावन अवसर पर विचार संगोष्ठी *"ग्रामीण पत्रकारिता का विकसित भारत बनाने में महत्व" की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या द्वारा आयोजित पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन अयोध्या की धरती पर होगा, जिसमें स्मारिका ग्राम्य गौरव का प्रकाशन भी किया जाएगा।

Ayodhya

Jul 27 2024, 19:36

*यूपी के 13,000 यात्री बसों और 12,000 स्कूल बसों में कुछ ना कुछ कमियां, अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन ने कहा*

अयोध्या- प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचे एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि हर एक गाड़ी वाहन पोर्टल में रजिस्टर्ड है, 13,000 प्रदेश की यात्री बसों में कुछ ना कुछ कमियां है। उन्होंने कहा कि 12,000 स्कूल बसों में भी कमियां है अलग-अलग जिले वाइज डिटेल निकाल कर मुख्य सचिव के निर्देश पर पुलिस विभाग और प्रशासन को निर्देश जारी किया गया है। उन्होने कहा कि स्कूल वाहनों पर ओवरलोडिंग को लेकर की जाएगी बात होगी कार्रवाही, बिना वैध कागज के रोड पर चलने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई होगी और अवैध गाड़ीयो के संचालक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा।

उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के अध्यक्षता में एडीएम एडिशनल एसपी ट्रांसपोर्ट ऑफीसर बनाई गई है टीम, अवैध गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए किया गया है निर्देशित, आगामी दिनों में अवैध गाड़ियों पर हुई कार्रवाई की होगी समीक्षा,100 इलेक्ट्रॉनिक बसों की की गई है खरीदारी, 120 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें खरीदने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया है 500 करोड़, 5000 इलेक्ट्रिक वाहन को अनुबंध की नीति के तहत जाएगा चलाया, बस स्टेशन अच्छा मार्ग इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन के साथ सुपरविजन करेंगे परिवहन के लोग, इन सुविधाओं के लिए जो देगा परिवहन निगम को ज्यादा शुल्क उनको उपलब्ध कराया जाएगा रूट, मुख्यमंत्री की तरफ से इंपॉर्टेंट रूट को ग्रीन रूट घोषित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि ग्रीन रूट पर नहीं किया जाएगा डीजल वाहन को संचालित,केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही ग्रीन रूट पर संचालित होंगे।अयोध्या प्रयागराज,बनारस,लखनऊ,गोरखपुर मार्ग को ग्रीन रूट घोषित किया जायेगा।

Ayodhya

Jul 27 2024, 19:26

*सड़क पर गढ्ढों में जलभराव का कांग्रेस ने जताया विरोध, रोड पर की धान रोपाई*

अयोध्या- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल व रेलवे स्टेशन पर जाने वाले मार्ग पर हुए बड़े बड़े गढ्ढों में जलभराव की समस्या को देखते हुए कांग्रेसियों ने रोड पर की धान रोपाई की।

लगातार ज्ञापन के माध्यम से रोड की जर्जर हालत को लेकर जिमेदारों को अवगत कराया गया।कोई सुनवाई न होने पर स्थानीय दुकानदार व कांग्रेस के जिला सचिव लाल मोहम्मद,खिरौनी नगर अध्यक्ष आजाद रावत के अगुवाई में सड़क पर धान की रोपाई की।अजूबा प्रदर्शन कर जिम्मेदार प्रतिनिधि व अधिकारियों की आंखे खोलने का किया प्रयास।

Ayodhya

Jul 26 2024, 18:08

बीफार्मा व डीफार्मा में 60 सीटों के सापेक्ष क्रमशः 56 व 55 ने लिया प्रवेश

अयोध्या:डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश काउंसिलिंग में बीफार्मा व डीफार्मा की काउंसिलिंग विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बीफार्मा की 60 सीटों के सापेक्ष 56 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर प्रवेश लिया।

इसमें एक रैंक से 181 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिनमें एससी की चार सीटें रिक्त रही। इन्हें प्रतीक्षा सूची से भरा जायेगा। वही दूसरी ओर डीफार्मा की प्रवेश काउंसिलिंग में 01 रैंक से 129 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिनमें 60 सीटों के सापेक्ष 55 अभ्यर्थियों ने प्रवेश काउंसिलिंग कराकर फीस जमा की।

इनमें एससी की 05 सीटें प्रतीक्षा सूची से भरी जायेगी। प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बीफार्मा में 56 व डीफार्मा में 55 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया है। बीफार्मा की 04 व डीफार्मा की 05 एससी सीटे प्रतीक्षा सूची से भरी जायेगी। प्रवेश काउंसिलिंग को सम्पन्न कराने में डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 अजय शुक्ला, डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रशांत सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, अजय कुमार राधव कुमार, देवीदीन का विशेष योगदान रहा। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग होगी। जिनमें 60 सीटों के सापेक्ष एक रैंक से 134 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

Ayodhya

Jul 26 2024, 18:06

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पौधरोपण कार्य का किया शुभारंभ

अयोध्या।पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय राजेपुर तथा सरायरासी में पौधे रोपित किए गए। राजेपुर में 10 तथा सरायरासी में 20 स्थानों पर पौधरोपण किया गया।

रोपित किए गए पौधों में दोनों स्थानों में एक-एक हरिशंकरी सहित नीम, पीपल, बरगद, अशोक शामिल हैं। पौधों के संरक्षण के लिए सभी पौधों में ट्री-गार्ड लगाया गया है।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पौधों के रोपण के बाद उनके बड़े होने तक उनके संरक्षण का दायित्व सबसे अहम है। पौधों की सुरक्षा के लिए सभी में ट्री-गार्ड लगाया गया है। प्रकृति एवं मानव जीवन के लिए पौधरोपण जरूरी है। पौधों से ही मानव जीवन बच सकता है। प्राकृतिक सम्पदा को बचाने लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी पौधरोपण तक ही सीमित नही होनी चाहिए बल्कि उनके वृक्ष बनने तक उनके संरक्षण का दायित्व भी हमारा है। उन्होंने बताया कि हरिशंकरी वृक्ष का सनातन धर्म में बहुत महत्व है। विभिन्न धर्म ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है। पीपल, बरगद व पाकड़ के सम्मलित रोपण को हरिशंकरी कहते है। तीनों के पौधों का इस प्रकार रोपित किया जाता है जिससे तीनो वृक्षों का संयुक्त छत्र विकसित हो व तीनों वृक्ष के तने विकसित होने पर एक तने के रुप में दिखाई दे।

उन्होंने बताया कि अयोध्या न्यास द्वारा जिले में नक्षत्र वाटिका, पंचवटी व नवग्रह वाटिका निर्माण कर हरिशंकरी तथा अन्य पौधों का रोपण किया जा रहा है। पौधें के संरक्षण की व्यवस्था की जा रही है।

सरायरासी में पौधरोपण के समय प्रधान रणधीर सिंह लल्ला, राम नरायन सिंह, शिव बक्श सिंह, अविचल सिंह, स्वाती सिंह, अरूण कुमार सिंह, राजेपुर में रघुराज सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अक्षय लाल गौड़, किरन याव, राहुल विश्वकर्मा, रणधीर सिंह डब्लू सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।