गोरखपुर- वाराणसी राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक बस व ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, कई हुए घायल
गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रखपुर वाराणसी राजमार्ग पर बिस्टौली खुर्द में स्थित दुर्गा मंदिर के सामने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे इलेक्ट्रिक बस व ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में ट्रक व बस के ड्राइवर, कंडक्टर सहित कई यात्री भी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घायलों में ट्रक ड्राइवर 45 वर्षीय सुभाष राजभर निवासी मेहनापुर जिला आजमगढ़, बस कंडक्टर रवीश कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष जिनके सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है। बस के ड्राइवर अभिषेक उम्र करीब 45 वर्ष जिनके पैर में चोट लगी है। बस में सवार पुतना देवी 50 बर्ष निवासी बघराई व महेंद्र पांडेय 80 वर्ष निवासी बांसगांव भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है। सूचना मिलने के बाद बेलीपार पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई। मौक़े पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बेलीपार कुंवर गौरव सिंह ने पुलिसकर्मीयों की मदद से घायलों को ईलाज के अस्पताल पर भेज दिया।
घटना के बाद पुलिस क्रेन की मदद से बस और ट्रक को सड़क से हटवाने का कार्य शुरू कर दिया है।
Jul 26 2024, 18:04