10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर गांव में घुप्प अंधेरा,स्कूल में पेयजल का संकट
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के घईसरा गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 10 दिन पहले जल चुका है, किंतु इसे बदला नहीं गया। इस ट्रांसफार्मर से गांव की अनुसूचित बस्ती के लगभग 40 से भी अधिक घरों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। साथ ही गांव के परिषदीय सरकारी प्राथमिक स्कूल में भी बिजली की आपूर्ति होती है।
स्कूल में बिजली न होने से मोटर और वाटर फिल्टर नहीं चल पा रहा है। स्कूल के छोटे बच्चों को हैंडपंप का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। बच्चों का मिड-डे-मील बनाने में भी उसी पानी का उपयोग करना पड़ रहा है।कनेक्शन की गई है जहां बच्चों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यहां उनवल उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग के अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है।
जिसे लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है। गांव के निवासी रविंद्र, वीरेंद्र, संजय, अजय, अनिल, सोमनाथ, सुमेर हरिराम, दिनेश, बुद्धु, मोती, पड़ोही, रामसजन सहित दर्जनों लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करते हुए बताया कि सरकार ने हमें मुफ्त बिजली कनेक्शन तो दे दिया लेकिन ट्रांसफार्मर जलने के बाद उसे बदला नहीं जा रहा है। बरसात के मौसम में अंधेरा छाया हुआ है, जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा भय बना रहता है।
उमस भरी गर्मी से घरों में छोटे बच्चे पूरी रात सो नहीं पाते, लोगों ने जला हुआ ट्रांसफार्मर जल्द बदलने की मांग की है।
Jul 25 2024, 20:21