भारत नेपाल मैत्री समाज व सेनानी कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों के याद में दीप प्रज्वलित कर किया गया नमन
गोरखपुर। भारत नेपाल मैत्री समाज वीर सेनानी कल्याण संस्थान के साथ पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कुड़ाघाट स्थित अमर शहीद लेफ़्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा के समक्ष कारगिल युद्ध के साथ देश के सभी शहीदों को दीप प्रज्वलित कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि ।
कार्यक्रम में सबसे पहले दोनों संस्थाओं के अध्यक्षों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपने संबोधन में भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने कहा कि जिस बोफ़ोर्स तोप के लिए बहुत हो हल्ला मचाया गया वही बोफ़ोर्स तोपे कारगिल जीत में भारतीय गोरखा सैनिकों के शौर्य को भी दर्शाया भारतीय सेना के उन शहीद जवानों के हमसभी भारतीय नागरिक आजीवन आभारी रहेंगे जिन्होंने अपने प्राणो का बलिदान दे देश की सीमा के साथ आम नागरिकों के जीवन को सुरक्षित रखा,वीर सेनानी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अनिरुद्ध शाही ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय सेना का जवान कभी रिटायर्ड नहीं होता पूर्व होने पर भी वह देश की जनता के आंतरिक समस्याओं के निजात के लिए अपने अंतिम साँसो तक सदैव तत्पर रहता है ।
तत्पश्चात् सभी पूर्व सैनिकों के साथ स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर राष्ट्र गान को गाते हुए सलामी देते हुए भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें अमर रहे अमर रहें भारतीय सेना ज़िंदाबाद के गगनभेदी नारों से कुड़ाघाट का गुरुंग तिराहा गुंजायमान रहा ।
कार्यक्रम में भारत नेपाल मैत्री समाज के बनवारी लाल खेमका, कमल किशोर गुप्त
वीर सेनानी के कैप्टन अबुल हसन अंसारी, नायब सूबेदार रामराज प्रसाद, सूबेदार मेजर बी एन पोद्दार, सूबेदार मेजर अभिनंदन मिश्रा, हवलदार जी पी त्रिपाठी, नायक शिवाजी यादव, सूबेदार एस के दूबे, हवलदार ज्ञानचन पासवान, हवलदार हरीशचंद सिंह, आर पी एफ़ धीरज कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
Jul 25 2024, 20:20