पुरानी पेंशन भीख नहीं अधिकार है उसे लेकर ही रहेंगे : राकेश पांडेय
अयोध्या।प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी जनपद अयोध्या द्वारा एक दिवसीय धरना बृहस्पतिवार को शिक्षा भवन पर आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश पांडे तथा संचालन जिला मंत्री आलोक तिवारी ने किया ।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा की सरकार व शासन शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ से बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री पांडे ने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा लाभ , तदर्थ शिक्षकों का विनिमितिकरण सहित सभी २३ मांगों को सरकार को तत्काल पूरी करें नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार का पतन निश्चित है।
श्री पांडेय ने कहा की पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और जिसे हम लेकर रहेंगे ।
श्री पांडेय ने जिले के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शिक्षा भवन पर फैले भ्रष्टाचार को तत्काल बंद करें नहीं तो संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा । धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार शिक्षकों को आपस में बांटकर उत्पीड़न करने पर तुली है।
सभी शिक्षकों को आज एक होकर संघर्ष करना होगा। यदि हम एक होकर संघर्ष करेंगे तो अपनी सभी उपलब्धियां को हासिल कर लेंगे। धरने को मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी तथा प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को को जो भी परिलब्धियां मिली है संघर्षों के बल पर मिली है।
शिक्षक हित में आगे भी संघर्ष करने को हम तैयार हैं। धरने में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया । इस संसारपुर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर्य ने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं मुख्यमंत्री को संबोधित है उन्हें आज ही भिजवा दिया जाएगा तथा जिले की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाएगा ।
धरने को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह , प्रधानाचार्य भोपाल सिंह , प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा, प्रधानाचार्य शिवकुमार मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सार्जेंट तिवारी, डाक्टर प्रतिभा पाठक, मिथलेश सिंह, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, इन्द्र कुमार दास,अजीत सिंह, शशिकांत तिवारी, राकेश सिंह, डाक्टर राकेश दुबे, वीरेंद्र मिश्र, अतुल मिश्रा, हरिनारायण ओझा, संदीप ओझा, अमित मिश्रा, विनीत मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, मनोज दुबे, अरविंद वर्मा , प्रभात गुप्ता,अरुण द्विवेदी ,सच्चिदानंद शुक्ला, अशोक मिश्र, प्रभात गुप्ता ,अमित तिवारी ,रामाशंकर यादव संदीप मिश्रा ,संत सिंह सुनील दुबे, बिनोद मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।रानी पेंशन भीख नहीं
Jul 25 2024, 18:20