मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा का शुरू हुआ मंथन
अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने बैठक करना शुरू कर दिया है । इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री अयोध्या आए । इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संसदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा व खेल मंत्री गिरीश यादव का अयोध्या आगमन हुआ ।
मंत्रियों ने इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात किया । इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया । इस अवसर पर
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अयोध्या की हार बेहद दुखद है इससे भाजपा को एक आघात लगा है ।
उन्होने कहा कि जो हमारी कमियां रही हैं उसको हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता को गुमराह किया और विपक्ष ने संविधान बदलने की बात की गलत अफवाह फैलाई, कांग्रेस ने 1975 में इमरजेंसी लगाई, हम लोग जेल गए, पूरे देश को कांग्रेस ने कारागार में परिवर्तित कर दिया था । उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के तीन लोग जेल गए, एक-एक परिवार को तबाह कर दिया,ये देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा । उन्होने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं, 2019 में इससे अधिक बहुमत था, अगर उनको संविधान बदलना होता तो उस समय भी बदल सकते थे लेकिन कभी संविधान बदलने का इरादा नहीं रहा, जब नए संसद के भीतर गए तो सिर के ऊपर संविधान की पुस्तक रख कर गए थे, जिसका संविधान के प्रति इतनी निष्ठा हो इतनी आस्था हो उसके बारे में ऐसी बात करके केवल गफलत पैदा की जा रही है, संसद की चर्चा में बहुत चीज साफ हुई है, यह बात देश की जनता भी सुन रही है, सबके सामने यह बात आ रही है कि इन लोगों ने कितने झूठ फरेब तरीके से जनता को गुमराह कर वोट लिया है, उसके बाद भी 100 सीट पार नहीं कर सके।
Jul 25 2024, 18:18