/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया में रणविजय होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त, रेस्टोरेंट के खिलाफ थाने में मामला दर्ज Gaya City News
गया में रणविजय होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त, रेस्टोरेंट के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

गया। बिहार के गया में एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है। श्रम अधीक्षक महेश चंद्र झा के निर्देशानुसार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बोधगया गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत धावा दल के द्वारा सघन जांच की गई।जिसके क्रम में रणविजय होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। गौतम कुमार सिंह ने बताया कि जिले के हरेक क्षेत्र में धावा-दल द्वारा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने का कार्य नियमित रूप से चलाया जा रहा है।

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत प्रतिष्ठान के नियोजक अमीत कुमार के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु धावा दल द्वारा आवेदन दे दी गई है जबकि विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर समिति के आदेश से उसे बाल गृह में रखा गया है। मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डोभी संतोष कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी गुरुआ राजेश कृष्णन, प्रयास संस्था से विनोद कुमार एवं बोधगया थाना से पुलिस कर्मी की टीम शामिल थी।

प्रयास संस्था के जिला समन्वयक देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि श्रम विभाग एवं संस्था द्वारा नियमित रूप से बाल श्रम ना करवाने हेतु नियोजकों को जागरूक किया जाता है एवम ऐसा ना होने पर विभाग द्वारा बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाकर उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाता है ताकि उनका विकास बाधित ना हो एवम नियोजकों पर मुकदमा दायर किया जाता है । उन्होंने बताया की बाल मजदूरी हमारे सभ्य समाज को कलंकित करती है। बच्चे का जगह विद्यालय होना चाहिए ना कि होटल,गैरेज एवम अन्य जगहों पर कार्य करवाकर उनके विकास को अवरूद्ध किया जाय।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बड़ी खबर : हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी बैंक से 45 हजार रुपए लूट की घटना को दिया अंजाम, तीन राउंड फायरिंग कर भाग निकला

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी बैंक से लूट की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल हथियारबंद अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी संचालक से 45000 रुपए के लूट की घटना को अंजाम दिया है।

यह घटना को अंजाम शेरघाटी थाना क्षेत्र के डाक-बगंला रोड स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी संचालक में दिया है। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपाचे बाइक से अपराधी आए थे और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकला। इस दौरान अपराधियों ने तीन राउंड गोली भी चलाया है। सूचना की जानकारी होते ही मौके पर शेरघाटी थाना के पुलिस दल-बल के साथ पहुंची है और जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

वही संबंध में शेरघाटी थाना के थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक बैंक से लूट की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में एसएसपी के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क में पदस्थापित सभी महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के कार्यो की हुई समीक्षा

गया। बिहार के गया में के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर एसएससी कार्यालय सभाकक्ष में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं पुलिस उपाधीक्षक (साइबर थाना) के द्वारा महिला हेल्प डेस्क में पदस्थापित सभी महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। 

तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर थाना) एवं महिला थाना थानाध्यक्ष नेतृत्व में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी एवं कर्मियों को बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए SOP के अनुसार महिला हेल्प डेस्क के उद्देश्य एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही महिलाएँ एवं बच्चों से संबंधित महत्वपूर्ण अधिनियम जैसे JJB/POCSO/Dowry/बाल विवाह/डायन अधिनियम आदी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध हो रहे अपराध के अनुसंधान में और अधिक सक्षम और प्रभावशाली बनाना है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में विष्णुपद और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करने का फैसला गौरव की बातः गौरव सिन्हा

गयाः  युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने एनडीए सरकार द्वारा बजट पेश किए गए हैं उसको बिहार के साथ ही देशहित में बताया है। श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने काशी की तर्ज पर बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करने का फैसला लिया है, यह गया के लोगों के लिए ही नहीं वरन पूरी दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए लाभप्रद होगा और गया के लोगों का आर्थिक और सामाजिक उत्थान होगा।

इतना ही नहीं राजगीर का व्यापक विकास किया जाएगा। बिहार में नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में केंद्र सरकार सहयोग करेगी। गौरव सिन्हा ने यह भी कहा कि बिहार को भले ही विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, लेकिन केंद्र सरकार ने बजट में कई तोहफे दिए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार और देश के विकास के लिए कोटिशः धन्यवाद दिया है। केंद्र सरकार की ओर से बजट में बिहार 4 नए एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव हैं। आम बजट में बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा किया जाना हमारे लिए गौरव की बात है।

केंद्र ने बिहार को सेंटर में रखकर जो तोहफे दिए गए हैं उसके लिए विकास पुरुष नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। इन्होंने हमेशा से बिहार के विकास के लिए काम किया है। वहीं बिहार के चहुंमुखी विकास में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, जो कि गया से ताल्लुकात रखते हैं, वो भी बधाई के पात्र हैं। साथ ही बिहार की जनता की तरफ से केंद्र और राज्य सरकार को गौरव सिन्हा ने बधाई दी है। बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम की भी स्थापना होगी और एयरपोर्ट भी बनेंगे। पूर्वी राज्यों में पूर्वोदय प्लान लॉन्च होगा। 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित कर बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। सरकार बाढ़ से निपटने के लिए बिहार को 11, 500 करोड़ रुपये भी देगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बड़ी खबर : शेरघाटी कोर्ट में गोलीबारी की घटना, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली, पेेशी को लाए गए अनवर खान हत्याकांड का बंदी और एक पुलिस

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गया शेरघाटी कोर्ट में गोलीबारी की घटना हुई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा।अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को गोली लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, शेरघाटी स्थित कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना हुई है। दरअसल, गोली चलने की घटना में पेशी को लाए गए एक बंदी और एक पुलिस कर्मी के घायल हो जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार शेरघाटी कोर्ट परिसर में बंदी फोटू खान को पेशी के लिए लाया गया था.

शेरघाटी कोर्ट परिसर में घात लगाए अपराधियों ने फोटू खान को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक गोलीबारी से मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इससे पहले की पुलिस कार्रवाई करती अपराधियों ने फोटू खान और एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं. हालांकि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस घटना के बाद कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया है.

लोजपा रा. नेता अनवर खान की हत्या आमस थाना क्षेत्र में बीते साल कर दी गई थी. अनवर खान की हत्या के मामले में फोटू खान आरोपित है और जेल में बंद है. बुधवार को उसे शेेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की दुल्हन से रचाई शादी, अजीबो-गरीब शादी देखकर लोग हो गए हैरान

गया। बिहार के गया जिले के शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला है। जहाँ 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से विवाह रचाया है। बताते चले कि 80 साल के बुजुर्ग ने पत्रकारों ने बातचीत करते हुए कहा कि मुझे शादी करने की सख्त जरुरत पड़ गई है। इसलिए मुझे शादी करना पड़ा।

80 साल के बुजुर्ग का नाम मोहम्मद कलीमुल्लाह नूरानी और जिस युवती से इन्होंने शादी रचाई है। उसका नाम रेशमा परवीन है, जो आमस प्रखंड के हमजा पर वार्ड नंबर 11 के इस्लामनगर में की रहने वाली है। जबकि 80 साल के बुजुर्ग पैदा गांव के रहने वाले हैं।दोनों ने कहा की उन्होंने अपनी मर्जी से शादी रचाया है। अब आपको सोचना होगा की 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से क्यों शादी रचाया है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

विष्णुपद और महाबोधि कोरिडोर बनाने की घोषणा के बाद मांझी और प्रेम कुमार में श्रेय लेने की मची होड़

गया। केंद्र सरकार ने बिहार में पर्यटन बढ़ाने पर जोर दिया है. काशी विश्वनाथ के तर्ज पर बिहार में विष्णुपद और महाबोधी कॉरिडोर, नालंदा में सप्तऋषि कॉरिडोर और इसके साथ ही राजगीर बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनेगा. नालंदा में पर्यटन का विकास होगा. नालंदा यूनिवर्सिटी के विकास के लिए भी बजट मिला है. इतना कुछ मिलने के बाद राजनेताओं में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. 

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने इन घोषणाओं को लेकर श्रेय लेने के लिए प्रेस रिलीज जारी किया गया है साथ ही पुराने मांग पत्र की प्रति को भी संलग्न किया गया जिससे लोगों को विश्वास हो जाए कि इन्होंने ही मोदी सरकार से मांगकर घोषणा कराई है.

हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है की हमारे नेता जीतन राम मांझी और संतोष मांझी ने लगातार इस मांग को उठाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करने का काम किया। आज बजट में पर्यटन कॉरिडोर के स्वीकृति कर बिहार को उपहार दिया , मांझी ने इसके लिए आभार प्रकट किया है और कहा है कि बचे हुए कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

वही बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार की तरफ से भी सोशल मीडिया पर लिखा गया कि मेरे द्वारा दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए आम बजट में विष्णुपद मंदिर और 

महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनवाने के लिए मोदी सरकार ने ऐलान किया है.

आपको बता दें जीतनराम मांझी जब मुख्यमंत्री थे पितृपक्ष मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया था. वही प्रेम कुमार का घर विष्णुपद क्षेत्र में है और उसी क्षेत्र से विधायक 1990 से लगातार बनते आ रहे है लेकिन अभी तक विष्णुपद क्षेत्र में उनका द्वारा किए किसी बड़े काम का शिलापट्ट नहीं दिखता है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मनीष वर्मा को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर एमयू नेता उत्तम कुशवाहा ने दी बधाई

गया। पूर्व आईएएस एवं मुख्यमंत्री के परामर्शी मनीष वर्मा को जनता दल यू के सदस्यता ग्रहण किए एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर मगध विश्वविधालय अध्यक्ष सह युवा नेता उत्तम कुशवाहा ने उनसे मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं बधाई दिया।

साथ ही साथ में श्री कुशवाहा ने बताया की मनीष वर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनने से पूरे पार्टी सहित छात्रो एवं युवाओं में भी काफ़ी ख़ुशी का लहर है एवं इनको आने से संगठन को नया आयाम मिलेगा और पार्टी को काफ़ी मज़बूती प्रदान होगी।

इनका पूर्व में बतौर आईएएस अधिकारी का सूक्ष्म अनुभव एवं कार्य कुशलता पार्टी के लिए हितकारी साबित होगा साथ ही साथ में श्री कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तम कुशवाहा के कामों को सराहना करते हुए कहा कि आप जैसे ऊर्जावान पार्टी के प्रति समर्पित युवा को पार्टी को काफ़ी ज़रूरत है। जिस तरीक़े से आप दिन के आठों पहर छात्र नौजवानों के लिए समर्पित रहते है। इसी तरह से काम करते रहिए और मुख्यमंत्री का जितने भी छात्र युवाओं एवं लोगो के प्रति कल्याणकारी योजनाए है उन्हें जन-जन तक पहुँचा कर लोगो को निम्न स्तर तक उस से अवगत करवाइए।

साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कुर्था विधानसभा भ्रमण के दौरान चिन्हित समस्याओं से भी उन्हें अवगत करवाया, जिसमे उनके तरफ़ से जल्द से जल्द ही सारे समस्याओं का निष्पादन का आश्वासन दिया गया। मौके पर मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष रोशन कुमार, शिव शक्ति सिंह, रवि राज, राहुल प्रजापति, प्रेमप्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव का मनाई गई चौथी पुण्यतिथि

गया। गया शहर के गया जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव का मंगलवार को चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही इस दौरान उनके जीवन व उपलब्धियों पर विशेष प्रकाश डाला।इस मौके पर पूर्व एमएलसी सह उनकी पत्नी मनोरमा देवी ने कहा कि आज बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की चौथी पुण्यतिथि है। इस दौरान गया, जहानाबाद और अरवल जिला से आए समर्थकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया है। ऐसे लोगों को हम दिल से धन्यवाद देते हैं जिनकी बदौलत आज भी हम लोग जन सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिंदेश्वरी प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल में समाज के सभी लोगों की मदद की थी, सबको साथ लेकर चलने का कार्य किया था। एक नेता के साथ-साथ हुए सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।

यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें आगे बढ़ाया है। उनकी देन है कि आज हम लोग इस मुकाम पर खड़े हैं। यहां आने वाले लोगों के प्रति हम श्रद्धा का भाव रखते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

केंद्रीय बजट : विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर को बनारस के विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा, सड़कों और गलियों का होगा चौड़ीकरण

गया। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पूर्णकालिक बजट 2024-25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न घोषणाएं की है। इसके तहत गया शहर के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर को बनारस के विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा से स्थानीय लोगों के साथ-साथ गयापाल पंडों में खुशी की लहर देखी जा रही है।विष्णुपद मंदिर प्रबंधनकारिणी के सदस्य मणि लाल बारिक ने कहा कि कोरिडोर बन जाने से देश-विदेश से आने वाले लाखों तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विष्णुपद मंदिर के आसपास की सड़कों और गलियों का चौड़ीकरण हो जाएगा, इससे स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसे लेकर विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने कहा कि बहुत दिनों से कॉरिडोर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा था। गृह मंत्री और वित्त मंत्री से मिलकर आग्रह किया गया था। साथ ही ज्ञापन भी दिया गया था। आज शुभ दिन है। हमारी वित्त मंत्री गया को अपने बजट में लाईं और विष्णुपद मंदिर में कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या बनी रहती है। स्थानीय लोगों को भी दिक्कत होती है और यात्रियों को भी होती है। विष्णुपद मंदिर में कॉरिडोर बनने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। कॉरिडोर बनने से कई समस्या का भी समाधान हो जाएगा।

विष्णुपद मंदिर प्रबंधनकारिणी के सदस्य मणि लाल बारिक ने कहा कि कोरिडोर बन जाने से देश-विदेश से आने वाले लाखों तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विष्णुपद मंदिर के आसपास की सड़कों और गलियों का चौड़ीकरण हो जाएगा। प्रतिदिन हजारों तीर्थ यात्री गयाजी आते हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। काफी दिनों का प्रयास सफल रहा। गया के सांसद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का प्रयास सफल रहा। उन्होंने जो वादा किया था, वह पूरा किया। इसलिए सांसद जी बधाई के पात्र हैं।

बोधगया के होटल एसोसिएशन के सदस्य ने कहा कि महाबोधि मंदिर में कॉरिडोर के निर्माण से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। बोधगया में ड्रेनेज समेत कई समस्या है। कॉरिडोर के निर्माण से इन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। कॉरिडोर बनने से आस पास के इलाके को भी विकसित किया जाएगा।

वहीं, टूरिस्ट गाइड के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि विदेशी पर्यटकों का ठहराव नहीं होता है। महाबोधि दर्शन के बाद सीधा वाराणसी चले जाते हैं, जिससे पर्यटन उद्योग पर असर पड़ता है। अब कॉरिडोर के निर्माण हो जाने के बाद पर्यटकों की सुविधा बढ़ेगी, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ-साथ वैशाली तक एक्सप्रेस वे का निर्माण होने से बुद्धिस्ट सर्किट से सीधा संपर्क बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। बोधगया बौद्ध धम्म के अनुयायियों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। आए दिन म्यांमार, थाईलैंड, जापान, अमेरिका और श्रीलंका समेत दर्जनों देशों के बौद्ध श्रद्धालु और बौद्ध भिक्षु यहां आते हैं।

वहीं, विष्णुपद मंदिर हिंदू सनातन धर्मावलंबियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जहां देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से भी हिंदू सनातन धर्मावलंबी यहां आकर अपने पितरों के उद्धार के लिए पिंडदान और तर्पण कर्मकांडों को पूरा करते हैं।