/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:दिवंगत साथियों की याद में शिक्षा मित्रों ने श्रद्धांजलि कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन Azamgarh
आजमगढ़:दिवंगत साथियों की याद में शिक्षा मित्रों ने श्रद्धांजलि कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आह्वान पर आज जनपद के शिक्षा मित्रों ने अपने विद्यालयों पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया और दोपहर बाद तीन बजे स्थानीय कुंवर सिंह उद्यान में उपस्थित होकर अपने दिवंगत साथियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मानदेय वृद्धि समेत सात सूत्रीय मांग पत्र श्रीमान जिलाधिकारी को सौंपा।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने बताया कि 25 जुलाई 2017 के बाद से शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।परिणाम स्वरूप शिक्षा मित्र आज आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद ग्रस्त जीवन जी रहा है एवम आए दिन आत्म हत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहा है।जबकि श्रीमान निदेशक की अध्यक्षता में 14 नवंबर 2023 को गठित कमेटी के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने अब तक कोई विचार नहीं किया है।

मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव और जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले सात वर्षों से संगठन शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर सरकार से लगातार गुहार लगा रहा है परंतु शिक्षा मित्रों को आज तक सरकार द्वारा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रमाकांत यादव,उपेंद्र यादव,राजेश सिंह, अशोक यादव,रीता सिंह, रन्जू सिंह,हरिकेश यादव,रामू निषाद,दुष्यंत यादव,रामनगीना विश्वकर्मा,ओमप्रकाश दूबे,राजेश यादव,मंजू देवी,संगीता देवी,रंजू सिंह,धर्मेंद्र यादव,राजनाथ शर्मा,जयप्रकाश यादव,राहुल चौबे,चंद्रमा,रीता देवी ,अफजाल,रामू निषाद, हरिलाल मौर्य,अंशू प्रजापति, चंद्रमा देवी आदि लोग सम्मिलित रहे।

आजमगढ़:दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। 20 जुलाई को वादिनी/पीड़िता ने थाना निजामाबाद पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी द्रामचन्द्र यादव पुत्र स्व0 महगी यादव निवासी फिरोजपुर पो0 टीकापुर थाना निजामाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 18 मार्च 23 से शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ दुष्कर्म किया गया।

दि0 20.07.2024 को अभियुक्तगण रामचन्द्र,रामलगन पुत्र अज्ञात तथा अभिषेक यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी त्रिमूहानी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ व तीन चार लोग अज्ञात द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 350/24 धारा 376,504,506,34 भादवि बनाम 1.डा0 रामचन्द्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 2.रामलगन राम पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 3.अभिषेक यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी त्रिमूहानी थाना निजामाबाद , आजमगढ़ व तीन- चार लोग नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया।

थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त रामचन्द्र यादव पुत्र स्व0महगी यादव निवासी फिरोजपुर थाना निजामाबाद,आजमगढ को ग्राम डोडोपुर तिराहे पर आजगमढ की तरफ रोड़ पर गुमती को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

आजमगढ़: अवैध देशी तमन्चा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़)। तहबरपुर थाने के सेमरी चौकी पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

तहबरपुर थाने के सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 उमाकान्त शुक्ल मय हमराह को सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसके पास अवैध तमंचा है वह किसी अपराधी से मिलने के लिए करियाबर से धनियाकुण्डी जाने वाली पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे अण्डर पास के नीचे अन्धेरे मे बैठा है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता।

मुखबिर की पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति को ग्राम धनियाकुण्डी जाने वाली सड़क की तरफ भागने लगा । उसे घेर कर पुलिस वालो ने पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलासी ली गयी तो उसने अपना नाम मिस्टर उर्फ मैनुद्दीन पुत्र हफिजुल्लाह साकिन धुरीपुर थाना निजामबाद जनपद आजमगढ़ का निवासी बताया । जिसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर चालू हालत में तथा पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ ।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।

आजमगढ़:-सावधान जर्जर पुल अहरौला हनुमानगढ़ी के पास तमसा नदी पुल से आवागमन पर लगी रोक

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। अहरौला मतलूबपुर कस्बे से दक्षिण तरफ बुढनपुर अंबारी रोड पर हनुमानगढ़ी मंदिर के पास तमसा नदी पर बना बरसों पुराना पुल काफी जर्जर पुल से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। अब मरम्मत तक इस पुल से छोटे वाहनों का ही आवागमन हो सकेगा।

विभागीय उच्च अधिकारियों ने पुल के निर्माण तिथि से अबतक के इतिहास को समेटते हुए इसके मजबूती की जांच किए थे। जिसमें यह पुल नीचे से कई जगह से जर्जर पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार अगर इस पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं रुका तो निश्चित रूप से कभी भी यह पुल धराशाई हो सकता है । इसको लेकर बिहार प्रांत के कई पुलों के टूटने और गिरने के बाद सबक लेते हुए सावधानी के चलते पहले से ही पुल पर बैरिकेटिंग लगाकर आवागमन को रोकने की तैयारी कर दी गई । अब बीच सड़क पर पुल पर मात्र 5 फुट की जगह ही बचेगी जिसके बीच से ई रिक्शा और टेंपो बाइक ही आवा गमन कर पाएंगे । विभागीय कर्मचारियों द्वारा आज दिन बुधवार को पुल के दोनों तरफ बीच में 5 फुट की जगह छोड़कर लोहे का एंगल डालकर आवा आवागमन पर रोक लगा दी गई । इसको लेकर जहां कस्बे के कुछ लोगों को ऐतराज है, तो अधिकांश लोग इस एंगल के लग जाने से काफी संतुष्ट हैं ,क्योंकि अगर इस पर रोक नहीं लगती तो आने वाले समय में बड़े-बड़े वाहन गिट्टी बालू और सीमेंट लाद कर रात के समय में गोरखपुर की तरफ जाते थे । जिससे इस पुल के ऊपर खतरा काफी बढ़ गया था ,और कस्बे में भी काफी जाम लगा रहता था बगल में ही कुछ दूरी पर नया बाईपास पुल बना है । जब तक इस पुल की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक कस्बे के लोग बाईपास का इस्तेमाल करेंगे और बड़े छोटे वाहन पर रोक लगा दी गयी है ।

इस संबंध में संबंधित जेई धर्मेंद्र मौर्य बताया का कहना है कि इस जर्जर पुल की शिकायत मिल रही थी इसीलिए संज्ञान में लेते हुए इस पुल पर निरीक्षण के बाद आवागमन पर रोक लगाई जा रही है। इसके बाद पुल की मरम्मत की जाएगी कुछ ही दिनों बाद यह रोक हटा दी जाएगी।

आजमगढ़:एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, आठ थानों के नए प्रभारी बनाए गए,निरीक्षण में मिली कमियों को बनाया आधार

आजमगढ़। संभालने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना विभाग को दुरुस्त करने में जुट गये। एसपी ने थानों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था और खामियों से अवगत हुए। स्थितियों को जानने के बाद एसपी ने गुरुवार को 8 थानाध्यक्षों को हटाकर उनके स्थान पर नए लोगों की तैनाती किए।

पुलिस अधीक्षक ने काफी दिनों से देवगांव कोतवाली में अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात रहे निरीक्षक रुद्रभान पांडेय को कंधरापुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया। जबकि एसओ कंधरापुर रहे सुदेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सिधारी योगेंद्र बहादुर सिंह और एसओ रौनापार विजय मौर्य का गैरजनपद ट्रांसफर होने पर उन्हें मुक्त कर दिया।

पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा को रौनापार थानाध्यक्ष बनाया। अपराध निरीक्षक सिधारी अनुराग कुमार को प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर और प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर रहे संजय सिंह को डीसीआरबी प्रभारी बना दिया। इसी तरह से प्रभारी निरीक्षक बरदह अखिलेश मौर्य को मानीटरिंग सेल प्रभारी और क्राइम ब्रांच में रहे निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक बरदह बनाया। एसओ अहरौला सुनील दूबे को सर्विलांस सेल प्रभारी और शहर के सिविल लाइंस चौकी प्रभारी मनीष पाल को अहरौला थाने का प्रभारी बनाया है।

एसओ रानी की सराय रहे प्रदीप कुमार मिश्र को पुलिस लाइन और पुलिस लाइन में तैनात रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को रानी की सराय थाने का नया प्रभारी बना दिया। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रदीप कुमार को तहबरपुर थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया।

आजमगढ़:-सावधान जर्जर पुल अहरौला हनुमानगढ़ी के पास तमसा नदी पुल से आवागमन पर लगी रोक

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अहरौला मतलूबपुर कस्बे से दक्षिण तरफ बुढनपुर अंबारी रोड पर हनुमानगढ़ी मंदिर के पास तमसा नदी पर बना बरसों पुराना पुल काफी जर्जर पुल से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। अब मरम्मत तक इस पुल से छोटे वाहनों का ही आवागमन हो सकेगा।

विभागीय उच्च अधिकारियों ने पुल के निर्माण तिथि से अबतक के इतिहास को समेटते हुए इसके मजबूती की जांच किए थे। जिसमें यह पुल नीचे से कई जगह से जर्जर पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार अगर इस पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं रुका तो निश्चित रूप से कभी भी यह पुल धराशाई हो सकता है । इसको लेकर बिहार प्रांत के कई पुलों के टूटने और गिरने के बाद सबक लेते हुए सावधानी के चलते पहले से ही पुल पर बैरिकेटिंग लगाकर आवागमन को रोकने की तैयारी कर दी गई । अब बीच सड़क पर पुल पर मात्र 5 फुट की जगह ही बचेगी जिसके बीच से ई रिक्शा और टेंपो बाइक ही आवा गमन कर पाएंगे ।

विभागीय कर्मचारियों द्वारा आज दिन बुधवार को पुल के दोनों तरफ बीच में 5 फुट की जगह छोड़कर लोहे का एंगल डालकर आवा आवागमन पर रोक लगा दी गई । इसको लेकर जहां कस्बे के कुछ लोगों को ऐतराज है, तो अधिकांश लोग इस एंगल के लग जाने से काफी संतुष्ट हैं ,क्योंकि अगर इस पर रोक नहीं लगती तो आने वाले समय में बड़े-बड़े वाहन गिट्टी बालू और सीमेंट लाद कर रात के समय में गोरखपुर की तरफ जाते थे । जिससे इस पुल के ऊपर खतरा काफी बढ़ गया था ,और कस्बे में भी काफी जाम लगा रहता था बगल में ही कुछ दूरी पर नया बाईपास पुल बना है । जब तक इस पुल की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक कस्बे के लोग बाईपास का इस्तेमाल करेंगे और बड़े छोटे वाहन पर रोक लगा दी गयी है ।

इस संबंध में संबंधित जेई धर्मेंद्र मौर्य बताया का कहना है कि इस जर्जर पुल की शिकायत मिल रही थी इसीलिए संज्ञान में लेते हुए इस पुल पर निरीक्षण के बाद आवागमन पर रोक लगाई जा रही है। इसके बाद पुल की मरम्मत की जाएगी कुछ ही दिनों बाद यह रोक हटा दी जाएगी।

आजमगढ़:-एसडीएम के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ग्रामसभा की भूमि पर कोर्ट में है विचाराधीन मुकदमा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर में एसडीएम निजामाबाद द्वारा जगदीशपुर के शिवमंदिर ,धर्मशाला ,पोखरी और भीटा की जमीन पर जबरदस्ती पुलिस बल के पत्थर नसब कराने को लेकर उपजिलाधिकारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है ।

इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम पर घुस लेने और गलत तरीके से पत्थर गड़वाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।

जगदीशपुर के ग्रामीणों का कहना है कि भीटा ,पोखरा ,धर्मशाला कुआँ ग्राम सभा की सरकारी भूमि है । जिस पर भू माफिया राकेश यादव पुत्र हरिलाल ,सतपाल पुत्र कल्पनाथ ,शिव मौर्य पुत्र विश्वनाथ मौर्य ,अनिल अग्रहरि पुत्र कमला द्वारा अवैध ढंग ने बैनामा कराया गया है । उक्त जमीनों पर तहसील निजामाबाद ,आजमगढ़ दीवानी और हाईकोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है ।

बुधवार को फूलपुर पुलिस बल के साथ एसडीएम निजामाबाद के द्वारा बिना किसी सूचना के गलत तरीके से पत्थर नसब कर उक्त भूमाफियाओं को कब्जा दिलाया गया । गुरुवार को जगदीशपुर के शिवमंदिर पर ग्रामीणों ने एडीएम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । एसडीएम पर घुस लेकर ग्रामसभा की भूमि पर भूमाफियाओं को कब्जा दिलाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । इस अवसर पर प्रधानपति बृजभान यादव, राकेश विश्वकर्मा ,रमेश यादव,मिठाई लाल यादव ,योगेंद्र यादव,फोटो यादव ,शशि यादव ,शोभनाथ पाण्डेय ,सौरभ ,विश्वास ,शैलेश ,रोहित ,प्रमोद ,अरविंद ,मनन्नी प्रजापति ,रामधनी ,घनश्याम आदि रहे ।

आजमढ‌: खडौरा में ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में स्कूल प्रबन्धक और प्रबंधक के भतीजे के खिलाफ लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

मीना यादव ,पवई (आजमगढ़ ) । जिले पवई थाना के खंडौरा गांव के ग्राम सभा की भूमि पर बिन्देश्वरी इंटर कालेजके के प्रबन्धक और उनके भतीजे केh द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गयी है ।

पवई थाना क्षेत्र खंडौरा क्षेत्र के हल्का लेखपाल मनोज कुमार यादव ने पवई थाना में तहरीर दिया कि बिन्देश्वरी इंटर कालेज खंडौरा के प्रबन्धक मनोज कुमार जायसवाल पुत्र स्व पुरुषोत्तम जायसवाल और उनके भतीजे गंगा प्रसाद जायसवाल पुत्र स्व लालता प्रसाद जायसवाल ने ग्राम सभा के गाटा संख्या 358 के जमीन पर अवैध कब्जा कर धान की रोपाई करवा दिया है । लेखपाल मनोज कुमार यादव की तहरीर पर पवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,विवेचना की जा रही है ।

आजमगढ़:सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी को संवेदनशील रहना है जरूरी

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को देर सायं आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी को संवेदनशील रहना जरूरी है तथा यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु हर स्तर पर लोगों को निरन्तर जागरूक करना भी आवश्यक है।

उन्होंने विभिन्न सड़कों पर पूर्व में चिन्हित किए गये ब्लैक स्पॉट्स पर अपेक्षित सुधारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल सुरात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बैठक में समिति के कतिपय सदस्यों द्वारा सड़क दुर्धनाओं में घायलों को ट्रामा सेन्टर्स एवं अस्पतालों में भर्ती करने एवं समुचित इलाज के अभाव के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने पर उन्होंने अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

आजमगढ़ शहर में जाम की स्थिति को नियन्त्रण करने हेतु गत बैठक में परिवहन से जुड़े यूनियन के सदस्यों द्वारा रोडवेज के पीछे की सड़क के चौड़ीकरण हेतु सुझाव दिये गये थे, परन्तु उस पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं किए जाने पर उन्होंने असन्तोष व्यक्त किया। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने इस सम्बन्ध में संभागीय परिवहन अधिकारी डा. आरएन चौधरी को निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा यूनियन के सदस्यों के साथ जाकर मौके का मुआयना करें।

इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाय।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी ने कहा कि सड़कों को काट दिये जाने के कारण प्रायः दुर्घटनायें होती हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा सड़क कटिंग की जानकारी पुलिस विभाग को भी दी जानी चाहिए, ताकि उसपर समय से कार्यवाही कराई जा सके। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने निर्देश दिया कि आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के नगरीय क्षेत्रों में आटो रिक्शा हेतु चिन्हित स्टैण्डों को सम्बन्धित निकायों के ईओ के माध्यम से तत्काल विकसित कर उसे सक्रिय कराया जाय। उन्होंने अवयस्कों द्वारा ई-रिक्शा के संचालन को सख्ती से रोकने हेतु परिवहन विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में आरएम रोडवेज को भी निर्देश दिया कि रोडवेज की बसें निर्धारित स्थलों में पर ही खड़ी की जाय, किसी भी दशा में सड़कों पर बसें खड़ी नहीं मिलनी चाहिए।

इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा. आरएन चौधरी, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा दिनेश सिंह, अपर निदेशक, बेसिक शिक्षा मनोज मिश्र, अपर निदेशक, स्वास्थ्य डा. आमोद कुमार, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, आरएम रोडवेज मनोज कुमार बाजपेई, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के एआरटीओ अरुण कुमार राय, सुहैल अहमद, आईडी मिश्र, अतुल यादव, अधीक्षण अभियन्ता यूपीडा विजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा बस, आटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़ के लाल बने पुलिस अधीक्षक हापुड़

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत दीदारगंज थाना के खरसहन कला गांव निवासी कुंवर ज्ञानंजय सिंह (आई पी एस )को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है इसके पहले वह गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्ननरेट पद पर तैनात थे ।कुंवर ज्ञानंजय सिंह को

पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए जानें पर उनके गांव खरसहन कला तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उनके शुभ चिंतको तथा इष्ट मित्रों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।