केंद्रीय बजट से कामकाजी वर्ग में निराशा और असंतोष- विनोद राय
गोरखपुर। भारतीय रेलवे के राष्ट्रीय महासंघ (NFIR) के महासचिव डॉ. एम. राघवैया ने 23 जुलाई को सदन में वित्त सचिव द्वारा प्रस्तुत यूनियन बजट 2024-25 पर निराशा व्यक्त की है, क्योंकि यह सरकारी कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं को संबोधित करने में विफल रहा है।
मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, एनएफआईआर के महासचिव डॉ. एम. राघवैया ने कहा कि बजट प्रस्ताव तेजी से निजीकरण की ओर लक्षित हैं और सरकारी क्षेत्र, मुख्यतः भारतीय रेलवे में युवाओं के लिए नौकरियों के सृजन पर ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एनएफआईआर की माननीय प्रधानमंत्री से अपील के बावजूद वेतनभोगी वर्ग को आयकर राहत में कोई वास्तविक वृद्धि नहीं हुई है।
उन्होंने निराशा व्यक्त किया कि जनवरी 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की राशि का एरियर भुगतान नहीं किया गया है। बजट प्रस्ताव मुद्रास्फीति के कारणों को संबोधित नहीं करते हैं जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा, एनपीएस के उन्मूलन और ओपीएस की बहाली से संबंधित कोई स्पष्ट घोषणा नहीं है।
रेलवे की सुरक्षा पर, एनएफआईआर ने कहा कि यूनियन बजट में आवंटन स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है जबकि सुरक्षा श्रेणियों में नए पदों के सृजन पर प्रतिबंध वापस नहीं लिया गया है, हालांकि नई पटरियों और परिसंपत्तियों को अतिरिक्त पदों को सही ठहराते हुए।
महासचिव राघवैया ने सरकार से न्यूनतम वेतन को 32,500/- रुपये प्रति माह करने और केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन संशोधन के लिए 8वां केंद्रीय वेतन आयोग स्थापित करने का आग्रह किया था लेकिन उसकी भी घोषणा नहीं की गई।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं सहायक महामंत्री NFIR विनोद राय ने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व
NFIR के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया लगातार कामकाजी वर्ग के समस्याओं और उनके गिरिवंश को रेलवे बोर्ड के माध्यम से केंद्रीय सरकार के समक्ष रखते हैं लेकिन कर्मचारी यूनियन की बातों को अनदेखी किया गया और बजट में किसी राहत की घोषणा नहीं की गई है अतः यह बजट कामकाजी वर्ग के लिए निराशाजनक है। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश अवस्थी के एम मिश्रा दीपक चौधरी कुलदीप मणि त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर जयप्रकाश लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव बृजपाल सिंह सतीश श्रीवास्तव अवध बिहारी पांडे अंशुमान पाठक कैलाश अनिल गौतम अजय त्रिपाठी विनय यादव दीपक प्रजापति विजय सिंह प्रदीप कुमार देवेश सिंह जितेंद्र कुमार अभिषेक गुप्ता राजू रावत अजय गुप्ता अमित गुप्ता दीपक पांडे इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Jul 24 2024, 11:12