/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत Azamgarh
संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

मार्टीनगंज - आजमगढ,सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी - शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे के करीब गंभीर रूप से घायल मार्ग पर मिला।

लोगों की सूचना पर गांव वाले तथा परिवार के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस से इलाज हेतु फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया तो स्वजनो और ग्रामीणों ने घायल को शाहगंज जौनपुर एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। स्वजन द्वारा जौनपुर ले जाते समय रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया।

लोग रात में ही लगभग एक बजे शव को थाना दीदारगंज लाए जहां पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

मृतक टेंपो चलाने का कार्य करता था, दो भाइयों में पहले स्थान पर था, जो दो पुत्रों तथा दो पुत्रियों का पिता था। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी मनीता लगभग 8 माह की गर्भवती भी है। पत्नी मनीता तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के पिता राजाराम यादव ने दीदारगंज थाने में तहरीर दूय है कि पड़ोस के एक गांव निवासी ने दो युवकों ने मोटरसाइकिल से मृतक को जोरदार टक्कर मार कर भाग गए थे। जिसके कारण दिलीप की मौत हो गयी है।

वहीं दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आजमगढ़::मण्डलायुक्त ने की मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आज़मगढ़ ।मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने निर्देश दिया है कि सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करना सुनिश्चित करें तथा जहॉं फीडिंग में विसंगति हो उसे दुरुस्त करायें।

इसी क्रम में उन्होंने तीनों जनपद के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि हर माह की 25 से 30 तरीख के बीच सभी विभागों की समीक्षा अवश्य करें। मण्डलायुक्त श्री चौहान मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के आधार पर जनपदों में हुए विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य अभियन्ता, विद्युत को निर्देश दिया कि खराब ट्रान्सफार्मरों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से बदलना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने तीनों जिलाधिकारियों से कहा कि जनपद में खराब ट्रान्सफार्मरों के बदलने की स्थिति का निरन्तर जायजा लेते रहें। प्रधानमन्त्री आवास योजना की समीक्षा में तीनों जनपदों की प्रगति अच्छी पाई गयी। मण्डलायुक्त ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा में पाया कि भवन निर्माण में आजमगढ़ में लक्ष्य 14 के सापेक्ष सभी 14 कार्य पूर्ण हैं, परन्तु जनपद मऊ में 8 भवन निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 4 पूर्ण हैं, जबकि बलिया में 105 के सापेक्ष 83 पूर्ण हैं। उन्होंने मऊ एवं बलिया के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस ओर विशेष ध्यान देकर शत प्रतिशत भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करायें।

इसी प्रकार सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा में जनपद आजमगढ़ की प्रगति अच्छी पाई गयी, परन्तु जनपद बलिया में लक्षित 258 कार्यों के सापेक्ष 192 एवं मऊ में 75 कार्यों के सापेक्ष 54 कार्य पूर्ण हुए हैं। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने इस सम्बन्ध में बलिया एवं मऊ के सीडीओ तथा अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण को निर्देश दिया कि दोनों जनपदों में छोटे छोटे कार्य ही अवशेष हैं, इसलिए इस ओर तत्काल ध्यान देकर कार्य पूर्ण करायें तथा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट को निरन्तर क्रियाशील रहनी चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला मण्डलीय चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देशित किया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के पहुंचने की जानकारी आम लोगों को होनी चाहिए तथा इसके लिए शिड्यूल भी होना चाहिए, ताकि आमजन को इस समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों में स्थापित मशीनें आमजन की सुविधा के दृष्टिगत अत्यन्त महत्पूर्ण हैं, इसलिए मशीनों के खराब होने की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने तीनों जनपद के जिलाधिकारियां से कहा कि स्थापित मशीनों की नियमित रूप से समीक्षा करें, जो भी मशीनें खराब हैं उसे तत्काल ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करें। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, बाजारों, मेलों आदि अवसरों पर अवश्य पहुंचना चाहिए। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत कार्य बहुत कम बचे हैं, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देकर कार्यों को सम्पन्न कराया जाय। पशु पालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि पशुओं का टीकाकरण समय से शत प्रतिशत पूरा किया जाय। उन्होंन अपर निदेशक, पशु पालन को निर्देशित किया कि गो आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंश के समुचित इलाज और चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय, किसी भी दशा में चारे की कमी के कारण, समुचित इलाज के अभाव में अथवा अव्यवस्था के कारण किसी गोवंश की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। बैठक में जल जीवन मिशन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2, शादी अनुदान, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक वनीकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र पताप सिंह, जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ संजय कुमार सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग योगन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़: अवैध तमन्चा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने सोफीपुर तिराहे से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के उ0 नि0 मो0 शमशाद खान मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व रात्रि गस्त कर रहे थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सोफीपुर तिराहे मिली कि एक व्यक्ति शेरपुर तिराहा पर अंशिका स्वीट हाऊस के पास चौकी पर बैठा है। जिसके पास अवैध तंमचा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। तालाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया अभियुक्त अपना नाम राजेश यादव उर्फ चकनू यादव पुत्र चंद्रवली यादव ग्राम सेमरा थाना निजामाबाद का निवासी है।हाल पता सिधौना थाना गम्भीरपुर है।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

आजमगढ़:-बेलगाम अधिकारियों को मुख्यमंत्री की फटकार, पुलिस ने प्रदेश उपाध्यक्ष को लौटाया, विकास कार्यों की हुई समीक्षा
वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़।  श्रावण मास के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर उन्होंने डीएम और एसपी को कड़ी फटकार लगाई। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लालगंज की पूर्व सांसद नीलम सोनकर को काफी मशक्कत के बाद बैठक के जगह मिली।

मुख्यमंत्री का उड़नखटोला सोमवार को पुलिस लाइन परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरा। वहां से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे कलेक्ट्रेट भवन पहुंचा। यहां सीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से जिले की विकास योजनाओं के बारे में जाना। हैरानी तो तब जब कई जनप्रतिनिधियों ने जिले और प्रदेश की तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा और अधिकारियों की मनमानी के शिकायतों की बौछार कर दी।

उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। समीक्षा बैठक में जिले के मेंहनगर क्षेत्र में स्थित पशु आश्रय स्थल में कई गोवंशो की मौत के मामले को भी सीएम ने गंभीरता से लेते हुए डीएम से जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट तलब कर ली।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से अधिकारियों द्वारा उनकी बात अनसुनी करने की बात दोहराई तो सीएम ने डीएम विशाल भारद्वाज को सख्त निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सीएम ने मंडल के बलिया एवं मऊ जिले के अधिकारियों से आनलाइन क्लास ली और सभी को सख्त हिदायत देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा, मंत्री दारा सिंह चौहान, मंत्री दानिश अंसारी, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी रामसूरत राजभर, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह, उपस्थित रहे। जबकि सूची में नाम नहीं होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को बैठक से बैरंग वापस लौटा दिया। काफी माथापच्ची के बाद लगभग एक घंटे बाद उन्हें बैठक में जगह मिल सकी।
आजमगढ़ : लूटे हुए काफिले की याद में कारवाने गम में निकाला गया जुलूस

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमावा गांव में रविवार को लूटे हुए काफिले की याद में कारवाने गम जुलुसे अमारी सुबह आठ बजे बुद्धु खां मस्जिद से बरामद किया गया। इस मौके पर चार अमारियां, जुल्जेना , हजरत अब्बास का अलम, जनाबे अली असगर का झूला की शबीह निकली गई। इसमें स्थानीय और बाहरी अंजुमनों ने नौहा मातम और सीना जनी किया। उल्ले माओ ने वाक्यायते करबला पेश किया।

जुलूस के सबसे आगे हजरत अब्बास का अलम लेकर लोग चल रहे थे। बाहर से बुलाई गई अंजुमन सज्जादिया बड़गांव घोसी, अंजुमन जिनातुल अजा बाराबंकी, अंजुमन अब्बासिया निमोली फैजाबाद, अंजुमन सज्जादिया कोपागंज मऊ ने जगह -जगह रुककर नौहा मातम कर चल रही थी। मौलाना मेराज हैदर, मौलाना सैयद सज्जाद हुसैन रिजवी, मौलाना नदीम असगर, मौलाना सैयद इंतजार हुसैन, मौलाना असगर मेहदी ने चुनिंदा स्थानों पर तकरीर किया।

उल्लेमाओ ने कहा हुसैन इन्सानियत का नाम है। तकरीर में इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों की कुबार्नी की दास्तान सुन सभी लोग रो पड़े। जुलूस हजरत अब्बास के रौजा होते हुए रसूले खुदा के रौजा पहुंचा जहां जुलूस का समापन हुआ। अलविदाई नौहा अंजुमन फरोगे अजा ने पेश किया जो बहुत ही गम भरा था। जुलूस में अधिकतर लोग गम का प्रतीक लिबास पहन कर आए हुए थे। जुलूस में कई स्थानों पर जायरिनो के लिए शर्बत के स्टाल लगाए गए निजामत सहर अर्शी ने किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जुलूस के साथ चल रही थी। संयोजक रजीउल हसन ने सभी को शुक्रिया कहा।

आजमगढ़:- बिजली कटौती के खिलाफ पवई उपकेंद्र पर दूसरे दिन भी किसानों ने किया सत्याग्रह

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। पवई ब्लॉक मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ़ दूसरे दिन भी किसानों का सत्याग्रह जारी रहा। किसान नेताओं ने कहा कि पूरे जनपद की नहरों में पानी नहीं है, सरकार बताए कि किसान रोपाई कैसे करेगा। बिजली कटौती और नहरों में पानी की समस्या को लेकर तहसील और ज़िला मुख्यालय पर जाकर किसानों द्वारा विरोध दर्ज किया जाएगा।

सत्याग्रह कर रहे किसानों ने कहा कि रोपाई के लिए धान की बेहन सूखने के कगार पर है और नहरों में पानी नहीं है, ऊपर से बिजली कटौती ने किसानों को भुखमरी और तंगी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जो थोड़ी बहुत बिजली आ रही है, कम वोल्टेज के चलते ट्यूबवेल के मोटर नहीं चल पा रहे हैं। उमस भरी जानलेवा भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ बेतहासा बिजली कटौती से धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अघोषित बिजली कटौती से घरों मेॅ रहने वाली महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो का बुरा हाल है। छोटे व्यवसाय भी बिजली कटौती से बुरी तरह प्रभावित हैं। आम जनमानस का हाल बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। समस्या का हल जब तक नहीं होगा, किसान सत्याग्रह जारी रहेगा। सत्याग्रह में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव, आद्या प्रसाद सिंह, एनएपीएम से राज शेखर, संदीप गुप्ता, अनिल गुप्ता, अंकित यादव, शिवबंश यादव, मनोज मौर्या और मोनू मौर्या उपस्थित रहे।

प्राकृतिक खेती को साकार रुप देने वाले दीदारगंज के किसान महेन्द सिंह को किया गया सम्मानित

एस के यादव,मार्टीनगंज-आजमगढ़

क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासी प्राकृतिक खेती करने वाले किसान महेंद्र सिंह को शनिवार को आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमार गंज अयोध्या में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती कार्यशाला के आयोजन के तहत 26जिलों के हर जिले के पांच पांच किसानों तथा कृषि बैज्ञानिकों की उपस्थिती में प्राकृतिक खेती करनें वाले किसान महेंद्र सिंह को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंद्र सिंह, अपर निदेशक प्रसार डा0आर आर सिंह की उपस्थिती में गुजरात प्रांत के राजपाल आचार्य देवब्रत ने अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

2013में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमन्त्री एवम वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भी हाथों से महेंद्र सिंह को सम्मानित किया जा चुका है। महेंद्र सिंह विगत 11वर्षो से सुबास पालेकर कृषि विधि को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसमें एक शुद्ध देशी गाय से 30एकड़ में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। कार्यशाला में प्राकृतिक खेती अनंत जीवन का आधार विषय पर सम्पूर्ण समाधान चर्चा हुई ।इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक लेदौरा डा एल सी वर्मा, डा सुधीर नायक, डा विमल कुमार आदि लोग उपस्थित थे। कृषक महेंद्र सिंह को राजपाल के हाथों सम्मानित किए जाने पर शुभ चिंतकों ने उन्हे बधाईयां दी है ।

आजमगढ़:- विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप, 52 उपभोक्ताओं पर हुई कार्यवाई

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आजमगढ़ )। अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रविवार को फूलपुर कस्बा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 52 उपभोक्ताओं पर कार्यवाई की गई। बड़ी संख्या में निकले अधिकारियों और कर्मचारियों को देख भारी भीड़ के साथ ही हड़कंप मचा रहा। 

अधिशासी अभियंता केके वर्मा, एसडीओ भूप सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, अवर अभियंता देवेंद्र सिंह, एसएसओ प्रशांत एवं अन्य संविदा कर्मचारी के साथ में टाउन एरिया फूलपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मिर्चा मंडी, मंगल बाजार में डोर टू डोर चेकिंग की गई। कई उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटवाया गया। इसके साथी ही मीटर को घर से बाहर करवाया गया। वहीं गलत विधा में जो उपभोक्ता कनेक्शन प्रयोग कर रहे थे उनका विद्या परिवर्तन किया गया। 52 उपभोक्ताओं का परिवर्तन किया गया। इस संबंध में अधिशासी अभियंता फूलपुर के के वर्मा ने बताया कि 30 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन(घरेलू से कमर्शियल), 15 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया वाले 7 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। साथ ही उनसे बकाया भुगतान करने को कहा गया है। ट्यूबेल उपभोक्ताओं के लिए चल रही छूट के बारे में खुरासों गांव में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। ट्यूबेल के उपभोक्ता 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर रमाशंकर, रूपेश, राजकुमार, प्रियांशु आदि रहे।

आजमगढ़:-बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित माँ ने पुलिस महानिदेशक को भेजा पत्र

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। माहुल चौकी क्षेत्र के टुकुरिया गांव में 18 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में अपहृत युवती की मां ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।

पुलिस महानिदेशक को दिए गए प्रार्थना पत्र में ललिता देवी नाम की महिला ने यह कहा कि एक जून 2024 को गांव का ही पंकज राजभर नाम का युवक उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया।उसके बाद पुलिस द्वारा 25 जून को उसको बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उसके जेल जाने के बाद से ही लगातार आरोपित युवक के परिवार के लोग जान से मारने और बयान बदलने की धमकी लगातार देते रहे।

ललिता का आगे कहना है कि 16 जून 2024 को रात्रि में दो बजे जेल में बंद आरोपी के पिता रविंद्र राजभर दो गुंडा किस्म के ब्यक्तियो के साथ आया और उसकी पुत्री शालू को अपहृत कर उठा ले गया।इस संबंध में डायल 112 पर तत्काल सूचना के बाद अहरौला पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया,पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।शिकायती पत्र में ललिता ने अपनी पुत्री के सकुशल वापसी को साथ ही साथ आरोपित व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला सुनील दुबे का कहना है कि मामला संज्ञान में है घटना के सत्यता की जांच की जा रही ।

वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत अपर आयुक्त ने किया कमिश्नरी परिसर में वृक्षारोपण

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ :: वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु थीम ‘‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’’ अभियान-2024 के अन्तर्गत अपर आयुक्त (प्रशासन) कमलेश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कमिश्नरी परिसर में अशोक, आंवला, अमरूद का पौधरोपण किया। वृक्षारोपण के उपरान्त उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण हेतु शासन द्वारा विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर आयोजित किया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम शीघ्र ही निश्चित रूप से देखने को मिलेंगे। श्री अवस्थी ने उपस्थित कर्मियों को कार्यालय परिसर में लगे समस्त पौधों का नियमित रूप से संरक्षण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी व राजेश यादव, अनिल मौर्य, ब्रजेश पाण्डेय, अधिवक्ता वशिष्ठ राय व तरकेश्वर मिश्र सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।