/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz झारखंड के देवघर के तर्ज पर है बाबा बैजू धाम का गौरवशाली इतिहास : श्रावणी मेले का जिलाधिकारी ने की उद्घाटन Gaya City News
Gaya

Jul 22 2024, 22:00

झारखंड के देवघर के तर्ज पर है बाबा बैजू धाम का गौरवशाली इतिहास : श्रावणी मेले का जिलाधिकारी ने की उद्घाटन

गया। गया ज़िले के गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थल बाबा बैजू धाम में सोमवार को श्रावणी मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एसएम ने फीता काटकर किया।

इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ प्रखंड प्रमुख सहित अन्य लोगो ने ज़िलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी गया डाॅ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि बाबा बैजू धाम काफी रमणीक स्थल है। इसका गौरवशाली इतिहास झारखंड के देवघर के तर्ज पर है।

मुख्यमंत्री द्वारा भी इस स्थल का निरीक्षण भी पूर्व में किया गया है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग के माध्यम से काफी विकास के कार्य करवाया गया है। पहले की तुलना में यह अब काफी विकास हुई हैं। इस स्थल का और भी सर्वागीण विकास की जरुरत है। यह स्थल संस्कृतिक एव विरासत का प्रतीक है। इस क्षेत्र के और समुचित विकास के लिये मांग पत्र प्राप्त हुई है, इसे अच्छी तरह मांगो को पूरा करने के लिये संबंधित विभागों से समन्वय करवाकर विकास करवाया जाएगा। गुरुआ-दरियापुर सड़क की चौड़ीकरण के साथ उसेवा गांव के खेल मैदान को स्टेडियम बनाने का मांग बिल्कुल जायज है हमारी भरपूर कोशिश होगी कि बाबा बैजू धाम का विकास पर्यटन स्थल के रुप में होगा।

मीनिंग विकास फण्ड के माध्यम से छठ घाट का निर्माण करवाया जाएगा साथ ही शिव मंदिर से छठ घाट तक पहुच हेतु सड़क/ रास्ता भी बनवाया जाएगा। दरियापुर से गुरुआ तक सड़क चौड़ीकरण हेतु विभाग से समन्वय करवाया जाएगा।कार्यक्रम के समापन के बाद ज़िला पदाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एसएम ने बाबा बैजू धाम के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। उद्घाटन समारोह के अध्यक्षता एवं संचालन मंदिर प्रबंधन समिति ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 21 2024, 20:01

बेलागंज के चंदौती गांव निवासी मोहम्मद शाज़िद के पूरा परिवार पुलिस के रवैये से हैरान और परेशान, भू माफिया से मिलकर तंग करने का लगाया आरोप

गया। बिहार के गया में बेलागंज थाना क्षेत्र के चंदौती गांव निवासी मोहम्मद शाज़िद, मोहम्मद नाजिर आलम, रौशनी खातून सहित पूरे परिवार बेलागंज थाना के पुलिस के रवैये से हैरान और परेशान है।

वही, भू माफिया सद्दाम और उसके पार्टनर से वो भयभीत है। नाजिर आलम और उनके परिजनों का आरोप है कि बेलागंज थाने की पुलिस अचानक रात करीब एक बजे उनके घर आई और घर में तलाशी लेना शुरू कर दिया। पुलिस के साथ जमीन के कारोबार करने वाले सद्दाम भी पुलिस के साथ आई थी, जो थाने के बगल में ही रहता है। उसने मेरे घर के कमरे में गोली रखकर पुलिस को खबर कर दिया था। शाजिद नाजिर और रौशनी का कहना है कि जमीन खरीदी को लेकर भू माफिया सद्दाम के पहले से ही विवाद चल रही थी। इसकी खुन्नस में दबाव बनाने के लिए सद्दाम पुलिस के साथ आकर सर्च करवाया और चालाकी से सेम गोली रखकर बरामदगी दिखा रहा है जो सरासर गलत है।

उनका कहना है कि कलकत्ता में मेरा बिजनैस है और यहां त्योहार मे॔ केवल आना-जाना होता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कभी भी किसी तरह का पूरा परिवार का थाने में किसी भी तरह का थाने मे कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। उन्होंने बताता कि पूर्व मे सद्दाम और उनके सहयोगियों के खिलाफ भी पूर्व में रिपोर्ट लिखाई थी, लेकिन अब मुझे ही फ़साने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 21 2024, 18:30

गया पुलिस और एसएसबी धनगाई की बड़ी कार्रवाई : 13 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली "चलितर" गिरफ्तार, कई नक्सली वारदात को दिया है अंजाम

गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसएसबी धनगाई के बड़ी कार्रवाई में सफलता मिली है। दरअसल, 13 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली चलितर यादव उर्फ चलितर जी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। धनगाई थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात नक्सली चलितर यादव उर्फ चलितर जी अपने घर ग्राम चोरदहा में आया हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष धनगाई, धनगाई थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं एसएसबी (129वी वाहिनी, धनगाई) के साथ ग्राम चोरदहा में चलितर यादव उर्फ चलितर जी के घर पर छापामारी किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

जब उनसे नाम पता पूछा गया तो उसने चलितर यादव उर्फ चलितर जी, पिता- बासुदेव यादव, ग्राम-चोरदहा, थाना धनगाई बताया। बीते 15 मार्च 2011 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा ग्राम गोईठा मीठा में ऑगनबाड़ी के बन रहे भवन को तोड़ दिया, एक कमरे का ताला तोड़कर बम लगाकर विस्फोट कर दिया गया तथा दूसरे कमरे का ताला तोड़कर उपस्थिति पंजी को विद्यालय से बाहर फेंक दिया है। जिस संबंध में बाराचट्टी थाना में मामला दर्ज किया गया था। उक्त कांड में पकड़ाए नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त दो अप्राथमिकी नक्सली शिवन साह, पिता- टेनी, मो0 जहुर मियाँ को बाराचट्टी थाना कांड संख्या 54/11 से रिमांड किया गया तथा अप्राथमिकी नक्सली बिहार साव पिता- बाढ़ो साव को बाराचट्टी थाना कांड संख्या 151/12 से रिमांड किया जा चुका है। उक्त कांड में फरार चल रहे नक्सली चलितर यादव उर्फ चलितर जी के फरार रहने की स्थिति में इनके विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई किया जा चुका था। अन्य अपराधियों/नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामरी जारी है। इस घटना में संलिप्त नक्सलियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 21 2024, 14:49

लाखों का ठगी कर अवैध निकासी कर ट्रांजैक्शन करने वाले एक आरोपी को साइबर थाना की पुलिस ने दबोचा, साइबर उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष ने की खुलासा

गया। बिहार के गया में साइबर अपराधियों के खिलाफ गया पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. आए दिन अलग अलग इलाकों से ठगों की गिरफ्तारी होती रही है. अब एक बार फिर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल लाखों रुपए का अवैध निकासी कर ट्रांजैक्शन करने वाले एक आरोपी मंगरु पासवान को गिरफ्तार किया है।

इसकी खुलासा साइबर थाना के साइबर उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साक्षी राय ने रविवार को प्रेस वार्ता कर की है। साइबर उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष ने बताई की 20 मार्च 2024 को लिखित आवेदन दिया गया था कि पीएनबी खाता से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कई ट्रांजैक्शन कर 5 लाख 26 हजार 75 रुपए का अवैध निकासी कर ली गई। लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना में कांड संख्या 48/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और संलिप्त आरोपी के गिरफ्तारी के लिए तकनीकी अनुसंधान किया गया, जिसमें पता चला कि पैसा जिस खाते में ट्रांसफर हुआ है वह खाता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया गया का है।

इसके बाद उस खाताधारक के केवाईसी निकलवाया, गया जिसमें पता चला कि खाताधारक रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत ग्राम सेमरी का है। इसके बाद पुलिस रोहतास जिले गई और वहां के पुलिस की सहयोग से पासबुक के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में बताया कि यह साइबर अपराधी को प्रति खाता ₹5000 में एटीएम के साथ बेच देते थे और फिर साइबर ठगी करने वाले लोगों को निशाना बनाकर ठगी करते थे। वही, इस कांड में गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर अन्य आरोपियों की भी संलिप्ता सामने आई है। उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 20 2024, 21:50

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म : बोधगया थाना की पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गया। बिहार के गया में बोधगया थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रहने वाला मनीष कुमार, पिता जमुदर यादव, ग्राम बैगन बीघा का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया थाना में कांड संख्या 331/24 दर्ज पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में दुष्कर्म आरोपी के गिरफ्तारी की गई है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। इसी मामले में पुलिस को तलाश थी। आरोपी की गिरफ्तारी उसके घर से की गई है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 20 2024, 21:24

दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर एक आरोपी को महिला थाना की पुलिस ने दबोचा

गया। बिहार के गया में महिला थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी चाकन्द थाना क्षेत्र के रहने वाला राहुल कुमार है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना में लिखित आवेदन दिया गया था कि शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है और दूसरे जगह पर हो रहे मेरे शादी को भी नहीं होने दिया जा रहा है।

लिखित आवेदन के आधार पर महिला थाना में कांड संख्या 37/24 दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया गया और प्राथमिकी दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी आरोपी को घर से किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 20 2024, 20:58

आमस पुलिस ने शव को पहचान कर परिजनों को सौंपा, ग्यारह दिन पूर्व राजा पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का मिला था शव

गया/आमस। जिले के आमस पुलिस ने जीटी रोड राजा पुल के समीप लगभग 11 दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति का शव को बरामद किया था। शव की पहचान नहीं होने के कारण आमस पुलिस ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव को थाना क्षेत्र के महूआमा श्मसान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था।

पुनपुन थाना द्वारा फ़ोटो के माध्यम से शव की पहचान किया गया। आमस पुलिस ने शनिवार को महूआमा श्मसान घाट पर पहुंच कर पुलिस ने शव को खोद कर निकाला गया। जिसकी पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के ग्राम नुरुदीनपुर गाँव निवासी मिथलेश यादव के रूप में किया गया है।

इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि 11 दिन पूर्व आमस पुलिस ने जीटी रोड के किनारे से एक अज्ञात शव को बरामद किया था।जिसे पहचान नहीं होने के कारण शव को अंतिम संस्कार दिया गया था। जिसकी पहचान कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Jul 20 2024, 20:49

आमस में बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 117वें वर्षगांठ

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के नौगढ़ गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को अपने 117 वें वर्षगांठ मनाई।

जिसके तहत ब्रांच मैनेजर अरविंद कुमार एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा रामपुर पंचायत सरकार भवन में पौधा रोपण एवं ग्रामीण जनता के लिए पंचायत सरकार भवन के लिए कूलर भेट कर अपने ब्रांच का 117वें वर्षगांठ मनाया।

इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि रूपलाल चौहान, बीपीआरआई सूरज कुमार भगत, जेई आशुतोष कुमार, सहायक शशि, सुप्रिया कुमारी, पंचायत सचिव अमित कुमार, सरपंच कौलेश्वर राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Jul 20 2024, 20:31

टनकुप्पा में बिजली समस्या को लेकर दुकानदारों ने किया दुकान बंद एवं ग्रामीणों ने पावर हाउस के पास किया प्रदर्शन

गया/टनकुप्पा। जिले के टनकुप्पा प्रखंड में रेलवे लाइन के पूर्वी छोर में बिजली की समस्या को लेकर दुकानदारों ने दुकान को बंद रखा एवं हजार की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो माह से बिजली कार्यालय में पदस्थापित जेई एवं लाइन मैन की लापरवाही के कारण बिजली की आपूर्ति सही से नहीं कर रहा है।

कई बार सम्बंधित अधिकारी से समस्या का निदान करने के लिए मौखिक एवं लिखित आवेदन देकर थक गए। बावजूद समस्या का कोई निदान नहीं होने पर स्वतः प्रखंड की जनता आंदोलन किया एवं दुकानदारों ने दुकान बंद रखा। बीते कई माह से भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगो को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग रात जागकर बिताने को मजबूर है।

इसके अलावे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। पूर्वी छोर पर प्रखंड कार्यालय, थाना, अस्पताल, विद्यालय, डाकघर, बैंक आदि संचालित है। इन जगहों पर बिजली की समस्या से सभी कार्य प्रभावित हो रहा है। बिजली कार्यालय का घेराव की सूचना पाकर वजीरगंज के कनीय अभियंता अमित कुमार, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुने। अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिए कि अब आप सभी को नियमित बिजली मिलेगी।

वर्षात में तकनीकी खराबी आने से व्यवधान उतपन्न हुआ होगा। उसे ठीक कर लिया गया है। अधिकारियों के आश्वासन से ग्रामीण सन्तुष्ट होकर प्रदर्शन को समाप्त किया। प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद सिंह, झलक सिंह, शौरभ कुमार सिंह, सचिन सिंह, नरेश वर्मा, सरपंच भानु प्रताप सहित अन्य लोग थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

Gaya

Jul 20 2024, 20:04

फिलिस्तीनी झंडा पहनने और रखने को लेकर केस दर्ज, चार नामजद व अन्य अज्ञात आरोपित, मोहर्रम जुलूस के दौरान शरारती तत्वों की हरकत आई सामने

गया. फिलिस्तीनी झंडा पहनने और रखने को लेकर बिहार के गया में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में चार को नामजद और चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. एफआईआर दर्ज कर गया पुलिस उक्त शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है. यह मामला मोहर्रम जुलूस के दौरान सामने आया है. इन शरारती तत्वों खिलाफ दो समुदाय के बीच में वैैमनष्यता पैदा करने एवं राष्ट्रीय एकता-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत के केस दर्ज किया गया है.

फिलिस्तीनी झंडा पहनने और अपने पास रखने का मामला आया सामने

बिहार के गया में फिलिस्तीन का झंडा पहनने और अपने पास रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मोहर्रम जुलूस के दौरान आधा दर्जन से अधिक शरारती तत्वों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा पहनने और अपने पास रखने का मामला सामने आया था. इस मामले का सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में चार को नामजद और चार -पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और छापेमारी जारी है.

पहले सनहा फिर सत्यापन के बाद प्राथमिकी

इस मामले की प्राथमिकी गया के शेरघाटी थाना में दर्ज हुई है. शेरघाटी थाना में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक झूलन सिंह यादव के बयान पर इस प्राथमिकी को दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि बीते 17 जुलाई को मोहर्रम जुलूस के दौरान आधा दर्जन से अधिक शरारती तत्वों ने फिलिस्तीन का झंडा पहना था. वही, फिलिस्तीन का झंडा भी अपने पास रखा था. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक शेेरघाटी झूलन सिंह यादव को इसे सत्यापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक ने 18 जुलाई को मामले को सत्यापित किया, जिसमें पाया गया कि दिनांक 17 जुलाई 24 को मोहर्रम जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने अपने शरीर में फिलिस्तीन का राष्ट्रीय झंडा लपेटे हुए थे, जिसका कुछ लोगों द्वारा वीडियो और फोटो भी लिया गया था. सत्यापन के दौरान पता चला कि इन शरारती तत्वों में फुरकान अंसारी शुमाली खगङिया शेरघाटी, लक्की, बकार, लूल्हा सभी शुमाली खगड़िया थाना शेरघाटी शामिल थे. वहीं, उनके साथ चार-पांच अज्ञात लड़के भी थे.

राष्ट्रीय एकता-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास का केस दर्ज

इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी में लिखा गया है, कि मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का राष्ट्रीय झंडा पहनकर एवं अपने पास रखकर दो समुदाय के बीच वैैमनष्यता पैदा करने एवं राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास किया गया, जो की एक संज्ञेय अपराध है. मामले का अनुसंधानकर्ता शेरघाटी थाने के सब इंस्पेक्टर बलिस्टर राम को बनाया गया है.

प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई: एएसपी 

इस संबंध में शेरघाटी के एएसपी के. रामदास ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस तरह के मामले में जो भी संलिप्त होंगे, उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.