बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की आज से हुई शुरुआत, सत्र में शामिल होने पहुंचे सीएम का एनडीए सदस्यों ने किया ऐसे स्वागत
डेस्क : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की आज से शुरुआथ हो गई। सोमवार की सुबह 11 बजे से विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद हैं। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने रूपौली उपचुनाव में नवनिर्वाचित हुए सदस्य शंकर सिंह को शपथ दिलाई।
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने पहुंचे तो एनडीए सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम नीतीश के साथ राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
बता दें बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र पांच दिनों तक चलेगा। वहीं मानसून सत्र के पहले ही दिन बैठकों की दौर भी जारी रहे हैं। आज सीएम नीतीश की अध्यक्षता में एनडीए विधानमंडल की बैठक होने वाली है। वहीं दूसरी ओर मंत्री विजय चौधरी के आवास पर भी जदयू की अहम बैठक होनी है। दोनों बैठकों की अध्यक्षता सीएम नीतीश करेंगे। सीएम नीतीश बैठक में सदन में विपक्ष के हमलों के जवाब को लेकर रणनीति बनाएंगे। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को कैसे प्रभावी ढंग से रखा जाए इसको लेकर भी बैठक में चर्चाएं होंगी।
Jul 22 2024, 11:44