सावन को लेकर राजधानी पटना में सजें मंदिर और शिवालय, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डेस्क : पावन सावन महीने की आज से शुरुआत हो गई है। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन माना जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस वर्ष सावन की शुरुआत और समाप्ति सोमवार को ही होगी। श्रवण नक्षत्र में प्रीति, आयुष्मान व सर्वार्थ सिद्ध योग में सावन की शुरुआत हुई है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार 22 और 29 जुलाई के अलावा 5, 12 और 19 अगस्त को सोमवारी पड़ेगा। सावन में सोमवार को शिव का अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
सावन को लेकर मंदिरों व शिवालयों में को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर स्थित शिवलिंगों पर एक हजार रूद्राभिषेक की बुकिंग कराई गई है। शहर के खाजपुरा शिव मंदिर, कंकड़बाग पंचशिव मंदिर, जलेश्वर महादेव मंदिर, विजय नगर(हनुमान नगर) मानसा पूरण मंदिर, बैंकमेंस कॉलोनी स्थित मनोकामना मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में भी सावन की तैयारियां पूरी हो गई है। कंकड़बाग के विजय नगर स्थित मानस मंदिर के राजीव कुमार बताते हैं कि सावन के दौरान मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र जाप, रुद्राभिषेक पूजा आदि के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
इन चीजों की बढ़ी मांग
आज सोमवार से सावन के शुरू होने के कारण बाजार में भक्तों ने जमकर फूल-माला और पूजन सामग्री की खरीदारी की। उड़हूल फूल 1 रुपये पीस और गेंदा की माला 10 से 20 रुपये में बाजार में रविवार को बिका। 11 बेलपत्र 10 रुपये में, पांच रुपये प्रति पीस धतूरा, पांच रुपये में एक पुड़िया भांग बिक रहा है।
Jul 22 2024, 11:27