प्रतिरोध मार्च के जरिए अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहा है राजद : अरविन्द सिंह
डेस्क : बिहार में बीते कुछ दिनों से बढ़े अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद अब पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। विपक्ष प्रदेश में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से विफल बता रही है। इसी कडी में आज इंडिया गठबंधन द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस प्रतिरोध में मार्च में विपक्ष के सभी दल शामिल हुए। इस विपक्ष के इस प्रतिरोध मार्च पर बीजेपी ने हमला बोला है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा है कि राजद प्रतिरोध मार्च नहीं, लगातार चुनावों में जनता द्वारा नकारे जाने के कारण खबरों में बने रहने के लिए अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहा हैं।
कहा कि 2005 के पहले की तरह लालू यादव के शासनकाल के जैसा सता का संरक्षण अपराधियों को नहीं दिया जाता हैं। अब एनडीए सरकार में यहां त्वरित कार्रवाई की जाती है, अपराधियों को गिरफ्तार करके सलाखों के अंदर पहुंचाया जाता हैं, और उन पर कठोर कार्रवाई की जाती है। एनडीए सरकार ने लालू राज के बदहाल शासनकाल से मुक्ति दिलाकर अब चहुंओर विकास के नए आयाम गढ़ रही हैं।
श्री अरविन्द ने कहा कि एनडीए सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही इसी क्रम में राजगीर में अंतरराष्ट्रीय अकादमी बनकर तैयार हो गया हैं खेल दिवस के दिन इसका उद्घा टन होगा। अब प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाए जाएंगे। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक जिले में पार्क का निर्माण होगा, पटना में मरीन ड्राइव के पास करीब 250 एकड़ में बनेगा पार्क।
और तो और नए आपराधिक कानून के पालन के लिए और डिजिटल एविडेंस कलेक्शन के लिए एनडीए सरकार राज्य पुलिस के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसरों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देगी और पुलिसकर्मियों को इसके लिए ट्रेनिंग मिल रही हैं। एनडीए सरकार में जनता की सुरक्षा के लिए नए भारत के सबसे दमदार वर्जन में दिखेगी बिहार पुलिस।
वहीं एनडीए सरकार हर हाल में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में निजी बोरवेल और पंपसेट के लिए अनुदान देकर किसानों को सशक्त करने में लगी हैं। साथ ही अब एनडीए सरकार नौ स्टेट हाईवे का निर्माण 5153 करोड़ रूपये की लागत से करने जा रही हैं।
श्री अरविंद ने कहा कि जहां लालू यादव ने अपने शासनकाल में बिहार को बीमारू और पिछड़ा राज्य बनाकर बदहाल कर दिए थे वहीं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में चहुंओर विकास कर के विकास के नए आयाम गढ़ने का काम किया है। और सुशासन से कोई कंप्रोमाइज ना करते हुए अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई कर रही हैं और बिहारवासियों को भय मुक्त वातावरण प्रदान करने का काम कर रही हैं।
Jul 22 2024, 09:10