गया पुलिस और एसएसबी धनगाई की बड़ी कार्रवाई : 13 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली "चलितर" गिरफ्तार, कई नक्सली वारदात को दिया है अंजाम
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसएसबी धनगाई के बड़ी कार्रवाई में सफलता मिली है। दरअसल, 13 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली चलितर यादव उर्फ चलितर जी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।
धनगाई थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात नक्सली चलितर यादव उर्फ चलितर जी अपने घर ग्राम चोरदहा में आया हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष धनगाई, धनगाई थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं एसएसबी (129वी वाहिनी, धनगाई) के साथ ग्राम चोरदहा में चलितर यादव उर्फ चलितर जी के घर पर छापामारी किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
जब उनसे नाम पता पूछा गया तो उसने चलितर यादव उर्फ चलितर जी, पिता- बासुदेव यादव, ग्राम-चोरदहा, थाना धनगाई बताया। बीते 15 मार्च 2011 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा ग्राम गोईठा मीठा में ऑगनबाड़ी के बन रहे भवन को तोड़ दिया, एक कमरे का ताला तोड़कर बम लगाकर विस्फोट कर दिया गया तथा दूसरे कमरे का ताला तोड़कर उपस्थिति पंजी को विद्यालय से बाहर फेंक दिया है। जिस संबंध में बाराचट्टी थाना में मामला दर्ज किया गया था। उक्त कांड में पकड़ाए नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त दो अप्राथमिकी नक्सली शिवन साह, पिता- टेनी, मो0 जहुर मियाँ को बाराचट्टी थाना कांड संख्या 54/11 से रिमांड किया गया तथा अप्राथमिकी नक्सली बिहार साव पिता- बाढ़ो साव को बाराचट्टी थाना कांड संख्या 151/12 से रिमांड किया जा चुका है। उक्त कांड में फरार चल रहे नक्सली चलितर यादव उर्फ चलितर जी के फरार रहने की स्थिति में इनके विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई किया जा चुका था। अन्य अपराधियों/नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामरी जारी है। इस घटना में संलिप्त नक्सलियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसएसबी धनगाई के बड़ी कार्रवाई में सफलता मिली है। दरअसल, 13 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली चलितर यादव उर्फ चलितर जी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।
धनगाई थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात नक्सली चलितर यादव उर्फ चलितर जी अपने घर ग्राम चोरदहा में आया हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष धनगाई, धनगाई थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं एसएसबी (129वी वाहिनी, धनगाई) के साथ ग्राम चोरदहा में चलितर यादव उर्फ चलितर जी के घर पर छापामारी किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

गया। बिहार के गया में साइबर अपराधियों के खिलाफ गया पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. आए दिन अलग अलग इलाकों से ठगों की गिरफ्तारी होती रही है. अब एक बार फिर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल लाखों रुपए का अवैध निकासी कर ट्रांजैक्शन करने वाले एक आरोपी मंगरु पासवान को गिरफ्तार किया है।

गया। बिहार के गया में बोधगया थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रहने वाला मनीष कुमार, पिता जमुदर यादव, ग्राम बैगन बीघा का रहने वाला है।
गया। बिहार के गया में महिला थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी चाकन्द थाना क्षेत्र के रहने वाला राहुल कुमार है।

गया/आमस। जिले के आमस पुलिस ने जीटी रोड राजा पुल के समीप लगभग 11 दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति का शव को बरामद किया था। शव की पहचान नहीं होने के कारण आमस पुलिस ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव को थाना क्षेत्र के महूआमा श्मसान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था।

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के नौगढ़ गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को अपने 117 वें वर्षगांठ मनाई।

गया/टनकुप्पा। जिले के टनकुप्पा प्रखंड में रेलवे लाइन के पूर्वी छोर में बिजली की समस्या को लेकर दुकानदारों ने दुकान को बंद रखा एवं हजार की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो माह से बिजली कार्यालय में पदस्थापित जेई एवं लाइन मैन की लापरवाही के कारण बिजली की आपूर्ति सही से नहीं कर रहा है।


गया. फिलिस्तीनी झंडा पहनने और रखने को लेकर बिहार के गया में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में चार को नामजद और चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. एफआईआर दर्ज कर गया पुलिस उक्त शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है. यह मामला मोहर्रम जुलूस के दौरान सामने आया है. इन शरारती तत्वों खिलाफ दो समुदाय के बीच में वैैमनष्यता पैदा करने एवं राष्ट्रीय एकता-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत के केस दर्ज किया गया है.

गया। फल्गु नदी के पश्चिमी तट में बाईपास से देवघाट तक फल्गु में बन रहे पाथवे अप्रोच रोड एव अन्य कार्यों का ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने निरीक्षण किया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्धारित समय सीमा तक में फल्गु नदी के पश्चिमी तट पर बन रहे अप्रोच सड़क सहित सभी कार्यों को हर हालत में पूरा करा लेने का निर्देश कार्यपालक अभियंता गया जी डैम को दिया गया।


Jul 21 2024, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
130.9k