टनकुप्पा में बिजली समस्या को लेकर दुकानदारों ने किया दुकान बंद एवं ग्रामीणों ने पावर हाउस के पास किया प्रदर्शन
गया/टनकुप्पा। जिले के टनकुप्पा प्रखंड में रेलवे लाइन के पूर्वी छोर में बिजली की समस्या को लेकर दुकानदारों ने दुकान को बंद रखा एवं हजार की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो माह से बिजली कार्यालय में पदस्थापित जेई एवं लाइन मैन की लापरवाही के कारण बिजली की आपूर्ति सही से नहीं कर रहा है।
कई बार सम्बंधित अधिकारी से समस्या का निदान करने के लिए मौखिक एवं लिखित आवेदन देकर थक गए। बावजूद समस्या का कोई निदान नहीं होने पर स्वतः प्रखंड की जनता आंदोलन किया एवं दुकानदारों ने दुकान बंद रखा। बीते कई माह से भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगो को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग रात जागकर बिताने को मजबूर है।
इसके अलावे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। पूर्वी छोर पर प्रखंड कार्यालय, थाना, अस्पताल, विद्यालय, डाकघर, बैंक आदि संचालित है। इन जगहों पर बिजली की समस्या से सभी कार्य प्रभावित हो रहा है। बिजली कार्यालय का घेराव की सूचना पाकर वजीरगंज के कनीय अभियंता अमित कुमार, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुने। अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिए कि अब आप सभी को नियमित बिजली मिलेगी।
वर्षात में तकनीकी खराबी आने से व्यवधान उतपन्न हुआ होगा। उसे ठीक कर लिया गया है। अधिकारियों के आश्वासन से ग्रामीण सन्तुष्ट होकर प्रदर्शन को समाप्त किया। प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद सिंह, झलक सिंह, शौरभ कुमार सिंह, सचिन सिंह, नरेश वर्मा, सरपंच भानु प्रताप सहित अन्य लोग थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।


गया/टनकुप्पा। जिले के टनकुप्पा प्रखंड में रेलवे लाइन के पूर्वी छोर में बिजली की समस्या को लेकर दुकानदारों ने दुकान को बंद रखा एवं हजार की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो माह से बिजली कार्यालय में पदस्थापित जेई एवं लाइन मैन की लापरवाही के कारण बिजली की आपूर्ति सही से नहीं कर रहा है।



गया. फिलिस्तीनी झंडा पहनने और रखने को लेकर बिहार के गया में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में चार को नामजद और चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. एफआईआर दर्ज कर गया पुलिस उक्त शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है. यह मामला मोहर्रम जुलूस के दौरान सामने आया है. इन शरारती तत्वों खिलाफ दो समुदाय के बीच में वैैमनष्यता पैदा करने एवं राष्ट्रीय एकता-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत के केस दर्ज किया गया है.

गया। फल्गु नदी के पश्चिमी तट में बाईपास से देवघाट तक फल्गु में बन रहे पाथवे अप्रोच रोड एव अन्य कार्यों का ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने निरीक्षण किया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्धारित समय सीमा तक में फल्गु नदी के पश्चिमी तट पर बन रहे अप्रोच सड़क सहित सभी कार्यों को हर हालत में पूरा करा लेने का निर्देश कार्यपालक अभियंता गया जी डैम को दिया गया।


गया। रात के अंधेरे में ऑफिस खोल कर लाखों रुपए के लेन-देन किए जाने का भांडाफोड़ किया गया है। जिला परिषद अध्यक्ष व पार्षद ने शुक्रवार की देर रात किया है। जिला पार्षद के अधिकारी किसी विशेष को 20 लाख रुपए से अधिक का पेमेंट करने जा रहे थे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी।


गया। गया रेलवे स्टेशन के समीप एक निजी होटल में IRCTC एरिया ऑफिसर किशोर गौतम कुमार ने किया प्रेस वार्ता करते हुए कहां कि उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा दर्शन, नासिक, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग व शिंगनापुर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को घूमने के लिए आइआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.


गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी का जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 250 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


गया। लोजपा (रा0) पार्टी के महिला सेल के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शोभा सिन्हा एवं उनके पति को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके गिरफ्तारी रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित उनके आवास से की गई है।
इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि लोजपा (रा0) पार्टी के महिला सेल के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शोभा सिन्हा और उनके पति रामप्रवेश पासवान के खिलाफ पाई बीघा थाना में कांड संख्या 44/23 के तहत मामला दर्ज था। पाई बीघा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान एपी कॉलोनी उनके घर से गिरफ्तार किया गया। 
गया। गया शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल बिहार लोक सेवा आयोग के तहत अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित रहने के कारण स्थगित रहेगा।

गया। गया शहर में स्थित गया कॉलेज गया से पढ़ाई पुरी कर अंजली गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की अंतिम परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मालूम हो कि अंजली गुप्ता ने स्नातक वाणिज्य संकाय तक की शिक्षा गया कॉलेज से पुरी कर सीए में सफल हुई है। 

Jul 20 2024, 20:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
75.8k