/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार Gonda
नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 492/2024, धारा 363, 366, 376 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त अजय तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी मुडकुडा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को थाना को0नगर पुलिस के द्वारा महादेवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत वादी के नाबालिग बहन को विपक्षी द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0नगर में मु0अ0सं0- 492/2024, धारा 363 भादवि बनाम आज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीडिता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 366, 376 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया। आज दिनांक 20.07.2024 को वांछित अभियुक्त अजय तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी मुडकुडा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को थाना को0नगर पुलिस के द्वारा महादेवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी से दहेज मृत्यु के आरोपी अभियुक्त को हुई 07 वर्षो का सश्रम कारावास व 35,000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा

गोण्डा। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप दहेज मृत्यु करने के आरोपी अभियुक्त संतोष कुमार शुक्ला को 07 वर्षों का सश्रम कारावास व रु०के 35,000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना कोतवाली तरबगंज पुलिस द्वारा दहेज मृत्यु के आरोप में आरोपी अभियुक्त संतोष कुमार शुक्ला पुत्र जोगेन्द्र शुक्ला निवासी बेलसर, थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता श्री घनश्याम पाण्डेय, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल श्रीधर पाठक, थाना कोतवाली तरबगंज के पैरोकार का0 सुर्यभान यादव व कोर्ट मोहर्रिर म0का0 चन्दा देवी द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तों को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश श्री रामदयाल महोदय गोण्डा द्वारा अभियुक्त को 07 वर्षों का सश्रम कारावास व रु० 35,000/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पुलिस कार्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

गोण्डा। उ0प्र0 शासन के शासनादेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के नेतृत्व में "एक पेड़ मां के नाम“ वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसके तहत पुलिस परेड ग्राउंड एवं आवासीय परिसर एवं जिले के सभी थानों/चौकी के आसपास वृहद स्तर पर विभिन्न प्रकार के करीब 4,000 फलदार, छायादार, तथा औषधीय पौधों जैसे आम, अमरूद, ऑंवला, सागौन, सहजन इत्यादि का रोपण किया गया तथा उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में एक पेड़ मॉं के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया तथा वहां पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को संबोधित करते हुये बताया गया कि माननीय उ0प्र0 शासन के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश भर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माॅं के नाम“ शुरू किया गया है। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा के साथ-साथ इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है सभी अपने घर के पास एक पेड़ जरूर लगायें और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। हम सब देख रहे है कि प्रत्येक वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारण पर्यावरण में असंतुलन है इसलिये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम कम से कम एक वृक्ष लगाये तथा आने वाली पीढ़ी को भी इस अभियान से जोडे। "एक पेड़ मॉं के नाम" अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके। इसी कड़ी में आज दिनांक को जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड, आवासीय परिसर, एवं जिले के सभी थाना परिसरों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके तहत हम सब एक पौधा रोपित कर उसके देखभाल की प्रतिज्ञा लेंगे।

सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन करुणा गौशाला के अध्यक्ष विद्या प्रसाद शुक्ल ने सौंपा

मनकापुर ( गोंडा) शनिवार को केंद्रीय विदेश राज्य वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देवीपाटन मंडल के सबसे पुराने चार दशक से संचालित करुणा गौशाला के अध्यक्ष विद्या प्रसाद शुक्ल ने सौंपा।

ज्ञापन में प्रदेश में पंजीकृत गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को भी सरकार द्वारा संचालित गौ आश्रय केंद्रों में संरक्षित गोवंशों की भांति ₹50 प्रति गोवंश प्रतिदिन 365 दिनों के लिए अनुदान दिए जाने की मांग की गई है। वर्तमान में प्रति गोवंश प्रतिदिन ₹21 रुपए अनुदान मिल रहा है, जिसमें गोवंशों की दवाई और गौ सेवकों को वेतन भी दिया जाना रहता है, जिससे गौशाला प्रबंधकों को बड़ी कठिनाई होती है, दान देने वाले समझते हैं कि गौ प्रेमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा भारी अनुदान गौशालाओं को दिया जा रहा है, यही सोचकर दानदाता भी दान देना नहीं चाहते हैं। ज्ञापन में उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवरिया के 2 मई 1997 का पत्र डीएम पडरौना डॉक्टर दीपक कृष्ण वर्मा के पत्र सीबीओ देवरिया के पत्रों का हवाला देते हुए बताया कि इन लोगों ने 3 मई 1997 को छोटे गोवंशों पर ₹40 बड़े गोवंशों पर ₹90 खर्च निर्धारित किया था। इन 27 वर्षों में महंगाई कितनी बढ़ी है इसका आकलन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करते हुए करुणा गौशाला के अध्यक्ष विद्या प्रसाद शुक्ल ने कहा है कि पंजीकृत गौशालयों में संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण के लिए प्रति गोवंश ₹50 प्रतिदिन की दर से अनुदान स्वीकृत करने का आदेश पारित करने की कृपा करें। जिससे गोवंशों की सेवा की जा सके।

26 को होगी मण्डलीय कर करेत्तर व राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक, मण्डलायुक्त करेंगे बाढ़ राहत कार्यों की मासिक समीक्षा

गोण्डा । आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में आगामी 26 जुलाई को आयुक्त सभागार में मंडलीय कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई है। बैठक में वादों के निस्तारण, वसूली, भूमि आवंटन, आडिट आपत्ति, विभागीय कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा बाढ़ सुरक्षा राहत कार्यों की मासिक मंडलीय समीक्षा बैठक भी आहूत की गई है। कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की बैठक दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक तथा बाढ़ सुरक्षा राहत कार्यों की समीक्षा शाम 5 बजे से की जाएगी। यह जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन राम प्रकाश ने दी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री व नोडल अधिकारी की मौजूदगी में लगाए गए पौधे, जनपद में 5389299 पौधे रोपित किये गये

गोंडा: प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था। उसी क्रम में जनपद गोंडा में 5373024 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य मिला। जिसमें 5389299 पौधे जनपद में रोपित किये गए। गोण्डा के रामगढ़ टिकरी परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह, नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, विधायक मनकापुर, तरबगंज, मेहनौन, गौरा तथा गोण्डा सदर की गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विकासखंड बेलसर की ग्राम पंचायत अकौनी के आयुष वन में "एक पेड़ माँ के नाम" पौधारोपण सांसद कैसरगंज, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक तरबगंज, विधान परिषद सदस्य, नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, प्रभागीय वनाधिकारी तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारीगणों ने वृक्षारोपण किया

पूरे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रही। वहीं कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्रायें एनसीसी, स्काउट एण्ड गाइड सहित अन्य बच्चों को भी पौधों का वितरण माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री, नोडल अधिकारी, मा० विधायकगण, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया गया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज के विशेष अभियान में जितने भी पेड़ लगाए गए है, उन सभी पेड़ों को जिंदा रखा जाए उनकी समय से देखभाल हो। समय-समय पर अधिकारी भी उसकी देख-रेख करते रहे। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालय के एक छात्र एवं छात्रा को पौधे लगाने की जिम्मेदारी दे दी जाए और सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितना अधिक वृक्षारोपण होगा वातावरण उतना ही सुंदर होगा।

उन्होंने लोगों से फलदार छायादार औषधीय वृक्ष लगाने की भी अपील की। इस मौके पर मौजूद नोडल अधिकारी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वृहद अभियान में जो पौधे लगाए गए हैं उनके सुरक्षा हेतु पर्याप्त इंतजाम किये जायें। सभी पौधों की जियो टैगिंग हो उनको पर्याप्त मात्रा में खाद पानी भी उपलब्ध कराया जाए।

इस मौके पर नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र०, मा० विधायक मनकापुर, तरबगंज, मेहनौन, गौरा तथा गोण्डा सदर, मुख्य वन संरक्षक, इको डेवलमेंट उ०प्र०, मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव पूर्वी गोण्डा, वन संरक्षक देवीपाटन वृत्त गोण्डा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर, एसडीईएओ वन विभाग सुदर्शन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण, संबंधित विभाग के अधिकारीगणों द्वारा पौधे लगाए गए।

मण्डलायुक्त ने देर रात किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों को दी जाये बेहतर चिकित्सीय सुविधा - मण्डलायुक्त


गोण्डा । शुक्रवार देर रात मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने गोण्डा जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती कई मरीज एवं उनके तीमारदारों से भी बातचीत की उनका हाल चाल जाना। उनसे अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने इलाज के दौरान मिलने वाली दवाइयों आदि के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान टीबी, बुखार, शुगर, सर्पदंश आदि से संबंधित मरीजों से बातचीत की। सर्पदंश से पीड़ित एक बच्ची और उनके तीमारदारों से बातचीत की और इलाज के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। ट्रेन हादसे में घायल मरीजों के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाए और उन्हें जल्द स्वस्थ किया जाए। उन्होंने अस्पताल में सभी स्टाफ के मौजूद रहने के निर्देश दिये। मरीज को कोई दिक्कत होने पर तत्काल उसके समस्या को दूर किया जाए। मरीजों की देखरेख में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिये।

खनन माफिया पुलिस और लेखपाल को चकमा देकर हुआ फरार

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव में दिन-दहाड़े अवैध रूप से रैपर मशीन लगाकर खनन कर रहा माफिया पुलिस एवं लेखपाल को चकमा देकर फरार हो गया।

थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव के बखिरा मजरे में टावर के पास लक्ष्मी नरायन चौबे के खेत में शनिवार को कुख्यात खनन माफिया अपने साथियों के साथ अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहा था। सूचना मिलने पर दोपहर में स्थानीय लेखपाल मौके पर पंहुचे और खनन रोक दिया। लेखपाल ने स्थानीय थाने पर अवैध खनन की सूचना दी। इसी बीच कुख्यात खनन माफिया ने अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया और लेखपाल पर दबाव बनाने का प्रयास करने लगे। वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस भी पंहुच गयी। जिसके बाद खनन माफिया के साथी फर्जी परमीशन की प्रति लेखपाल एवं पुलिस को दिखाने लगे। इन सबके बीच मौका पाकर खनन माफिया अपने साथी के साथ मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली एवं रैपर मशीन लेकर भाग गया। इस नाटकीय छीना-झपटी के घटनाक्रम में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टरों की चाभी लेखपाल के हाथ लग गई।

इस संबंध में स्थानीय लेखपाल दीपक कुमार ने बताया कि खनन की रिपोर्ट बनाई जा रही है। अवैध खनन माफिया एवं उसके सहयोगियों पर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।

इनसेट :- थाना क्षेत्र में एक बार फिर अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार अपने पैर पसार रहा है। गुरुवार एवं शुक्रवार की रात में ईस्माइल पुर गांव के सरायहर्रा में कुख्यात खनन माफिया, बुधवार की रात में रामापुर गांव में जय भगत सिंह की दुकान के बगल में खनन माफिया सचिन मिश्रा ने बड़े पैमाने पर खनन किया। विश्नोहरपुर गांव में भी अज्ञात खनन माफिया द्वारा दर्जन ट्राली मिट्टी रातोंरात खनन कर बेच डाली गई। एक हफ्ते पूर्व कोल्हमपुर गांव के खौपुर मजरे में खनन माफिया ने लगभग डेढ़ सौ ट्राली मिट्टी का अवैध खनन कर डाला। इन सभी मामलों में स्थानीय पुलिस, राजस्व कर्मियों के साथ ही जिले के आला राजस्व हुक्मरानों को भी स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई लेकिन सब चैन की नींद सोते रहे और खनन होता रहा। वहीं क्षेत्र के दुल्लापुर, हरिवंशपुर, चौबेपुर गांव में भी बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन की घटना को खनन माफियाओं ने अंजाम दे दिया लेकिन यहां की लेखपाल अपने क्षेत्र से गायब रहती हैं। इन गांवों की लेखपाल अयोध्या जनपद से आती-जाती हैं जिसके चलते खनन की इन घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं क्षेत्र में पनप रहे अवैध मिट्टी खनन के इस व्यापक कारोबार की ओर से खनन विभाग ने भी निगाहें फेर रखी हैं।

गोण्डा वन प्रभाग के टिकरी रेंज स्थित रामगढ़ विलास ग्रह परिसर में पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

मनकापुर (गोंडा)।'एक पेड़ मां के नाम अभियान‘ के तहत वन पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ने गोण्डा वन प्रभाग के टिकरी रेंज स्थित रामगढ़ विलास ग्रह परिसर में पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

गांवों में ग्राम प्रधानों ने भी पौधारोपण कर महाभियान में हिस्सा लिया ।

शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ने अपने पांचों विधायकों के साथ रामगढ़ विलास ग्रह परिसर में पहुंचकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधि विधान से हरि शंकरी का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि रहे केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सर्वप्रथम रुद्राक्ष वृक्ष व मोमेंटो देकर स्वागत किया इसी क्रम में एसके अवस्थी अतरिक्त महानिदेशक पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह का मोमेंटो व वृक्ष देकर स्वागत किया। श्री सिंह ने

आमजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मानसून के दौरान ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने घर, के आसपास के परिवेश, गांव-खेत-खलिहानों और शहरों को खूब हरा-भरा करे तथा श्री सिंह ने पोध रोपण करने वाले सभी प्रतिभागियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा जो पौधा लगाया जा रहा है उसका पालन पोषण आप लोग अपने बेटे की तरह करे धरती हमारी मा है और उसकी देख भाल करना हम सब की जिम्मेदारी है पूरे विश्व मे जिस तरह पर्यावरण की संकट देखनों को मिल रहा है उसको देखते हुए पौधों को लगाना हम लोगों की जिम्मेदारी है तथा उसका संरक्षण भी जरूरी है केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान के माध्यम से करीब 53 करोड़ पौधारोपण तथा अपने जिले में लगभग 53 लाख तिहत्तर हजार 24 पौध रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में बढ़-चढ़कर जुड़ने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

मनकापुर विधायक व पूर्व कैबिनट मंत्री रमापति शास्त्री, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,तरबगंज विधायक प्रेम नरायण पाण्डेय, मेहनौंन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा एव विभिन्न स्कूलों के छात्रों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में शामिल होकर ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत पौधारोपण किया। स्कूल से आए सभी छात्रों को फलदार एक एक वृक्ष वितरित किया गया । इस अवसर पर कंजरवेटर मनोज कुमार सोनकर, डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला, एसडीओ सुदर्शन सिंह, सीडीओ अरुण मौली, सीएमओ रश्मि वर्मा, जिला नोडल अधिकारी कंजन वर्मा, एमएलसी मंजू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी,बाबू लाल शास्त्री, वेद प्रकाश दुबे ,कमलेश पांडेय राजेश सिंह,वन विभाग के समस्त स्टाफ व पुलिस विभाग

एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

नवाबगंज (गोंडा) lथाना क्षेत्र केसिरसा गांव के सिरसा फार्म बगल खेत मे एक खेत में शनिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की टिकरी मोड़ से आगे मनकापुर रोड पर एक बाइक पड़ी हुई है बाइक से कुछ दूरी पर एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव भी पड़ा हुआ है। सूचना पर उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का स्थल का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया की अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।शव के कुछ दू परी पर ही सडक किनारे बाइक और पेड की पत्तियां का ढेर पडा था, युवक के गले मे गमछा लपेटा गया था और सर पर चोट के निशान थे, उसकी हत्या बेदर्दी से की गई थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।