पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आन्दोलन का आगाज
लखनऊ। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के चलाये जा रहे आन्दोलन के क्रम में आज प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों सहित राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री जी भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपेने के लिए कर्मचारी प्रेरणा स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारी एंव शिक्षक एकत्र हुए। इस मौके पर न
लखनऊ में कर्मचारी प्रेरणा स्थल स्व बाबू बीएन सिंह प्रतिमा स्थल पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष इं हरि किशोर तिवारी, का अध्यक्ष इं एनडी द्विवेदी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, प्रान्तीय महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, इं एके मिश्र, इं दिवाकर राय, विवेक कुमार, इं एचएन मिश्रा, इं राजर्षि त्रिपाठी, इं प्रकाश चन्द्र, इं श्रवण कुमार, इं डीबी सिंह, धर्मेन्द सिंह, फहीम अख्तर, अविनाश चन्द्र श्रीवास्वत, अरूण कुमार सिंह, आलोक सिंह, जितेन्द्र,अमरजीत मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री उप्र सरकार को कर्मचारियों/शिक्षकों के लिए बुढापे का सहारा देने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए ज्ञापन एसीपी हजरतगंज अरविन्द कुमार वर्मा के माध्यम से इस अनुरोध के साथ प्रेषित किया गया कि सरकार प्रकरण पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए 01.01.2004 से केन्द्रीय एवं 01.04.2005 से उप्र के राजकीय कर्मचारियों/शिक्षकों को नई पेंशन व्यवस्था के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की घोषणा करने का कष्ट करें जिससे आजीवन समाज को सब कुछ न्योछावर करने वाला कर्मचारी/शिक्षक समाज बुढ़ापे के समय किसी पर बोझ न बन सके। सरकार यदि प्रकरण को गम्भीरता से नही लेती है तो इस आन्दोलन को और भी बृहद रुप दिया जायेगा। लखनऊ में कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष अमिता त्रिपाठी एवं संचालन महामंत्री सुभाष चन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया।
Jul 16 2024, 18:13