मुहर्रम को लेकर डोभी एवं बहेरा थाने में शांति समिति की हुई बैठक
गया/डोभी। मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को डोभी एवं बहेरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवम बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों के द्वारा सभी तरह के पर्व त्यौहार शांति पूर्वक भाईचारा व सहयोग के साथ मनाने का इस क्षेत्र में इतिहास रहा है।
![]()
यदि छोटी-छोटी घटनाएं सामने आती है तो उसे निजात आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रशासन के द्वारा की जाती है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान हंगामा करने वाले और उधम मचाने वाले के ऊपर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। ऐसे करने वाले को बख्सा नहीं जाएगा।
साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी पकड़े जाने पर डीजे मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस मौके पर मुखिया भुई यादव, लक्ष्मीलाल उर्फ लल्लू जी, प्रतिनिधि मुनरिक पासवान, सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक प्रसाद, वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विभिन्न पंचायत के ताजिया कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया ताजिया जुलूस के कमेटी को लाइसेंस लेने होंगे और निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने होंगे बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।


गया/डोभी। मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को डोभी एवं बहेरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवम बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों के द्वारा सभी तरह के पर्व त्यौहार शांति पूर्वक भाईचारा व सहयोग के साथ मनाने का इस क्षेत्र में इतिहास रहा है।

गया/डोभी। एएनएम का अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान डोभी प्रखंड क्षेत्र स्थित सीएचसी डोभी के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग के एएनएम संविदा कर्मी ने विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी रहा जारी। इसमें मुख्य रूप से संविदा कर्मी एएनएम ने बताई एनएचएम संविदा कर्मी को समान कार्य के लिए समान वेतन, फेस अटेंडेंस, एनएचएम कर्मी को नियमित करने, दो माह से वेतन नहीं मिला, जिसका ससमय भुगतान करने।
गया। बिहार के गया में प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जुलाई को निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर का आयोजन होगा।

गया. रेयती जमीन होने के बावजूद नगर निगम अतिक्रमण का नोटिस पर नोटिस दे रहा. जबकि अतिक्रमण का कोई मामला ही नहीं है. इससे तंग आए पीड़ित महिला मानपुर के मुफस्सिल-खिजरसराय रोड निवासी कुन्नू कुमारी और उनके पुत्र आशीष कुमार ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है और बोली है कि नगर निगम किसी के इशारे पर काम कर रही है और मुझे परेशान किया जा रही है.
गया : बिहार के गया में चोरों ने बंद घर को निशाना बना कर 10 लाख रुपए के ऊपर संपत्ति की चोरी कर ली है। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा गबरा की है। जहां देर रात चोरों ने बंद घरों से करीब 10 लाख से भी ऊपर की संपत्ति चुरा लिया और मौके से फरार हो गया।




गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।
Jul 14 2024, 07:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
53.1k