प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जुलाई को निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर का होगा आयोजन, कराना होगा रजिस्ट्रेशन
गया। बिहार के गया में प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जुलाई को निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर का आयोजन होगा।
प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गया शहर के गेवाल बीघा मोहन नगर रामपुर में है जहां 14 जुलाई यानी कल नि:शुल्क पाइल्स जांच शिविर कैंप लगाया जाएगा। इसकी जानकारी प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के जेनरल सर्जन पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जेपी सिंह ने दी है।
डॉ जेपी सिंह ने बताया कि प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कल निशुल्क पाइल्स जांच शिविर का आयोजन होगा जिसमें मरीजों को निशुल्क इलाज किया जाएगा। निशुल्क जांच शिविर दोपहर 12:00 से 2:00 तक चलेगा।
यहां पर टीपीए के तहत कैशलेस की सुविधा भी उपलब्ध है। निशुल्क पाइल्स जांच शिविर में मरीज को दिखाने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस नंबर पर कराये रजिस्ट्रेशन
9709727319, 7301355799


गया। बिहार के गया में प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जुलाई को निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर का आयोजन होगा।


गया. रेयती जमीन होने के बावजूद नगर निगम अतिक्रमण का नोटिस पर नोटिस दे रहा. जबकि अतिक्रमण का कोई मामला ही नहीं है. इससे तंग आए पीड़ित महिला मानपुर के मुफस्सिल-खिजरसराय रोड निवासी कुन्नू कुमारी और उनके पुत्र आशीष कुमार ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है और बोली है कि नगर निगम किसी के इशारे पर काम कर रही है और मुझे परेशान किया जा रही है.
गया : बिहार के गया में चोरों ने बंद घर को निशाना बना कर 10 लाख रुपए के ऊपर संपत्ति की चोरी कर ली है। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा गबरा की है। जहां देर रात चोरों ने बंद घरों से करीब 10 लाख से भी ऊपर की संपत्ति चुरा लिया और मौके से फरार हो गया।




गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।
गया। गया शहर के आजाद पार्क से बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कमेटी गया के बैनर तले एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और एनएचएम, फार्मासिस्ट कर्मियों ने फ्रेश ऐप के माध्यम से अटेंडेंस बनाने के आदेश के विरोध में समान काम के समान वेतन लागू करने की मांग एवं बकाया वेतन भुगतान करते हुए समय पर वेतन का भुगतान करने आदि 6 सूत्री मांगों को लेकर हजारों कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौपा।

गया/कोंच। गया गोह मुख्य मार्ग पर स्थित पाली गांव के समीप सवारी ऑटो एवं बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत मंगलवार की रात हो गई। वहीं, कई लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ऑटो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।
Jul 14 2024, 07:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
41.9k