प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जुलाई को निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर का होगा आयोजन, कराना होगा रजिस्ट्रेशन
गया। बिहार के गया में प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जुलाई को निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर का आयोजन होगा।
प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गया शहर के गेवाल बीघा मोहन नगर रामपुर में है जहां 14 जुलाई यानी कल नि:शुल्क पाइल्स जांच शिविर कैंप लगाया जाएगा। इसकी जानकारी प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के जेनरल सर्जन पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जेपी सिंह ने दी है।
डॉ जेपी सिंह ने बताया कि प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कल निशुल्क पाइल्स जांच शिविर का आयोजन होगा जिसमें मरीजों को निशुल्क इलाज किया जाएगा। निशुल्क जांच शिविर दोपहर 12:00 से 2:00 तक चलेगा।
यहां पर टीपीए के तहत कैशलेस की सुविधा भी उपलब्ध है। निशुल्क पाइल्स जांच शिविर में मरीज को दिखाने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस नंबर पर कराये रजिस्ट्रेशन
9709727319, 7301355799
Jul 14 2024, 07:15