कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय गाजियाबाद पर महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर मनाया।
जन्मदिन के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव नसीम खान, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय वर्मा, विजयपाल चौधरी, त्रिलोक सिंह, पार्षद कुलभूषण मोनू आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।
महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने इस मौके पर कहा कि देश में जहा आज धार्मिक और जातीय राजनीति का बोलबाला है ऐसे समय में सिर्फ राहुल गांधी देश में अकेले नेता है जो धार्मिक और जातीय राजनीति को दरकिनार करते हुए मुद्दो की बात कर रहे है।
इसी कारण राहुल गांधी जी प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी को नकारते हुए गठबंधन को आधी से अधिक सीट दी है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी जल्द देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने राहुल गांधी जी की लंबी आयु की प्रार्थना करते हुए कहा कि हमे सबको मिलकर अब राहुल गांधी को मजबूत करना चाहिए। पूर्व प्रदेश सचिव नसीम खान ने कहा कि राहुल गांधी देश के अकेले ऐसे नेता है जिन्हे बच्चे, युवा, बूढ़े और सभी धर्म और जातियों के लोग प्यार और पसंद करते है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता संजय सिरोही, बाबू राम शर्मा, दिवाकर, सिराजुद्दीन, बलराज सिंह चावड़ा, अमित यादव, प्यारा चौधरी, कपिल यादव, आशिफ सिद्दीकी, सलमान डासना, सलमान मंसूरी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, कासिम प्रधान, महेंद्र गौतम, हुमायूं मिर्जा, हाजी खुर्शीद रंगरेज, राम शर्मा, प्रेम प्रकाश चीनी, विक्रांत चौधरी, एडवोकेट विक्रांत प्रसार, लक्ष्मण, कृष्ण गौतम, अमजद इदरीसी, सचिन यादव, प्रशांत शर्मा, पवन शर्मा, अजीज सैफी, आशु, जफर , शमसुद्दीन सूफी आदि शामिल रहे।
Jul 13 2024, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k