चौराहों पर लगे कैमरों से ई-चालान कटने शुरू, 150 पर हुई कार्रवाई
अयोध्या।नगर निगम के सहयोग से जुड़वाँ शहरों अयोध्या और फैजाबाद के चौक-चौराहों पर लगवाए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ने कार्य करना शुरू कर दिया है। अब यातायात नियमों के अतिक्रमण पर तीसरी नजर भी रहेगी।
पहले दिन गुरुवार को सिस्टम की ओर से यातायात नियमों के अतिक्रमण को लेकर 150 ई चालान किये गये। एसपी यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौराहों-तिराहों पर सुगम और सुचारु यातायात तथा यातायात नियमों का अतिक्रमण रोकने के लिए पूर्व से स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत सिग्नल प्रणाली को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है।
अब आईटीएमएस के स्वचालित प्रणाली के तहत यातायात नियमों जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, गलत दिशा, नंबर प्लेट, रेड लाइट जम्प, जेब्रा क्रॉसिंग आदि के उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्यवाही की जा रही है।अमानीगंज में स्थापित आईटीएमएस सिग्नल प्रणाली के कन्ट्रोल रूम ओर से कुल 150 ई-चालान की कार्यवाही की गयी है।
उन्होंने बताया कि चालान अथवा शमन शुल्क से बचने के लिए वाहन चालक और मालिक शहर क्षेत्र में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिये जागरूक व प्रेरित करें।
Jul 12 2024, 17:44