/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन Amethi
महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमेठी। भारत सरकार द्वारा निर्गत संकल्प HEW- Hub for empowerment of women के अंतर्गत 100 दिवसीय गतिविधियों के आयोजन के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज कम्पोजिट विद्यालय धनी जलालपुर गौरीगंज में बालिकाओं को गायत्री देवी (सेन्टर मैनेजर) वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, वन स्टाप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं दी जाने वाली सुविधाओ को बताया गया।हिंसा से पीड़ित महिला 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकती है एवं बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया और बच्चों को पम्पलेट देकर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में गायत्री देवी (सेन्टर मैनेजर) वन स्टॉप सेन्टर, विद्यालय की प्रधानाचार्या जान्वी गुप्ता , स्टॉफ व बालिकाएं मौजूद रहीं।

काफी दिनों से खराब पड़ा नलकूप

अमेठी* किसान राजकीय नलकूप संख्या 173 के संबंधित अधिकारियों से परेशान ग्राम हसनपुर जोरई विकास खंड जगदीशपुर जनपद -अमेठी काफी दिनों से खराब पड़ा नलकूप लापरवाही के चलते ठीक नहीं हो पा रहा है ।

धान की रोपाई को लेकर किसानों को परेशानी हो रही है जे. ई. साहब किसानों को उल्टी सीधी बात बताकर गुमराह कर रहे हैं नलकूप ठीक नहीं करवा रहे हैं न ही सन्तोष जनक उत्तर दे रहे हैं। किसानों का कहना है हम धान की रोपाई करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से अपना लोन निकाल कर धार रोपाई के लिए व्यवस्था किया।

परंतु सिंचाई न होने के कारण पूर्व के भांति इस बार भी कर्ज में डूब जाएंगे इसके जिम्मेदार नलकूप संख्या 173 के संबंधित अधिकारी होंगे।

सांसद के एल शर्मा का दो दिवसीय अमेठी संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम

अमेठी ।सांसद शुक्रवार को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवार के लोगों के साथ लगभग डेढ़ घंटे बैठक चली बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की 32 लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरतमंद बुजुर्ग,महिलाएं जब सांसद जी से मिलने पहुंची- माननीय सांसद शर्मा ने कार्यालय प्रभारी बृजेश तिवारी को कहा इन सभी का हर संभव मदद पहली प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए

तत्काल संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्याओं के निदान हेतु अवगत कराया ।

निर्धारित कार्यक्रम 12:30 बजे क्षेत्र पंचायत भेटुआ व 15:30 क्षेत्र पंचायत बैठक शाहगढ़ को प्रस्थान किया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने सांसद को सौपा ज्ञापन*

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद किशोरी लाल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर संवैधानिक संस्थाओं निकायों में उत्तराधिकारियों को मनोनीत करने की मांग की प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राजेश कुमार सिंह महासचिव।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई आयोजित

अमेठी। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आज विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील स्तर पर तहसील खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। राजस्व आय बढ़ाने के लिए प्राइवेट जिम एवं तरणताल से रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद अमेठी के समस्त प्राइवेट हॉस्पिटलों से ₹100 अनुदान देने के लिए कहा गया है। मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से 2100/- मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से 1100/- आबकारी अधिकारी की तरफ से 1100/- जिला पंचायत राज अधिकारी की तरफ से 1100/- जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से 1000/- प्रोत्साहन समिति कोष में देने का आश्वासन दिया गया है।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का हुआ आगाज़

अमेठी। आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सयुंक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर निकाली गई जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके उपाध्याय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राम आसरे सरोज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम बसंत कुमार राय, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अर्चना श्रीवास्तव, संगिनी एवं आशा कार्यकत्री उपस्थिति रहीं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने कहा कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई 2024 तक मनाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन की आवश्यकता और महत्त्व की जानकारी देने के साथ उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के बारे में भी प्रेरित किया जाएगा और परिवार नियोजन साधनों पर जानकारी दी जायेगी।

आशा द्वारा दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा व सेवा प्रदायगी पखवाड़े में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित सभी तैयारियां, आशाओं द्वारा परिवार नियोजन परामर्श पर इच्छुक लाभार्थी का मोबिलाइजेशन प्री- रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य इकाई पर परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्था में जिनका प्रसव हुआ है ऐसी महिलाओं, लक्षित दंपत्ति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं, लक्षित दंपत्ति जिनका परिवार पूरा हो गया है, ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए विस्तृत जानकारी परिवार नियोजन सलाहकारों के द्वारा प्रदान की जाएगी।  

कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि की समीक्षा किया तथा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, पाक्सो एक्ट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा आदि प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पॉस्को अधिनियम वाले मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएं साथ ही जिन व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनका शत प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कहा कि शिकायतें लंबित ना रखी जाएं शिकायतें प्राप्त होते ही तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में उन्होंने जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है वह 6 माह तक जिले से बाहर रहे यह व्यवस्था सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र सुमेरपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकास खण्ड भेटुआ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र सुमेरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर चल रहे टीकाकरण की जानकारी ली जिस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि माह के द्वितीय बुधवार को टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाता है।

टीकाकरण सत्र के दौरान गर्भवती महिलाओं, बच्चों को टीकाकरण एवं दवा वितरण हेतु बुलावा भेजा जाता है। जिलाधिकारी ने उपस्थित गर्भवती महिला गीता का वजन, टीकाकरण, हीमोग्लोबिन की मात्रा की जांच कराई एवं उन्हें दी जाने वाली दवा की जानकारी ली तथा नियमित जांच व देख रेख करने के निर्देश आशा व एएनएम को दिया। टीकाकरण सत्र के दौरान उपस्थित बच्चों का वजन, लंबाई, टीकाकरण कराया व सैम/मैम बच्चों की जानकारी ली जिस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि एक बच्चा लाल श्रेणी में है इसके उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

जिलाधिकारी ने वजन रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर, टीकाकरण कार्ड, वैक्सीन व दवाओं की उपलब्धता, उनके रखरखाव का निरीक्षण किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से आंगनबाड़ी केंद्र में कुल नामांकित बच्चों की संख्या, हॉट कुक, नए पंजीकरण की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने पढ़ रहे बच्चों अखिलेश, सृष्टि यादव, लक्ष्मी चौहान, से ब्लैक बोर्ड पर लिखे शब्दों को पढ़वाया एवं उनका अर्थ पूछा जिसका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया।

उन्होंने विद्यालय में नए प्रवेशित बच्चों की जानकारी ली जिस पर शिक्षिका निशा सिंह ने बताया कि कक्षा एक में 8 नए नामांकन हुए हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय की अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान सोलर पैनल काम नहीं कर रहा था जिसे ठीक कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, दिव्यांग शौचालय निर्मित पाया गया तथा आगनवाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक व कार्यकत्री उपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी भेंटुआ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

प्रत्येक शुक्रवार को लगेगा कैम्प होगा निशुल्क रजिस्ट्रेशन

अमेठी।जिले के संजय गांधी अस्पताल स्थित संचालित हृदय्यालय के माध्यम से हर शुक्रवार को एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा।जिसमें मरीजों को जांच से लेकर दवाओं में छुट दी जाएगी।

संजय गांधी अस्पताल की ओर से ओपीडी ब्लड जांच पर 15 प्रतिशत एंजियोग्राफी 50 प्रतिशत

2डी ईको तथा टीएमटी पर 50 प्रतिशत तथा दवाओं पर भी दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू ने बताया कि डा सत्येन्द्र तिवारी तथा डाक्टर दीपक कुमार की टीम पिछले दो माह से जिले के साथ ही पड़ोसी जनपदों से ह्रदय रोगियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मरीजों को काफी छूट प्रदान की जाएगी। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं।

राष्ट्रहित एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा विवेकानंद यूथ एवार्ड हेतु करें आवेदन

अमेठी। जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि राष्ट्रहित एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को वर्ष 2024-25 के लिये व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० विभाग द्वारा चयनित युवाओं को विवेकानन्द यूथ एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत चयनित युवाओं को 50,000.00 (रुपये-पचास हजार) मात्र स्वामी विवेकानन्द की एक प्रतिमा, पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कार्य के लिये मिलेगा विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत युवाओं (पुरुष/महिला) को राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र यथा खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय, एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छ कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरुकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों का बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जायेगा। सामाजिक कार्यों से सम्बन्धित युवाओं को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है।

वह 15 से 35 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए जिसका निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी को नामांकन के समय के अनुसार होगा। पुरस्कार जीवन काल में एक बार प्रदान किया जायेगा। किसी सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार हेतु पात्र नही है। वित्तीय वर्ष-2024-25 में विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी हेतु दिनांक 01.04.2021 से 31.03.2024 तक किये गये कार्यों के मुल्यांकन के आधार पर विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी में दिया जायेगा। इच्छुक युवाओं को आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र विकास भवन स्थिति कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अमेठी के कक्ष संख्या 60 से प्राप्त कर आवेदन पत्र/प्रस्ताव सम्बन्धित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी/अथवा कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अमेठी के कक्ष संख्या 60 में दिनांक 12.08.2024 तक किसी भी कार्य दिवस में सायं 05:00 बजे तक आवेदन लिये जायेगें। योजना के तहत विकास खण्डों पर तैनात क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारियों के माध्यम से युवाओं के आवेदन मांगे गये है। जनपद स्तर पर निर्धारित समिति जिलाधिकारी महोदय, की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी (सदस्य) तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी (सदस्य / सचिव) द्वारा जनपद पर प्राप्त प्रस्तावों में श्रेष्ठ प्रस्ताव को चयनित कर महानिदेशालय भेजा जायेगा।

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने नवचयनित लेखपालों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

अमेठी। मिशन रोजगार के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7720 लेखपालों को आज लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।

उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी निशा अनंत सहित अन्य अधिकारी एवं नवचयनित लेखपाल मौजूद रहे।

लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के उपरांत जनपद अमेठी के लिए चयनित लेखपालों को जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक गौरीगंज व जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 7720 लेखपालों का चयन किया गया है जिसमें जनपद अमेठी के लिए 83 लेखपालों में से 45 लेखपालों को लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा 20 लेखपालों को आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया अन्य शेष लेखपालों की नियुक्ति की कार्यवाही संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कहा कि अपने पदीय कार्यों एवं दायित्वों का कुशलता पूर्वक एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।