थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा चोरी के 80 लीटर डीजल व डीजल चोरी करने के विभिन्न उपकरणों के साथ तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर हुण्डई कार (बिना नं0 प्लेट) पर सवार 03 अभियुक्तों 1.राजेन्द्र पुत्र रामबली यादव उम्र करीब 26 वर्ष (कार चालक), 2.सचिन यादव पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण टूडी हवलदार का पुरवा मजरे लोरिकपुर थाना जामो जनपद अमेठी, 3.मंजीत सरोज पुत्र स्व0 शिवलखन सरोज उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम गोसाई मठिया बेनीपुर बलदेव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को कादूनाला हाइवे से गिरफ्तार किया गया ।
तलाशी से उक्त कार की पिछली सीट पर रखी दो गैलेन से 80 लीटर डीजल बरामद हुआ ।
बरामद डीजल के संबंध में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अलीनगर में एक ढाबे के सामने खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी कर रहे थे । ड्राइवर के आने पर डीजल की गैलन इसी गाड़ी पर रखकर भाग गये गये थे जिसे आज बेचने के लिये हाइवे पर आये थे” । कार की नंबर प्लेट के संबंध में पूछताछ में चालक राजेन्द्र ने बताया कि “यह मेरी गाड़ी है जिसका नं0 UP44S1745 है पुलिस से बचने के लिये नंबर प्लेट हटा दिया था” । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1. राजेन्द्र पुत्र रामबली यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी टूडी हवलदार का पुरवा मजरे लोरिकपुर थाना जामो जनपद अमेठी (कार चालक) ।
2. सचिन यादव पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी टूडी हवलदार का पुरवा मजरे लोरिकपुर थाना जामो जनपद अमेठी ।
3. मंजीत सरोज पुत्र स्व0 शिवलखन सरोज उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम गोसाई मठिया बेनीपुर बलदेव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
बरामदगी-
1. चोरी का 80 लीटर डीजल ।
2. घटना में प्रयुक्त हुण्डई आईटेन कार (बिना नंबर प्लेट) ।
3. डीजल चोरी करने के विभिन्न उपकरण (01 अदद पाइप, 01 अदद पेचकस, 01 अदद प्लास) ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -
• मु0अ0सं0 98/24 धारा 379, 411 भादवि थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 सोहन लाल थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 रणजीत मौर्या थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
4. का0 पंकज दूबे थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
5. का0 उमेश प्रजापति थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
6. का0 योगेश कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
Jul 10 2024, 16:33