सदर अस्पताल की हालत देखकर भड़कीं सांसद शांभवी, स्वास्थ्यकर्मियों को दी यह सख्त चेतवानी
डेस्क : समस्तीपुर सांसद शांभवी ने सोमवार की शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था एवं वार्डों में गंदगी व अस्पताल में जल जमाव की स्थिति पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। अस्पताल में व्याप्त कुव्यस्था और गंदगी को देख उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को सख्त चेतावनी दी।
वहीं पूरे अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी एवं पीकू वार्ड में ही डॉक्टर मिले। जबकि एसएनसीयू में कोई डॉक्टर नहीं थे। निरीक्षण के बाद सांसद शांभवी ने मीडिया को बताया कि अस्पताल की स्थिति काफी बदतर हैं। यहां इतनी गंदगी है कि मरीज संक्रमण से बीमार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में जल जमाव है। मात्र दो डॉक्टर ड्यूटी पर मिले। रोस्टर के मुताबिक डॉक्टर वार्डों में मौजूद नहीं हैं।
शांभवी ने कहा कि दिल्ली और पटना में रहती हूं तो बार-बार केवल सदर अस्पताल की शिकायत मिलती रहती है। अस्पताल में बेसिक मेंटेनेंस भी नही है। सभी लोगों से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही डीएम के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में इसे उठाया जाएगा।











Jul 09 2024, 16:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.3k