सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, घर से पिस्तौल बरामद
गया। बिहार के गया में सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने वाला आरोपी युवक रोहित कुमार उर्फ राजा यादव को चंदौती थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के घर से वायरल वीडियो में दिख रहे पिस्तौल को पुलिस ने बरामद किया है।
इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक युवक का पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है।
सूचना के बाद सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद मालूम हुआ कि यह वायरल वीडियो चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा का रहने वाला रोहित कुमार उर्फ राजा यादव है। इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी युवक के घर पर छापेमारी किया गया, तो पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम रोहित कुमार उर्फ राजा यादव, पिता चनारिक यादव बताया। इस संबंध में चंदौती थाना में कांड संख्या 258/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने वाला आरोपी युवक रोहित कुमार उर्फ राजा यादव को चंदौती थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के घर से वायरल वीडियो में दिख रहे पिस्तौल को पुलिस ने बरामद किया है।





गया. गया शहर के 

गया/आमस। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार को स्थानांतरण होने पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के टॉल प्लाजा के नजदीक अनुपम होटल में विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।


गया। बिहार के गया में गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें फरार चल रहे 21 वारटियों को गिरफ्तार किया गया है।

Jul 08 2024, 22:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.4k