/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz अमैयापुर पशु चिकित्सालय हुआ बीमार , क्षेत्र में फैला थना रोग Farrukhabad1
अमैयापुर पशु चिकित्सालय हुआ बीमार , क्षेत्र में फैला थना रोग






अमृतपुर फर्रुखाबाद। गंगा एवं रामगंगा के बीच में बसा हुआ भूभाग गंगा पार का क्षेत्र कहलाता है। इस क्षेत्र में 500 से अधिक गांव है और ज्यादातर लोग कृषि एवं पशुपालन पर आधारित होकर जीवन यापन करते हैं। अगर कृषि में नुकसान हो और पशु भी बीमार होने लगे तो इस क्षेत्र के निवासियों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी को थाम कर चलना कठिन हो जाता है। इसीलिए इस क्षेत्र में पशु चिकित्सालय बनवाए गए जिससे पशुओं का समुचित इलाज हो सके और पशुपालकों को नुकसान से बचाया जा सके। 




अमृतपुर थाना क्षेत्र में ग्राम अमैयापुर के अंतर्गत आने वाला पशु चिकित्सालय इस समय खुद बीमार हो चुका है। जहां बरसों से तैनात डॉक्टर दोहरे कभी आए तो कभी नहीं आए और कभी आकर भी वापस चले गए मरीज नहीं देखे। यह लोगों की शिकायत बनी रही। इस चिकित्सालय से लाभ उठाने वाले पशुपालक जिसमें पुष्पेंद्र शिवदत्त रामनिवास नेम सिंह मदनपाल रमेश जागेश्वर अनुज पातीराम आदि लोगों ने बताया कि जब वह अपने बीमार पशुओं को लेकर अस्पताल तक जाते हैं तो अस्पताल में ताला लटका हुआ मिलता है। बीमार पशुओं का समुचित इलाज नहीं हो पाता और उन्हें घुमंतू पशु चिकित्सकों को दिखाना पड़ता है। जिससे बीमार पशु समय से पहले ही मौत के मुंह में समा जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें हजारों से लेकर लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है।




अस्पताल न खुलने और डॉक्टर की गैर मौजूदगी में पशुओं का टीकाकरण नहीं हो पाता। पशुपालकों ने बताया कि इस समय क्षेत्र में थना रोग फैला हुआ है। जिससे पशु बीमार हो रहे हैं और दूध देने की मात्रा भी काम हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार से मोटी सैलरी पाने वाले पशु चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियो से भटक चुके हैं। अस्पतालों तक नहीं पहुंचते और ना ही अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। इसी चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर दोहरे से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह विधायक कालूराम दोहरे के दामाद है और इस बात का ध्यान मीडिया को रखना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले उनका तबादला हो चुका है। 




अब वह अपनी सेवाएं जिला कन्नौज के अंतर्गत देंगे। लेकिन इससे पहले पशुपालकों की शिकायत बनी रही की डॉक्टर दोहरे कभी भी चिकित्सालय में समय से ना आए और ना ही बैठे जिससे उन्हें चिकित्सालय की तरफ से कोई लाभ नहीं हो पाया। उनके बीमार पशु बीमार ही बने रहे या फिर अन्य चिकित्सकों को दिखाना पड़ा। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इस क्षेत्र में कदम उठाए और पशुपालकों की समस्याओं पर ध्यान दें।




जिन अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती है उन्हें वहां तक भेजा जाए और जो डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से भटक रहे हैं उन पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अगर ऐसा होता है तो पशुपालकों में एक जिज्ञासा उत्पन्न होगी और बीमार होकर मर रहे उनके पशुओं का आंकड़ा कम होगा। पशु स्वस्थ होंगे तो पशुपालको को असमय नुकसान से बचाया जा सकेगा।

गांव के बाहर मृत अवस्था में मिली विक्षिप्त महिला

अमृतपुर फर्रुखाबाद । ग्राम रम्पुरा के पास ग्राम समाज की जमीन पर एक 50 वर्षीय विक्षिप्त महिला मृत अवस्था में पाई गई। जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी महेश चंद्र इसी गांव की निवासी थी। काफी समय से वह मानसिक रूप से परेशान थी। घर परिवार वाले उसकी देखरेख किया करते थे। आज सुबह 8 बजे वह घर से चली गई। उसका कहीं पता नहीं लगा। शाम 5 बजे लोगों ने उसे गांव के बाहर खेत में पड़ा देखा। जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर उसके देवर मदनपाल ने पहुंचकर जब देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रमाशंकर पांचाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल करने में जुट गए।मृत महिला की जानकारी होने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गये।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 115 मरीजों को दी गई निशुल्क दवाइयां

अमृतपुर फर्रुखाबाद । निशुल्क दवाइयो के वितरण को लेकर प्रदेश सरकार जनता के लिए जन आरोग्य मेले का आयोजन करती रहती है। प्रति रविवार को स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस मेले का आयोजन होता है। जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा एक रुपए के पर्चे पर निशुल्क दवाइयां वितरित की जाती हैं।

अमृतपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर गौरव वर्मा ने अपने मातहत कर्मचारियों के साथ 115 मरीजो को देखा और उन्हें मर्ज के अनुसार निशुल्क दवाइयां दी। जांच के दौरान पाया गया कि पांच मरीजों को मलेरिया एवं 12 मरीजों को डायबिटीज 5 मरीजों को टाइफाइड और दो मरीज टीवी से ग्रसित पाए गए।

इन मरीजों की रिपोर्ट तैयार करने के बाद स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा दवाइयां दी गई व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। डॉ गौरव वर्मा ने बताया कि अधिकतर मरीज ग्रामीण क्षेत्र एवं गरीब परिवार से होते हैं जो की प्राइवेट चिकित्सक के पास ना तो इलाज करा पाते हैं और ना ही महंगी दवाइयां खरीदने में सक्षम होते हैं। ऐसे मरीजों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली दवाइयो के माध्यम से ठीक करने का प्रयास किया जाता है।

स्वास्थ्य मेले में पहुंचने वाले मरीज शांति देवी सुनीता कमला रानी उमा राघव राजवीर प्रेमानंद हरिओम रजत राजेश भूरे ओमप्रकाश दीनदयाल रामचंद्र आदि लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के द्वारा जांच के उपरांत दवाइयां दी गई है एवं बदलते मौसम से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए सावधानी बरतने को कहा गया है।

*मंडलायुक्त ने सुनी फरियादियों की शिकायत, पांच का मौके पर किया निस्तारण, तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण*

फर्रूखाबाद- शनिवार को तहसील सदर सभागार में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान 140 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 64, विकास विभाग की 09,पुलिस विभाग की 26,विधुत विभाग की 06, चकबंदी विभाग की 03 व अन्य विभागों की 27 कुल 140 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। 

मंडलायुक्त द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा तहसील परिसर में पौधरोपण किया गया व उपस्थित किसानों एवं अन्य लोगो को पौधों का वितरण भी किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, मिड डे मील में उपयोग होने वाली चीजों को एयरटाइट डिब्बो में रखने का निर्देश*




फर्रूखाबाद- प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन का मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 93 नामांकन के सापेक्ष 51 बच्चों की उपस्थिति पाई गई। मंडलायुक्त द्वारा विद्यालय में उपस्थित बच्चो को चॉकलेट का वितरण किया गया। 




इस दौरान मंडलायुक्त ने मिड डे मील में उपयोग किये जा रहे दाल, चावल, आटे व मसालों की गुणवत्ता चेक की व सभी मसालों को एयरटाइट डिब्बो में रखने के निर्देश दिये। इसके बाद मंडलायुक्त द्वारा गाड़ीखाना मोहल्ला फतेहगढ़ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त द्वारा नालियों की सफाई सही तरीके से करने व सिल्ट को नालियों के किनारे न रखने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये गए। 




इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र उपस्थित व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने निर्माणधीन कार्यों का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद l मंडलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा निर्माणाधीन इंटररसेप्शन,डायवर्सन एवं एस0टी0पी0 ,व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल व एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रवंधन केंद्र कुटरा का निरीक्षण किया गया l

मंडलायुक्त ने उ0प्र0जल निगम(ग्रामीण) इकाई कानपुर को एस0टी0पी0 सयंत्र को जल्द से जल्द कार्य पूरा कर शुरू करने के निर्देश दिये, पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल का कार्य जल्द पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को दिए हैं l

इसके बाद मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया, मंडलायुक्त द्वारा आयुध अनुभाग,राजस्व अनुभाग, अभिलेखागार व अन्य पटलों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियो की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, मंडलायुक्त द्वारा सभी राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन वादों की जानकारी प्राप्त की गई l

इस दौरान पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिष्ठानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी मे मुख्य अग्निशमन अधिकारी , वी पी त्रिपाठी,जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, डॉo एम0 मकबूल,खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शैलेन्द्र रावत, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, सुश्री वर्षा गुप्ता आदि प्रमुख रहे l टीम के द्वारा जनपद में स्थापित विभिन्न प्रतिष्ठानों/ होटल्स में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया।

होटल रामा पैलेस फतेहगढ़

होटल रॉयल जे जे आर सिविल लाइंस फतेहगढ़ फर्रुखाबाद,सूर्या पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद,होटल ताज पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद ,होटल अक्षय रेलवे रोड फर्रुखाबाद,अशोका होटल एंड रेस्टोरेंट रेलवे रोड फर्रुखाबाद,होटल अयोध्या पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद,होटल मोहन पैलेस रेलवे रोड फर्रुखाबाद ,महाराजा होटल एंड रेस्टोरेंट रेलवे रोड फर्रुखाबाद की सेटिंग हुईं l

बी. सी. सखी बहनो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

फर्रुखाबाद l पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बी सी सखी जन कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।

बी सी सखी ने कहा कि वह पांच मांग हैं जिसमें हम बी सी सखी बहनों को जल्द से जल्द मानदेय दिया जाए। सभी ई सखी बहनों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से जोड़ा जाए। ताकि वह अपनी आजीविका चला सके। हम बी सी सखी बहनों का 75000 सपोर्ट फंड माफ किया जाए।बी सी बहने जो आर डी सर्विस चल रही है ।

सूत्रों से मिली जानकारी की आर डी सर्विस 31 जुलाई कोबंद की जा रही है कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए सभी बी सी सखी बहनों को एक डिवाइस लेनी होगी जिसमें कीमत 3500 रूपये होगी और वह केवल एक वर्ष के लिए रिचार्ज के साथ होगी जिसमें बी सी सखी बहने ₹3500 दे चुकी है उनका कहना है यह रिचार्ज 1 वर्ष की जगह जीवन काल के रिचार्ज के साथ दिलाई जाए।

बी सी सखी बहनों का 15 लख रुपए का सरकार द्वारा बीमा भी दिलाया जाए। इस दौरान अंजुली शाक्य, पूनम राठौर, सबूना बानो, ज्योती, रीता, विनीता यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

रमन्ना गुलजार बाग में वन महोत्सव के दौरान डीएम ने किया वृक्षारोपण बच्चों को पेड़ लगाने के लिए किया प्रेरित

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा रमन्ना गुलजारबाग में आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत 01 से 07 जुलाई तक चलने बाले जन जागरूकता अभियान में वृक्षारोपण किया गया व आये हुये स्कूली बच्चों व उपस्थित जन समूह को वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बच्चो व आये हुये जनसमूह को संबोधित करते हुऐ कहा गया कि अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करे, जो भी पौधे लगाये वह सुव्यवस्थित तरीके से लगाये,जिसके पास जितनी जगह है उतने पौधे लगाये, बड़ी हाइट के पौधे लगाये, लगाये गये पौधों की जिम्मेदारी खुद उठाये, ध्यान रखे कि लगाये गये पौधे मरे नही पौधों की नियमित रूप से देखभाल हो,पौधे लगाकर पर्यावरण बचाये, किस क्षेत्र में कौन पौधा लगाना उपयुक्त है इसकी जानकारी आम लोगो को वन विभाग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन विभाग सभी को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा,पेड़ लगाना एक सामाजिक जिम्मेदारी है इसका सभी लोग निर्वहन करे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया व आये हुये स्कूली बच्चों व उपस्थित जनसमूह को पौधों का वितरण किया गया, उक्त कार्यक्रम में डी0एफ0ओ0, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, संवंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

पोल में करंट आने से सांड की हुई मौत

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के घसिया चिलौली मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के लिए लगाए गए बिजली के पोल में काफी समय से आ रहा है करंट‌।

कुछ समय पूर्व भी एक सांड की करंट लगने से मौत हो गयी थी, फिर भी बिजली विभाग व नगर पालिका प्रशासन नही चेता है

और उसके बाद आज फिर एक सांड की बिजली पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत ही गयी l

बिजली पोल में आ रहे करंट को लेकर अगर बिजली विभाग व नगर पालिका प्रशासन नहीं चेता, तो कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है l