झोलाछाप डॉक्टर के यहां चिकित्सा प्रभारी ने मारा छापा
अमृतपुर फर्रुखाबाद।विकासखंड राजेपुर में झोलाछाप डॉक्टरों की लगी लंबी कतार जैसे ही अधिकारी झोलाछाप डॉक्टरों की जांच करने पहुंचते हैं। झोलाछाप डॉक्टरों को जानकारी अधिकारी आने से पहले मिल जाती है। झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान और मेडिकल स्टोर बंद कर देते हैं। इससे साफ नजर आ रहा है।अधिकारी के अगल बगल के लोग झोलाछाप डाक्टरों और मेडिकल वालों को जानकारी प्राप्त कर देते हैं।
कितनी दूरी पर अधिकारी छापा मार रहे हैं। इसकी भी उन लोगों को जानकारी होती है।
क्षेत्र में इस समय झोलाछाप डॉक्टरों की मार्केट दिखाई दे रही है जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान खोलकर अपने धंधे पर बैठ जाते हैं। जिसके कारण मरीज गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं या फिर अंतिम यात्रा पर चल देते हैं प्रशासन के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने हेतु छापेमारी की जाती है। लेकिन फिर भी झोलाछाप डॉक्टर कार्रवाइयों से बच निकलते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनेंद्र कुमार के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरिफ सिद्दीकी ने शिकायत पर रतनपुर स्थिति झोलाछाप डॉक्टर बबलू के यहां छापा मारा लेकिन झोलाछाप डॉक्टर दुकान बंद कर भागने में सफल रहा नोटिस चश्मा करते हुए प्रभारी शिक्षा अधिकारी ने 3 दिवस के अन्दर जवाब देने की बात कही है तथा कस्बा राजपुर, स्थित एक्स-रे सेंटर पर भी छापा मारा गूजरपुर पमारान भी एक डॉक्टर उत्तम से पूछताछ कर तीन मे मेडिकल डिग्री दिखाने की बात कही है।
इस कार्यवाही ने झोलाछाप डॉक्टरों की धड़कनें बढ़ा दी स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
Jul 05 2024, 17:20