संविदा पर कार्यरत चालक एवं अन्य पदों के कर्मियों के लिए खुशखबरी, अब इतने रुपये मिलेगा मानदेय
डेस्क : राज्य में संविदा पर कार्यरत चालक, परिचारी एवं अन्य पदों के कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने संविदा पर कार्यरत चालक, परिचारी एवं अन्य पदों के कर्मियों के लिए खजाना खोल दिया है।
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत चालक व परिचारियों के लिये मानदेय व पारिश्रमिक को पुनर्निधारित किया गया है। अब चालक को प्रति माह 25 हजार, मैट्रिक पास परिचारी को 22 हजार और नॉन मैट्रिक परिचारी को 20 हजार रुपये मिलेंगे। 25 जून को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गयी अनुशंसा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने यह निर्णय लिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को आदेश जारी कर दिया है। विभिन्न विभागों और कार्यालयों में रिक्त पद के विरुद्ध संविदा के आधार पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
प्रत्येक विभाग में संविदा पर नियोजित कार्यालय परिचारी व चालक के मानदेय में एकरूपता लाने के लिए यह घोषणा हुई है। यह मानदेय नवंबर 2023 से ही प्रभावी होगी।
Jul 05 2024, 12:02