मौसम का हाल : राजधानी पटना समेत प्रदेश के इन जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
डेस्क : देर से ही सही आखिरकार बिहार में मानसून मेहरबान हो गया है। भीषण गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को बीते कुछ दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है। पटना सहित प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस जुलाई माह मानसून के खूब बरसने के आसार है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित प्रदेश में आज शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पटना सहित 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बीते गुरुवार को पटना सहित सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। 31 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 36.4 डिग्री के साथ जीरादेई रहा।
वही आज शुक्रवार को सीवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया में अति भारी बारिश का ऑरेंज जबकि पटना शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Jul 05 2024, 10:03