रेलवे के हाइट गेज के पास क्यों जुट गई सैकड़ों की भीड़, नजारा देख आप भी रह जाएंगे दंग
गोरखपुर: नगर पंचायत पीपीगंज के रेलवे गेट नंबर 14 सी के हाइट गेज पर एक मानसिक रूप से बीमार युवक चढ़ गया. वहां देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. गेट पर स्थित रेलकर्मी ने इसकी सूचना स्टेशन और थाने पर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीपीगंज कस्बा प्रभारी नितिन श्रीवास्तव, उमेश कुमार सिंह, अमित राज व आरपीएफ कांस्टेबल पंकज कुमार ने मानसिक रूप से बीमार युवक को नीचे उतारने के लिए बहुत समझाया, लेकिन वो नीचे नही उतरा. उसे उतारने के लिए नगर पंचायत पीपीगंज से दो क्रेन मंगाना पड़ा. विक्षिप्त युवक अपने हाथ में शीशे का टूटा हुआ बोतल लिया था. उसने उतारने वाले लोगों पर बोतल से मारने की कोशिश की, जिसमें कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह और एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोटे भी आई. आरपीएफ नकहा जंगल, पीपीगंज पुलिस और नगर पंचायतकर्मियों के साथ ग्रामीणों की घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस और नगर पंचायत कर्मियों ने सीडी व क्रेन की मदद से हाइट गेज पर चढ़ कर उसे दबोच लिया. मानसिक बीमार व्यक्ति को पीपीगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई.
Jul 04 2024, 19:02