संजय गांधी हृदयालय का अमेठी सांसद ने किया उद्घाटन
अमेठी।गुरुवार को सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुंशीगंज संजयगांधी अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब का फीता काटकर का लोकार्पण किया ।
इस अवसर बोलते हुए अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा की यह अस्पताल सबके लिए है किसी एक व्यक्ति के लिए यहां यह सुविधा नहीं है अस्पताल के अंदर अच्छी सुविधा हो अच्छा इलाज मिले हम सबकी यह जिम्मेदारी है मैं इस अस्पताल का प्रत्यक्षदर्शी हूं पहले यहां सुविधाओं का अभाव था लेकिन आज यहां कई बडी सुविधाए मौजूद हैं भविष्य में मेडिकल कॉलेज की भी सुविधा यहां पर लोगों को मिलेगी हम सब इसके लिए प्रयासरत है ।
सांसद ने कहा की आज हमारे पास अधिकार है मैं यहां का सांसद हूं मैं अपने फंड से भी यहां काम करूंगा यह हास्पिटल सबकी सेवा करेगा मेरा इतना ही कहना है ।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र तिवारी और कार्डियोलाजिस्ट डॉ दीपक के द्वारा हृदय के मरीजों का ऑपरेशन एवं धमनी ब्लॉकेज जैसी अन्य बीमारियों का उपचार किया जाऐगा आपको बता दें की अस्पताल में 24 घंटे यह सुविधा रहेगी। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू ने आभार भाषण करते हुए कहा कि अस्पताल निरन्तर लोगों को सुविधाएं दे रहा है।
जनता के लिए सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम का संचालन सीईओ संजयगांधी अस्पताल अवधेश शर्मा ने किया।
इस मौके पर सीईओ शर्मिला राय चौधरी संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के वित्त अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन कांग्रेस नेता आशीष शुक्ला डा नरेंद्र मिश्र अशोक सिंह हिटलर रोहित सिंह आदि लोग मौजूद रहे। यहां से निकलकर वे इंदिरा गांधी नर्सिंग कालेज पहुंचे। जहां पर छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। यहां पर सांसद ने बोलते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को मेहनत लगन से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा इसके निरन्तर वृद्धि में मेरा सहयोग बना रहेगा। प्राचार्य डाक्टर रमेश सनमुगन व उप प्राचार्य गोमती मुन्नू स्वामी आदि मौजूद रहे
Jul 04 2024, 17:45