ग्राम प्रधान के कारनामों की खुली पोल, गलियों में भरा गंदा पानी
अमृतपुर फर्रुखाबाद । विकास खंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुसैनपुर हड़ाई के गांव नयागांव में बारिश होते ही प्रधान के कारनामों की पोल खुल गई। नालियों की सफाई न होने के कारण कीचड़ व गन्दा पानी सड़क पर आ गया। इसके चलते ग्रामवासी कीचड़ से भरे गन्दे पानी में होकर निकलने को मजबूर है।कुछ ग्रामीणों ने नाम न लिखे जाने की शर्त पर बताया है कि तालाब पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा है जिसके कारण तालाब भी पूरा भरा हुआ है और गांव का पानी नालियों में बह रहा है।
ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान को नालियों की सफाई को लेकर अवगत कराया। लेकिन ग्राम प्रधान ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।इसका खामियाजा आज ग्रामीण भुगत रहे हैं। सफाई कर्मचारी केवल सरकार का पैसा हड़पने में लगे हुए हैं। उनके द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। जिससे कई बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीण बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।धीरेन्द्र राजाराम राजबहादुर के मकान के सामने गंदा पानी भरा हुआ है। उनके बच्चे और औरतें घर से बाहर निकालने के लिए तरस रहे हैं। मौसम बदलने के साथ ही मक्खी और मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है।
अगर ऐसी ही गंदगी सड़कों और नालियों पर बहती रही तो फिर संचारी रोग से कैसे बचाव हो पाएगा। ग्राम प्रधान सचिव और सफाई कर्मियों को चाहिए कि वह ग्राम पंचायत की तरफ ध्यान दें। सफाई कर्मी बरसात के इस मौसम में नालियों की साफ सफाई भी करते रहें। सफाई कर्मचारी की लापरवाही के कारण नालियां चौक हो जाती हैं। जिससे गंदगी फैलती है और फिर टाइफाइड मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां जन्म लेती है।
इस संबंध में जब बीडीओ राजेपुर अतुल राठौर से संपर्क करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं हो सका। ग्राम पंचायत सचिव मोहित यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं सफाई कर्मचारी से बात करके अभी साफ सफाई करवा रहे है।
Jul 04 2024, 17:38