वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार के गोरखपुर आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत एवं कर्मचारी समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर। पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार बनाए जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं ऑल इण्डिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से हार्दिक बधाई अर्पित किए गए। कर्मचारी समस्याओं पर माननीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार श्री पंकज चौधरी के गोरखपुर आगमन पर ऑल इण्डिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर विनोद राय, कारखाना मंडल के संयुक्त मंत्री दीपक चौधरी एवं लेखा विभाग के महामंत्री एस बी पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का असुरन चौराहे पर स्वागत किया एवं तमाम कर्मचारी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारी समस्याओं में प्रमुख रूप से 2004 के बाद भर्ती रेल कर्मियों हेतु पुरानी पेंशन की बहाली, रेलवे लेखा विभाग का स्वीकृत आर्बिट्रेशन अवॉर्ड लागू करना, रेलवे चिकित्सालयों के ओ टी असिस्टेंट के बढ़े हुए एंट्री ग्रेड पे का 01/01/ 16 से भुगतान, ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों हेतु विभागीय परीक्षाओं में ओपन टू ऑल नियम लागू करना, रेलवे आवास की जर्जर स्थिति को ठीक करने, अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का ज्ञापन मुख्य रूप से था। वित्त राज्य मंत्री ने सभी समस्याओं को सुना एवं उस पर गहन विचार करने का आश्वासन दिया।
महामंत्री विनोद राय के साथ स्वागत समारोह में अकाउंट लेखा विभाग के संगठन के महामंत्री एस बी पाण्डेय एवं सैकड़ों AIRASA सदस्यों सहित पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एस सी अवस्थी, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, देवेश सुदृष्ट सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर चौबे, आर डी सिंह, ए बी पांडे, अजय त्रिपाठी, नंदन चौधरी, गोपाल तिवारी, हेमंत कुमार, एसके गोस्वामी, धीरज यादव, विनय यादव, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jul 04 2024, 16:17