/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सपाईयों ने वृहद पैमाने पर किया पौधारोपण Gorakhpur
पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सपाईयों ने वृहद पैमाने पर किया पौधारोपण

गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर 1 से 7 जुलाई तक "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" तहत् दारुल उलूम दरियाचक मदरसा में और गोरखनाथ में वजीराबाद कॉलोनी में PDA पौधा लगाया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जी ने कहा कि ये माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दूरदर्शिता का नतीजा है कि इस पर्यावरण संतुलित रहेगा इस "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।

इस "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" में अशोक चौधरी, विशाल सिंह, जे डी यादव, गुलाम अली खां गोल्डी, तौफीक अहमद, इमरान दानिश, प्रवीण यादव, जुनेद अहमद, संतोष गौड,कमर कुरैशी राजू,परवेज, हाफिफ नसीरूल हक साहब, इमरान खां, मो.शाहिद, बी डी अंसारी, पप्पू मौर्य, भावनाथ यादव, एजाज़ अहमद, रौनक श्रीवास्तव,रामवृक्ष मौर्य, मंजेश यादव, अनिकेत भारती, मिर्ज़ा फराज बेग, रियाज अहमद, आफताब निजामी,शमशेर, पवन साहनी, एजाज अहमद, मुहम्मद आसिम अंसारी, इश्तेयाक अहमद, इम्तियाज अहमद,अदिल अहमद, शमीम अहमद, रेयाज अहमद, जीशान, राशिद लारी, एतकाद अहमद वारसी, शोहराब खां, अफरोज अहमद रिंकू, मिर्ज़ा फराज बेग, मोहम्मद सिद्दीक, मजहर हुसैन, मोहम्मद इदरीश अंसारी, मो. दानिश, रफीउल्ला सलमानी, रामवृक्ष मौर्य, सईद अहमद, शमशेर अली, संजय यादव, बी डी अंसारी, भावनाथ यादव, कृष्ण कांत मौर्य, राम भवन शर्मा, मिर्जा फैज बेग इत्यादि मौजूद थें।

वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार के गोरखपुर आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत एवं कर्मचारी समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार बनाए जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं ऑल इण्डिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से हार्दिक बधाई अर्पित किए गए। कर्मचारी समस्याओं पर माननीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार श्री पंकज चौधरी के गोरखपुर आगमन पर ऑल इण्डिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर विनोद राय, कारखाना मंडल के संयुक्त मंत्री दीपक चौधरी एवं लेखा विभाग के महामंत्री एस बी पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का असुरन चौराहे पर स्वागत किया एवं तमाम कर्मचारी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी समस्याओं में प्रमुख रूप से 2004 के बाद भर्ती रेल कर्मियों हेतु पुरानी पेंशन की बहाली, रेलवे लेखा विभाग का स्वीकृत आर्बिट्रेशन अवॉर्ड लागू करना, रेलवे चिकित्सालयों के ओ टी असिस्टेंट के बढ़े हुए एंट्री ग्रेड पे का 01/01/ 16 से भुगतान, ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों हेतु विभागीय परीक्षाओं में ओपन टू ऑल नियम लागू करना, रेलवे आवास की जर्जर स्थिति को ठीक करने, अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का ज्ञापन मुख्य रूप से था। वित्त राज्य मंत्री ने सभी समस्याओं को सुना एवं उस पर गहन विचार करने का आश्वासन दिया।

महामंत्री विनोद राय के साथ स्वागत समारोह में अकाउंट लेखा विभाग के संगठन के महामंत्री एस बी पाण्डेय एवं सैकड़ों AIRASA सदस्यों सहित पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एस सी अवस्थी, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, देवेश सुदृष्ट सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर चौबे, आर डी सिंह, ए बी पांडे, अजय त्रिपाठी, नंदन चौधरी, गोपाल तिवारी, हेमंत कुमार, एसके गोस्वामी, धीरज यादव, विनय यादव, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सरकारी पोखरी पाटी,हरे पेड़ काट कर खेत बनाया, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के भलुआन गांव में सरकारी पोखरी पाट कर और उसके किनारे मौजूद हरे आम के पेड़ों काट कर उसे खेत बना लिया। उसी गांव के निवासी धीरजलाल श्रीवास्तव की शिकायत पर 18 जून को एसडीएम खजनी शिवम सिंह ने राजस्व निरीक्षक और थानाध्यक्ष खजनी को मामले की जांच और सरकारी पोखरी से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।

किंतु आदेश के 16 दिनों बाद भी जांच टीम मौके पर नहीं पहुंची। शिकायतकर्ता और गांव के निवासियों ने बताया कि बारिश का पानी पोखरी में जाता था। आदेश के बाद सरकारी पोखरी से अतिक्रमण हटाने की उम्मीद थी किंतु कोई जांच के लिए नहीं पहुंचा। इसकी शिकायत आॅनलाइन आइजीआरएस पोर्टल पर भी की गई है। शिकायतकर्ता धीरजलाल श्रीवास्तव ने एसडीएम को दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र में बताया है कि गांव के संपर्क मार्ग के किनारे स्थित गांव की वर्षों पुरानी सरकारी पोखरी आराजी संख्या-228 ग और उसके किनारे मौजूद 4 हरे आम के पेड़ों को काट कर आराजी संख्या-224 शामिल कर लिया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पोखरी की पुन: खुदाई कराने की मांग की थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने 18 जून को ही जांच और कार्रवाई का स्पष्ट आदेश दिया था। किंतु कार्रवाई न होने से बारिश के कारण गांव में जलभराव की समस्या हो गई है। वहीं शासन द्वारा भू-जल संवर्धन के लिए प्राकृतिक जलाशयों को संरक्षित किया जा रहा है,पौधरोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। किन्तु असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम बेखौफ होकर प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट किया जा रहा है। एसडीएम के स्पष्ट आदेश पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, तथा पोखरी पाटने वाले खुलेआम यह कहते घूम रहे हैं कि किस लेखपाल में इतनी हिम्मत है कि हमारी मर्जी के खिलाफ गांव में नापी के लिए आ जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उपजिलाधिकारी के आदेश कूड़ेदान के हवाले होते जा रहे हैं, बीते दिनों सिकरीगंज के लालमनपुरा गांव में भी रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के एसडीएम के स्पष्ट आदेश पर 9 दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने का मामला प्रकाश में आया था।

दुर्घटना को दावत दे रहा सड़क के गड्ढे

गोला गोरखपुरक गगहा क्षेत्र के मझगावां नर्रे मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क में भरा पानी व कीचड़ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। लोगों का कहना है कि ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्र के लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है। मझगावां नर्रे मार्ग पर पुरानी साप्ताहिक बाजार के समीप बने कांपलेक्स परिसर मे दुकान दारों की सुविधा के लिए हैंडपंप लगाया गया है।

लेकिन हैंडपंप के जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने से हैंडपंप से निकल रहा पानी सड़क पर बह रहा है। जलजमाव के चलते वहां की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वहीं सड़क में बने गड्ढे में पानी के छींटे से लोगों के कपड़े भी खराब हो रहें हैं। सड़क के अगल बगल फैली गंदगी भी परेशानी का सबब बन चुका है।क्षेत्र के राकेश सिंह, प्रदीप शाही, कृष्ण शंकर, रवि शर्मा , सुनील शाही का कहना है कि सड़क में बनागड्ढा दिन को दिखता है,लोग अगल बगल से निकल जातें हैं। सर्वाधिक दिक्कत रात को होती है। समय रहते ध्यान नही दिया गया तो कभी कभी दुर्घटना हो सकती है।

डीएम के आदेश पर कक्षा 8 तक सभी स्कूल 6 जुलाई तक बंद, भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका की चेतावनी

खजनी गोरखपुर। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति से अब सटीक जानकारियां उपलब्ध होने लगी हैं। मौसम विभाग कि मौसम से जुड़ी जानकारी के तहत आगामी 6 जुलाई तक परिक्षेत्र में भारी से भी अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना भी जताई गई है।

प्रकृतिक आपदा की स्थिति और मौसम के रूख को देखते हुए एहतियातन जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के द्वारा जिले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में आगामी 6 जुलाई तक आकस्मिक अवकाश घोषित किया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आदेश की प्रति सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त हुई हैं जिसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी भेजा गया है। सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

*सहसीं गांव में भूमि विवाद में चली लाठियां, वीडियो वायरल*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सहसीं बंगला गांव में पुराने भूमि विवाद के मामले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लाठियां चलीं। घटना का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

मामले में एक पक्ष के सुरेंद्र मौर्या ने खजनी थाने में तहरीर देकर बताया है कि खेत में काम करने के दौरान पुराने भूमि विवाद को लेकर उनके पट्टीदार हमलावर हो गए जिसमें उनके पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उक्त मामले में थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है,केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गंदा पानी निकालने आया टैंकर पलटा, प्लेटफार्म धंसने से हुआ हादसा, तीन ट्रेनें हुईं प्रभावित
गोरखपुर: पूर्वी यूपी में  लगातार हो रही बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. आम आदमी से लेकर सरकारी महकमे के लोग भी परेशान हैं. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है।

जहां मंगलवार की रात तेज बारिश की वजह से प्लेटफार्म नंबर एक के सामने ट्रैक पर पानी जमा हो गया. उसे निकालने के लिए आया टैंकर जब पानी निकाल कर वापस जाने लगा, तो प्लेटफार्म धंसने से टैंकर प्लेटफार्म नंबर एक पर ही पलट गया. टैंकर पलटने के साथ उसका कुछ हिस्सा ट्रैक की ओर मुड़ गया, जिसकी वजह से बाघ एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना करना पड़ा. इस दौरान 2 घंटे तक ट्रेन संचलन प्रभावित रहा।


गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार की रात तेज बारिश की वजह से ट्रैक पर थोड़ा पानी जमा हो गया था. दोपहर 3:30 बजे के करीब पानी निकालने के लिए आया टैंकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पानी निकाल कर जाते समय पलट गया. प्लेटफार्म एक तरफ धंसने की वजह से टैंकर पलट गया और उसका कुछ हिस्सा ट्रैक की ओर आ गया. इस वजह से प्लेटफार्म नंबर एक और दो से होकर जाने वाली बाघ एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन और वैशाली एक्सप्रेस को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना करना पड़ा. प्लेटफार्म नंबर एक पर टैंकर पलटने की वजह से करीब 2 घंटे ट्रेन का संचलन प्रभावित रहा. उसके बाद हाइड्रा से प्लेटफार्म पर पलटे टैंकर को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया जा सका।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्लेटफार्म नंबर एक के सामने ट्रैक पर पानी जमा होने की बात को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ट्रैक की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी और छोटी मशीन हैं. रेलवे ट्रैक की गंदगी को साफ करने के लिए किसी ने भूलवश वॉटर टैंकर प्लेटफार्म पर भेज दिया. इसकी जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चार दिनों से रूके पोस्ट आॅफिस के काम, बीएसएनएल नेटवर्क ने रूलाया
खजनी गोरखपुर।कस्बे में स्थित उप डाकघर खजनी में बीते चार दिनों से सभी प्रकार की आनलाइन सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। बीएसएनएल ब्राड बैंड का नेटवर्क न होने से पोस्ट आॅफिस में कोई काम नहीं हो पा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीएसएनएल का खराब नेटवर्क कोई नई बात नहीं है। यही वजह है कि बीएसएनएल की सेवाओं से क्षुब्ध लोग इसे "भाई साहब नहीं लगेगा" कहते हैं। बीते चार दिनों से खजनी पोस्ट आॅफिस में आधार कार्डों में सुधार आॅनलाईन रजिस्ट्री तथा बैंकिंग सेवा के काम पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं।

पोस्ट आॅफिस के कैशियर राम अशीष तिवारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
इस संदर्भ में बीएसएनएल के अवर अभियंता से जानकारी लेने का प्रयास किया गया किन्तु उनका मोबाइल फोन भी नहीं लगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच जुलाई  को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।  हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अनंतपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सिसवा में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय पूर्व में (आश्रम पद्धति विद्यालय) का उद्घाटन/लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा होना है।

इसी क्रम में मंगलवार शाम को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिये गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने सिसवा स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया उन्होंने जिम्मेदारों से हेलीपैड स्थल, जनसभा स्थल, को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर  सीडीओ संजय मीना, भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष युधिस्ठिर सिंह, एसडीएम सहजनवा, ग्राम प्रधान अनन्तपुर जोखू, पंचायतिराज सलाहकार मदनमुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वसिष्ठ नरायण मौजूद रहे।

बताते दें कि वर्ष 2018 से शुरू हुए इस विद्यालय का निर्माण कार्य कोरोना काल मे 2 साल तक लटका रहा, जिसके बाद फिर कार्य शुरू हुआ जो वर्ष 2023 में कम्प्लीट हुआ, अभी दो महीने पहले ही इसमें दाखिले के लिए 372 छात्राओ ने  आवेदन किया था, 12 मई को मुरारी इंटर कालेज सहजनवा में बालिकाओ की परीक्षा कराई गई थी, जिसमे 210 छात्राएं उत्तीर्ण हुई थी, जिनका प्रवेश चल रहा है। छठवीं से आठवीं तक चलेगी क्लास जिसमें हर कक्ष के लिये 70 सीटें निर्धारित हैं।
बेलघाट में पेड़ पर फंदे से लटकी मिली विवाहिता,जांच में जुटी पुलिस
खजनी गोरखपुर।तहसील के बेलघाट थाना क्षेत्र के रापतपुर गांव के सीवान में पेड़ पर फंदे से लटकी विवाहिता का शव मिला। जिसकी शिनाख्त पड़ोस के भभयां गांव के निवासी महेंद्र निषाद की पत्नी रजवता (20 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचायत नामे के बाद जिले पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को बेलघाट थाना क्षेत्र के रापतपुर गांव में महुआ के पेड़ पर फंदे से लटकता शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलघाट पुलिस को दी।मृतका के पिता लाल बिहारी निवासी थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर ने बेलघाट थाने में संदिग्ध हाल में बेटी का शव मिलने पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। मृतका की मां ने बताया कि  सोमवार की देर शाम बेटी से बात हुई थी तो वह खुश थी। किंतु देर रात 2:00 बजे बेटी की ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी घर से फरार हो गई है, उसे तलाश कीजिए।

सबेरे उन्हें पेड़ से लटकती हुई मिलने की सूचना मिली। बताया कि ससुराल में सास ससुर रहते हैं जो कि सोमवार को इलाज के लिए गोरखपुर गए थे। महिला के पति बाहर रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। चार भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर की रजवता की शादी बीते वर्ष 16 मई को भभया गांव के महेंद्र निषाद से हुई थी।थानाध्यक्ष नवनीत नगर ने बताया कि महिला के पिता के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।